facebookmetapixel
बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखेंSIP इनफ्लो पहली बार 31,000 करोड़ के पार, दिसंबर में भी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेशकों ने जमकर लगाए पैसेIT सेक्टर के नतीजों पर बाजार की नजर; एक्सपर्ट ने बताए 2 शेयर, 30% तक मिल सकता है रिटर्न1 लाख डॉलर दो और देश ले लो? ग्रीनलैंड पर ट्रंप का चौंकाने वाला प्लान

क्रेडिट फंडों का गैर-सूचीबद्घ निवेश बढऩे का अनुमान

Last Updated- December 15, 2022 | 8:02 PM IST

क्रेडिट-रिस्क फंडों में बिकवाली से गैर-सूचीबद्घ ऋण पत्रों के लिए ऐसे फंडों का निवेश स्तर बढ़ सकता है। इस श्रेणी की योजनाओं के परिसंपत्ति आकार में कमी आई है और इससे गैर-सूचीबद्घ ऋण पत्रों के अनुपात में इजाफा हो सकता है।
उद्योग के अनुमानों के अनुसार, इस श्रेणी की कई योजनाओं का गैर-सूचीबद्घ प्रतिभूतियों में निवेश 10-22 प्रतिशत के दायरे में है।
उद्योग की कंपनियों का कहना है कि फंड हाउसों को नियामकीय मानकों को देखते हुए ऐसी योजनाओं में गैर-सूचीबद्घ निवेश घटाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बिकवाली बरकरार है। मई में, क्रेडिट-रिस्क फंड श्रेणी की परिसंपत्तियां 5,258 करोड़ रुपये तक घटकर 29,963.86 करोड़ रुपये (29 मई तक) पर रह गईं। एक फंड प्रबंधक ने कहा, ‘हालांकि कुल बाजार तरलता में सुधार आया है, लेकिन गैर-सूचीबद्घ प्रतिभूतियों के लिए नकदी कम है, क्योंकि एमएफ इस बाजार सेगमेंट में निवेश बढ़ाने से परहेज कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनियां सेबी द्वारा निर्धारित समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए सूचीबद्घता मानकों को पूरा करना चाहती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ क्रेडिट रिस्क योजनाओं को ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि गैर-सूचीबद्घ डेट श्रेणी में उनका निवेश 50-70 प्रतिशत के बीच है।’ उद्योग के जानकारों का कहना है कि सेबी ने हाल में म्युचुअल फंडों से गैर-सूचीबद्घ पत्रों में अपने निवेश का खुलासा करने को कहा है। नियामक ने डेट एमएफ को गैर-सूचीबद्घ पत्रों में अपना निवेश 31 दिसंबर 2020 तक घटाकर 10 प्रतिशत करने की अनुमति दी है।

 

First Published - June 8, 2020 | 12:10 AM IST

संबंधित पोस्ट