अनिल अग्रवाल प्रवर्तित वेदांत लिमिटेड ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने हिंदुस्तान जिंक में उसकी 2.6 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री को मंजूरी दे दी है। यह बिक्री ओएफएस के जरिये की जाएगी। एक्सचेंजों को भेजे बयान में कंपनी ने कहा कि वेदांत के निदेशकों की समिति ने हिंदुस्तान जिंक के 11 करोड़ तक इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी दी है जो 2.6 फीसदी हिस्सेदारी होती है।
बयान में कहा गया है कि यह बिक्री (ओएफएस) स्टॉक एक्सचेंज मैकेनिज्म के जरिये होगी। जून में वेदांत के पास हिंदुस्तान जिंक की 64.92 फीसदी हिस्सेदारी थी। मंगलवार को एक्सचेंजों पर हिंदुस्तान जिंक का शेयर 586.35 रुपये पर बंद हुआ।
मंगलवार के भाव पर 2.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने से वेदांत को करीब 6,449 करोड़ रुपये मिलेंगे। वेदांत के फैसले ने चौंकाया है क्योंकि कंपनी हाल तक केंद्र सरकार से हिंदुस्तान जिंक में उसका हिस्सा ओएफएस के जरिए बेचने के लिए बातचीत कर रही थी।