facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Upcoming IPOs: अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे ये 3 आईपीओ, 4 नए शेयरों की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPOs: विश्लेषकों ने कहा कि आईपीओ बाजार में नए वित्तीय वर्ष (FY25) की कमजोर शुरुआत के बावजूद वे आगामी आईपीओ की संभावनाओं के बारे में आशावादी बने हुए हैं।

Last Updated- April 28, 2024 | 12:38 PM IST

Upcoming IPOs: पिछले हफ्ते जेएनके इंडिया के एकमात्र आईपीओ के बाद, प्राइमरी मार्केट के मेनबोर्ड सेगमेंट में फिर से सुस्ती आ गई है क्योंकि अगले सप्ताहांत में कोई नया आईपीओ नहीं आ रहा है। हालांकि, 3 SME इश्यू और 4 लिस्टिंग अभी भी निवेशकों का ध्यान खींचने वाले हैं।

जेएनके इंडिया का आईपीओ, जिसे 28 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिला। अगले सप्ताह इसके शेयर भी देसी बाजार में लिस्ट होंगे। विश्लेषकों ने कहा कि आईपीओ बाजार में नए वित्तीय वर्ष (FY25) की कमजोर शुरुआत के बावजूद वे आगामी आईपीओ की संभावनाओं के बारे में आशावादी बने हुए हैं।

अगले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए खुले रहेंगे ये आईपीओ

Amkay Products IPO: एमके प्रोडक्ट्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल, 2024 को खुलेगा और 3 मई, 2024 को बंद होगा। एसएमई आईपीओ 12.61 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 22.92 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है।

एमके प्रोडक्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड एमके प्रोडक्ट्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Storage Technologies & Automation IPO: स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 अप्रैल, 2024 को खुलेगा और 3 मई, 2024 को बंद होगा। एसएमई आईपीओ 29.95 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 38.4 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है।

स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 73 से 78 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। वनव्यू कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड स्टोरेज टेक्नोलॉजीज एंड ऑटोमेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Sai Swami Metals & Alloys IPO: साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज का आईपीओ 30 अप्रैल, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 मई, 2024 को बंद होगा। एसएमई आईपीओ 15 करोड़ रुपये के फिक्स प्राइस वाला इश्यू है और पूरी तरह से 25 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है।
साई स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ की कीमत 60 रुपये प्रति शेयर है। स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड साईं स्वामी मेटल्स एंड अलॉयज आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू की रजिस्ट्रार है।

Also read: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का MCap 1.30 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, SBI, और ICICI बैंक रहे सबसे आगे

अगले सप्ताह से दलाल स्ट्रीट पर दौड़ लगाएंगे ये 4 शेयर

JNK India IPO: जेएनके इंडिया के आईपीओ के लिए आवंटन को शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 को अंतिम रूप दिया गया। जेएनके इंडिया आईपीओ BSE, NSE पर लिस्ट होगा, जिसकी अस्थाई लिस्टिंग डेट मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 तय की गई है।

Emmforce Autotech IPO: एम्मफोर्स ऑटोटेक आईपीओ के आवंटन को शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 को अंतिम रूप दिया गया। SME आईपीओ मंगलवार, 30 अप्रैल को BSE SME पर लिस्ट होगा।

Shivam Chemicals IPO: शिवम केमिकल्स आईपीओ के आवंटन को शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 को अंतिम रूप दिया गया। शिवम केमिकल्स आईपीओ BSE SME पर लिस्ट होगा, जिसकी अस्थाई लिस्टिंग डेट मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 तय की गई है।

Varyaa Creations IPO: वर्या क्रिएशन्स आईपीओ के लिए आवंटन को शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 को अंतिम रूप दिया गया। आईपीओ BSE SME पर लिस्ट होगा, जिसकी अस्थाई लिस्टिंग डेट मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 तय की गई है।

First Published - April 28, 2024 | 12:32 PM IST

संबंधित पोस्ट