facebookmetapixel
India-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आयाट्रंप की शांति पहल से भारत की दूरी, कूटनीतिक संकेत क्या हैं?जयशंकर की चेतावनी: अस्थिर होती दुनिया को अब मजबूत साझेदारियां ही संभालेंगीIndia-EU FTA: दो अरब लोगों का बाजार, भारत के लिए कितना फायदेमंद?

Upcoming IPO: जल्द आएगा 280 करोड़ रुपये का IPO; एग्रोकेमिकल कंपनी ने सेबी के पास दाखिल किया DRHP

जीएसपी क्रॉप साइंस एक एग्रोकेमिकल कंपनी है जो पिछले 39 सालों से कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक और पौधों को बढ़ाने वाले उत्पाद बनाती और विकसित करती है।

Last Updated- December 23, 2024 | 4:08 PM IST
Vikram Solar IPO

अहमदाबाद की एग्रोकेमिकल कंपनी जीएसपी क्रॉप साइंस ने अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास दाखिल कर दिया है। कंपनी IPO लाने की योजना बना रही है जिसमें लगभग 280 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर और 60 लाख इक्विटी शेयर प्रमोटर शेयरधारकों द्वारा बिक्री के लिए ऑफर किए जाएंगे। इन शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर होगी।

OFS (ऑफर फॉर सेल) का विवरण

विलासबेन व्रजमोहन शाह 26.5 लाख शेयर, भावेश व्रजमोहन शाह 16.7 लाख शेयर, कप्पा ट्रस्ट 16.7 लाख शेयर बेचेंगे। इसके अलावा, पात्र कर्मचारियों के लिए शेयरों का आरक्षण भी रखा गया है जिसमें छूट दी जाएगी। कंपनी, बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) के साथ विचार-विमर्श करके, प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के तहत 56 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी कर सकती है। अगर यह प्लेसमेंट पूरा होता है, तो फ्रेश इश्यू से जुटाई गई राशि में से इसे घटा दिया जाएगा।

ताजा इश्यू से जुटाई गई राशि में से 200 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी के कुछ मौजूदा कर्ज को चुकाने या प्रीपेमेंट करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

शेयर आवंटन और लिस्टिंग

आईपीओ बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए लाया जाएगा। इसमें: 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए,15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा। कंपनी के शेयर एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर लिस्ट किए जाएंगे।

लीड मैनेजर्स और रजिस्ट्रार

इस इश्यू के लिए एक्विरस कैपिटल और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है।

कंपनी की प्रोफाइल

जीएसपी क्रॉप साइंस एक एग्रोकेमिकल कंपनी है जो पिछले 39 सालों से कीटनाशक, खरपतवार नाशक, फफूंद नाशक और पौधों को बढ़ाने वाले उत्पाद बनाती और विकसित करती है। कंपनी किसानों को फसल सुरक्षा समाधान प्रदान करती है, जिससे उनकी उत्पादकता और कृषि उत्पादन बढ़ सके। 30 सितंबर 2024 तक, कंपनी ने 507 रजिस्ट्रेशन हासिल किए हैं।

First Published - December 23, 2024 | 4:08 PM IST

संबंधित पोस्ट