facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

सिर्फ ₹8 में मिल रहा ये Telecom Stock, 49% सरकारी हिस्सेदारी के बाद रेटिंग भी अपग्रेड – क्या अब खरीदना चाहिए?

Vodafone Idea को मिला क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड, शेयरों में 10% की छलांग – अब खरीदने का मौका?

Last Updated- April 21, 2025 | 8:57 PM IST
Will Budget 2025 boost India's digital accessibility with lower costs?

सोमवार को Vodafone Idea (Vi) के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 10% चढ़कर ₹8.05 के स्तर पर पहुंच गए और अपर सर्किट में चले गए। बीते एक हफ्ते में Vi के शेयरों ने 12% से ज़्यादा की बढ़त दर्ज की है। इसी दिन कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि CARE Ratings ने उसके लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटीज़ की रेटिंग को अपग्रेड किया है। इससे पहले ICRA ने भी अप्रैल में Vi की रेटिंग सुधार कर BBB- कर दी थी। जून 2024 में CARE ने इसे BB+ रेटिंग दी थी।

सरकार की हिस्सेदारी बढ़ी

रेटिंग में सुधार सरकार के उस फैसले के बाद आया है जिसमें उसने Vodafone Idea की बकाया स्पेक्ट्रम फीस को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी। इससे सरकार की हिस्सेदारी कंपनी में बढ़कर 49% हो गई है।

शेयर खरीदने का सही समय?

इस रैली के बाद अब निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या Vi का शेयर खरीदना चाहिए। ब्रोकरेज फर्म Citi ने हाल में इसे “हाई रिस्क” केटेगरी में रखते हुए Buy रेटिंग दी है और ₹12 का टारगेट प्राइस दिया है।

कर्ज का बोझ अब भी भारी

हालांकि कंपनी की वित्तीय हालत अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। दिसंबर 2024 के अंत तक Vi का कुल कर्ज बढ़कर ₹2.17 लाख करोड़ हो गया है, जबकि एक साल पहले ये ₹2.03 लाख करोड़ था। इसमें ₹2.14 लाख करोड़ सरकार को देना है और ₹2,300 करोड़ बैंक और अन्य संस्थानों से लिया गया है।

डिस्क्लेमर: यह निवेश सलाह नहीं है। निवेश से पहले विशेषज्ञ की राय ज़रूर लें।

First Published - April 21, 2025 | 8:50 PM IST

संबंधित पोस्ट