facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

हिंदुस्तान जिंक में वेदांत ने 1.51 फीसदी हिस्सा घटाया, 6,500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

जिंस निर्माता का शेयर 4.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 496 पर बंद हुआ और इसके साथ इसमें दो दिन की गिरावट 13.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है।

Last Updated- August 19, 2024 | 10:02 PM IST
Vedanta

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली वेदांत ने सोमवार को कहा कि उसने हिंदुस्तान जिंक में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये अपनी 1.51 प्रतिशत हिस्सेदारी (6.36 करोड़ शेयर) बेची है। हिस्सेदारी बिक्री के बाद जस्ता और चांदी निर्माता में वेदांत की हिस्सेदारी घटकर 63.42 प्रतिशत रह गई है।

जिंस निर्माता का शेयर 4.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 496 पर बंद हुआ और इसके साथ इसमें दो दिन की गिरावट 13.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। हिंदुस्तान जिंक (एचजेडएल) की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की रिटेल श्रेणी को सोमवार को 94 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। ये 63 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले लगभग 1.5 गुना हैं। 489 रुपये के मूल्य पर इन बोलियों की कीमत 460 करोड़ रुपये है।

शुक्रवार के दिन शेयर बिक्री को संस्थागत निवेशकों से 3,150 करोड़ रुपये मूल्य के 6.36 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं। प्राप्त कुल बोलियां अब 7.31 करोड़ हो गई हैं, जबकि कुल निर्गम आकार 13.37 करोड़ का है।

इस ओएफएस से प्रवर्तक वेदांत ने 3.17 प्रतिशत हिस्सा घटाकर 6,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। हालांकि अब तक वह करीब 3,600 करोड़ रुपये जुटाने में सफल हुई है। प्राप्त रकम का इस्तेमाल कंपनी का कर्ज घटाने में किया जाएगा।

First Published - August 19, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट