facebookmetapixel
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरिया

Upcoming IPO: जल्द आएगा 280 करोड़ रुपये का IPO; एग्रोकेमिकल कंपनी ने सेबी के पास दाखिल किया DRHP

जीएसपी क्रॉप साइंस एक एग्रोकेमिकल कंपनी है जो पिछले 39 सालों से कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक और पौधों को बढ़ाने वाले उत्पाद बनाती और विकसित करती है।

Last Updated- December 23, 2024 | 4:08 PM IST
Vikram Solar IPO

अहमदाबाद की एग्रोकेमिकल कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास दाखिल कर दिया है। कंपनी IPO लाने की योजना बना रही है जिसमें लगभग 280 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 60 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए ऑफर किए जाएंगे। इन शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी।

OFS (ऑफर फॉर सेल) का विवरण

विलासबेन व्रजमोहन शाह 26.5 लाख शेयर, भावेश व्रजमोहन शाह 16.7 लाख शेयर, कप्पा ट्रस्ट 16.7 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, पात्र कर्मचारियों के लिए शेयरों का आरक्षण भी रखा गया है जिसमें छूट दी जाएगी। कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) के साथ विचार-विमर्श करके, प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 56 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी कर सकती है। अगर यह प्लेसमेंट पूरा होता है, तो फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से इसे घटा दिया जाएगा।

ताजा इश्यू से जुटाई गई राशि में से 200 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी के कुछ मौजूदा कर्ज को चुकाने या प्रीपेमेंट करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

शेयर आवंटन और लिस्टिंग

आईपीओ बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए लाया जाएगा। इसमें: 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए,15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा। कंपनी के शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट किए जाएंगे।

लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार

इस इश्यू के लिए एक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

कंपनी की प्रोफाइल

जीएसपी क्रॉप साइंस एक एग्रोकेमिकल कंपनी है जो पिछले 39 सालों से कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक और पौधों को बढ़ाने वाले उत्पाद बनाती और विकसित करती है। कंपनी किसानों को फसल सुरक्षा समाधान प्रदान करती है, जिससे उनकी उत्पादकता और कृषि उत्पादन बढ़ सके। 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी ने 507 रजिस्ट्रेशन हासिल किए हैं।

First Published - December 23, 2024 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट