facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

​वित्त वर्ष 23 में बाजार में उतारचढ़ाव के बावजूद खुले 2.5 करोड़ नए डीमैट खाते

Last Updated- April 07, 2023 | 10:06 PM IST
Demat Account

वित्त वर्ष 23 में 20 लाख मासिक के औसत से करीब 2.5 करोड़ डीमैट खाते खुले। बाजार में सुस्त रिटर्न और उतारचढ़ाव जारी रहने के बावजूद ऐसा हुआ।

दो डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (सीडीएसएल) और नैशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी (एनएसडीएल) के पास डीमैट खातों की संख्या में पिछले 12 महीने में 27 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कुल डीमैट खाते 8.97 करोड़ से बढ़कर 11.44 करोड़ हो गए। वित्त वर्ष 23 में बेंचमार्क निफ्टी 0.6 फीसदी टूटा जबकि मिडकैप में 1.2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी हुई और स्मॉलकैप सूचकांक 13.8 फीसदी टूट गए।

वैश्विक केंद्रीय बैंकों की तरफ से ब्याज दरों में हुई लगातार बढ़ोतरी, रूस-यूक्रेन युद्ध‍, उच्च महंगाई और विकसित दुनिया में बैंकिंग संकट ने पिछले वित्त वर्ष में उतारचढ़ाव में इजाफा किया।

यहां तक कि आरंभिक सार्वजनिक निर्गमों (IPO) की संख्या भी वित्त वर्ष 23 में घटी, जिसे निवेशकों के आकर्षण का केंद्र माना जाता है।

वित्त वर्ष 22 में 53 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 1.11 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे जबकि वित्त वर्ष 23 में 37 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 52,115 करोड़ रुपये जुटाए। बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि नए ग्राहकों के लिए उतारचढ़ाव बहुत बड़ा अवरोध नहीं रहा। विशेषज्ञों के मुताबिक, उतारचढ़ाव उन ग्राहकों को प्रभावित करता है, जो बाजार में होते हैं, न कि नए ग्राहकों पर यह असर डालता है। सेंटिमेंट हालांकि नए ग्राहकों पर ज्यादा असर डालता है।

चूड़ीवाला सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक आलोक चूड़ीवाला ने कहा, हमारे यहां युवा आबादी है जो निवेश के गंतव्य की तलाश करता है। और उतारचढ़ाव में गिरावट के कारण शेयर कीमतों में होने वाली कमी उन्हें सस्ती दरों पर शेयर खरीदने का मौका देता है।

इसके अतिरिक्त देश में कई ऐसे इलाके हैं जहां के लोग म्युचुअल फंडों के जरिये आते हैं और वह वर्ग बेहतर जागरूकता के बीच सीधे निवेश का इच्छुक होगा।

5पैसा कैपिटल के सीईओ प्रकाश गगडानी ने कहा, काफी युवा हर साल वर्कफोर्स से जुड़ते हैं। जो नए सिरे से शुरुआत करते हैं उनके लिए यह साफ सुथरा होता है। हम हर महीने 15 से 20 लाख डीमैट खाते खोल रहे हैं।

हालांकि वित्त वर्ष 22 के मुकाबले बढ़त सुस्त है क्योंकि तब डीमैट खातों की संख्या 63 फीसदी बढ़ी थी। डीमैट खातों में काफी बढ़ोतरी से शायद ब्रोकरों के चेहरे नहीं खिल सकते हैं क्योंकि सक्रिय क्लाइंटों व खुदरा भागीदारों की संख्या घट रही है। एनएसई में सक्रिय क्लाइट फरवरी तक आठ महीने रहते हैं। इसके अतिरिक्त पिछले साल जुड़े नए डीमैट खाते मौजूदा निवेशकों के हो सकते हैं, जिन्होंने दूसरा खाता खुलवाने की इच्छा जताया हो।

सैमको सिक्योरिटीज के सीईओ जिमित मोदी ने कहा, आधे डीमैट खाते दूसरे डीमैट हो सकते हैं। कभी-कभी निवेशक बैकअप रखते हैं। साथ ही आयकर के कारण लोग निवेश एक खाते में रखते हैं जबकि ट्रेडिंग दूसरे खाते से करते हैं।

बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि आने वाले समय में नए डीमैट खाते की रफ्तार बाजार की चाल पर निर्भर करेगी। गगडानी ने कहा, जून के बाद अगर ब्याज दरों पर विराम रहा और महंगाई नरम हुई तो हम और निवेशकों को बाजार से जुड़ता हुआ देखेंगे।

मोदी ने कहा कि नए निवेशकों की संख्या तभी बढ़ेगी जब बाजार में व्यापक तेजी देखने को मिले। उन्होंने कहा, खुदरा ट्रेडिंग की गतिविधियों का संबंध मिड व स्मॉलकैप इंडेक्स से होता है। अगर वित्त वर्ष 24 में मिड व स्मॉलकैप शेयर में तेजी रहती है तो हम डीमैट खाते और सक्रिय क्लाइंटों की संख्या में बढ़ोतरी देखेंगे।

First Published - April 7, 2023 | 10:06 PM IST

संबंधित पोस्ट