facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

Vodafone Idea के शेयरों में हो सकता है 70-80% का इजाफा, ब्रोकरेज फर्म UBS से मिला बड़ा अपग्रेड

Vodafone Idea Share Target: यूबीएस के अपग्रेड से वोडा आइडिया (Voda Idea) का शेयर उछल गया और यह शुक्रवार को एनएसई पर 7.5 फीसदी चढ़कर 15.1 रुपये पर बंद हुआ।

Last Updated- May 24, 2024 | 10:01 PM IST
Vodafone-idea share price

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि वोडा आइडिया (Vodafone Idea) को सरकारी बकाए पर राहत की संभावना और दूरसंचार शुल्क में बढ़ोतरी से इसकी शेयर कीमतों में 70-80 फीसदी के इजाफे की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसके लिए 18 रुपये का टारगेट दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मानते हुए कि समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया को पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा, हमारा डिस्काउंटेड कैश फ्लो वैल्यू बढ़कर 24 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जो एजीआर की माफी के बिना 12 रुपये है। 18 रुपये की लक्षित कीमत एजीआर बकाया माफ करने की 50 फीसदी संभावना पर आधारित है।

यूबीएस के अपग्रेड से वोडा आइडिया का शेयर उछल गया और यह शुक्रवार को एनएसई पर 7.5 फीसदी चढ़कर 15.1 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज को लगता है कि वोडा आइडिया का एजीआर बकाया का 50 से 75 फीसदी माफ किया जा सकता है।

दूरसंचार कंपनी को अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 के बीच सरकार को 12,000 करोड़ रुपये चुकाने हैं जिसमें मूलधन और ब्याज शामिल है। वित्त वर्ष 27 से वित्त वर्ष 31 तक उसे पांच साल तक सालाना 43,000 करोड़ रुपये चुकाने की दरकार होगी।

यूबीएस ने कहा कि हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से एजीआर में कमी या सरकार की तरफसे इक्विटी में तब्दीली, रोक आदि की काफी संभावना है, खास तौर से सरकार के इस इरादे के बाद कि निजी क्षेत्र में तीन दूरसंचार कंपनियां चलती हुई होनी चाहिए।

ब्रोकरेज ने एयरटेल और इंडस टावर्स पर तटस्थ रुख दोहराया और लक्षित कीमत बढ़ा दी। अब एयरटेल के लिए लक्षित कीमत 1,430 रुपये जबकि इंडस टावर्स के लिए 355 रुपये तय की गई है।

यूबीएस ने कहा कि मुख्य जोखिम यह है कि अगर एजीआर/स्पेक्ट्रम बकाया पर राहत नहीं मिली तो कंपनी की पूंजीगत खर्च योजना और बाजार हिस्सेदारी शायद ही बढ़ पाएगी।

First Published - May 24, 2024 | 9:50 PM IST

संबंधित पोस्ट