वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस (UBS) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि वोडा आइडिया (Vodafone Idea) को सरकारी बकाए पर राहत की संभावना और दूरसंचार शुल्क में बढ़ोतरी से इसकी शेयर कीमतों में 70-80 फीसदी के इजाफे की उम्मीद है।
ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए इसके लिए 18 रुपये का टारगेट दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह मानते हुए कि समायोजित सकल राजस्व (AGR) बकाया को पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा, हमारा डिस्काउंटेड कैश फ्लो वैल्यू बढ़कर 24 रुपये प्रति शेयर हो सकता है, जो एजीआर की माफी के बिना 12 रुपये है। 18 रुपये की लक्षित कीमत एजीआर बकाया माफ करने की 50 फीसदी संभावना पर आधारित है।
यूबीएस के अपग्रेड से वोडा आइडिया का शेयर उछल गया और यह शुक्रवार को एनएसई पर 7.5 फीसदी चढ़कर 15.1 रुपये पर बंद हुआ। ब्रोकरेज को लगता है कि वोडा आइडिया का एजीआर बकाया का 50 से 75 फीसदी माफ किया जा सकता है।
दूरसंचार कंपनी को अक्टूबर 2025 से मार्च 2026 के बीच सरकार को 12,000 करोड़ रुपये चुकाने हैं जिसमें मूलधन और ब्याज शामिल है। वित्त वर्ष 27 से वित्त वर्ष 31 तक उसे पांच साल तक सालाना 43,000 करोड़ रुपये चुकाने की दरकार होगी।
यूबीएस ने कहा कि हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय की तरफ से एजीआर में कमी या सरकार की तरफसे इक्विटी में तब्दीली, रोक आदि की काफी संभावना है, खास तौर से सरकार के इस इरादे के बाद कि निजी क्षेत्र में तीन दूरसंचार कंपनियां चलती हुई होनी चाहिए।
ब्रोकरेज ने एयरटेल और इंडस टावर्स पर तटस्थ रुख दोहराया और लक्षित कीमत बढ़ा दी। अब एयरटेल के लिए लक्षित कीमत 1,430 रुपये जबकि इंडस टावर्स के लिए 355 रुपये तय की गई है।
यूबीएस ने कहा कि मुख्य जोखिम यह है कि अगर एजीआर/स्पेक्ट्रम बकाया पर राहत नहीं मिली तो कंपनी की पूंजीगत खर्च योजना और बाजार हिस्सेदारी शायद ही बढ़ पाएगी।