Categories: बाजार

टॉरंट फार्मा का मुनाफा 27 प्रतिशत बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:11 PM IST

अमेरिकी और ब्राजीलियाई राजस्व में गिरावट के बावजूद टॉरंट फार्मास्युटिकल्स ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर 2020 तिमाही में अपने समेकित कर-बाद लाभ (पीएटी) में 27 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 310 करोड़ रुपये का शुद्घ लाभ दर्ज किया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 244 करोड़ रुपये था।
सितंबर तिमाही के लिए कंपनी का कुल राजस्व हालांकि मामूली 0.7 प्रतिशत तक घटकर 2,023 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में 2,039 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एआईओसीडी डेटा के हवाले से कहा है कि भूभागों के संदर्भ में, टॉरंट फार्मा का भारतीय राजस्व तिमाही के दौरान 7 प्रतिशत तक बढ़कर 963 करोड़ रुपये पर रहा जबकि भारतीय दवा बाजार (आईपीएम) द्वारा एक प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की गई। दूसरी तरफ, सितंबर तिमाही में कंपनी का ब्राजील तथा अमेरिकी राजस्व 14 और 18 प्रतिशत तक घटकर 327 करोड़ रुपये और 129 करोड़ रुपये रहा।
अमेरिकी बाजार में, टॉरंट फार्मा की बिक्री कीमतों में कमी और नई पेशकशों के अभाव की वजह से लगातार प्रभावित हुई है।

First Published : October 27, 2020 | 1:14 AM IST