facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

क्रेडिट फंडों का गैर-सूचीबद्घ निवेश बढऩे का अनुमान

Last Updated- December 15, 2022 | 8:02 PM IST

क्रेडिट-रिस्क फंडों में बिकवाली से गैर-सूचीबद्घ ऋण पत्रों के लिए ऐसे फंडों का निवेश स्तर बढ़ सकता है। इस श्रेणी की योजनाओं के परिसंपत्ति आकार में कमी आई है और इससे गैर-सूचीबद्घ ऋण पत्रों के अनुपात में इजाफा हो सकता है।
उद्योग के अनुमानों के अनुसार, इस श्रेणी की कई योजनाओं का गैर-सूचीबद्घ प्रतिभूतियों में निवेश 10-22 प्रतिशत के दायरे में है।
उद्योग की कंपनियों का कहना है कि फंड हाउसों को नियामकीय मानकों को देखते हुए ऐसी योजनाओं में गैर-सूचीबद्घ निवेश घटाने के लिए चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि बिकवाली बरकरार है। मई में, क्रेडिट-रिस्क फंड श्रेणी की परिसंपत्तियां 5,258 करोड़ रुपये तक घटकर 29,963.86 करोड़ रुपये (29 मई तक) पर रह गईं। एक फंड प्रबंधक ने कहा, ‘हालांकि कुल बाजार तरलता में सुधार आया है, लेकिन गैर-सूचीबद्घ प्रतिभूतियों के लिए नकदी कम है, क्योंकि एमएफ इस बाजार सेगमेंट में निवेश बढ़ाने से परहेज कर रहे हैं। इसके अलावा कंपनियां सेबी द्वारा निर्धारित समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए सूचीबद्घता मानकों को पूरा करना चाहती हैं।’
उन्होंने कहा, ‘कुछ क्रेडिट रिस्क योजनाओं को ज्यादा चुनौती का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि गैर-सूचीबद्घ डेट श्रेणी में उनका निवेश 50-70 प्रतिशत के बीच है।’ उद्योग के जानकारों का कहना है कि सेबी ने हाल में म्युचुअल फंडों से गैर-सूचीबद्घ पत्रों में अपने निवेश का खुलासा करने को कहा है। नियामक ने डेट एमएफ को गैर-सूचीबद्घ पत्रों में अपना निवेश 31 दिसंबर 2020 तक घटाकर 10 प्रतिशत करने की अनुमति दी है।

 

First Published - June 8, 2020 | 12:10 AM IST

संबंधित पोस्ट