facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

हिंदुस्तान जिंक में वेदांत ने 1.51 फीसदी हिस्सा घटाया, 6,500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

जिंस निर्माता का शेयर 4.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 496 पर बंद हुआ और इसके साथ इसमें दो दिन की गिरावट 13.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Last Updated- August 19, 2024 | 10:02 PM IST
Vedanta

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत ने सोमवार को कहा कि उसने हिंदुस्तान जिंक में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये अपनी 1.51 प्रतिशत हिस्सेदारी (6.36 करोड़ शेयर) बेची है। हिस्सेदारी बिक्री के बाद जस्ता और चांदी निर्माता में वेदांत की हिस्सेदारी घटकर 63.42 प्रतिशत रह गई है।

जिंस निर्माता का शेयर 4.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 496 पर बंद हुआ और इसके साथ इसमें दो दिन की गिरावट 13.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। हिंदुस्तान जिंक (एचजेडएल) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की रिटेल श्रेणी को सोमवार को 94 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। ये 63 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले लगभग 1.5 गुना हैं। 489 रुपये के मूल्य पर इन बोलियों की कीमत 460 करोड़ रुपये है।

शुक्रवार के दिन शेयर बिक्री को संस्थागत निवेशकों से 3,150 करोड़ रुपये मूल्य के 6.36 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। प्राप्त कुल बोलियां अब 7.31 करोड़ हो गई हैं, जबकि कुल निर्गम आकार 13.37 करोड़ का है।

इस ओएफएस से प्रवर्तक वेदांत ने 3.17 प्रतिशत हिस्सा घटाकर 6,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। हालांकि अब तक वह करीब 3,600 करोड़ रुपये जुटाने में सफल हुई है। प्राप्त रकम का इस्तेमाल कंपनी का कर्ज घटाने में किया जाएगा।

First Published - August 19, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट