facebookmetapixel
₹931 का HDFC Bank stock… क्या ₹1,200 तक जाएगा? 4 ब्रोकरेज ने दिए बड़े संकेतRIL: Q3 नतीजों के बाद स्टॉक 3% से ज्यादा टूटा; ब्रोकरेज की सलाह- BUY करें, 3 नए ग्रोथ इंजन देंगे मजबूतीGovt Business Loan Scheme: सिर्फ आधार कार्ड दिखाइए, सरकार देगी 90 हजार तक का लोन; जानें स्कीम के बारे मेंGoogle Gemini ने पेश किया ‘Answer Now’ फीचर, जानें कैसा करना होगा यूज30 साल में पलट गई दुनिया की तस्वीर, गरीब देश बने अमीर, भारत भी रेस में आगेलेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावा

1 महीने में तगड़ा मुनाफा बना सकता है ये PSU Stock, ब्रोकरेज ने बताया टारगेट, स्टॉपलॉस

BHEL के शेयर अभी करीब ₹201.90 पर ट्रेड कर रहे हैं। डेली चार्ट पर शेयर ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है, जो एक मजबूत रिवर्सल (Trend बदलने का) पैटर्न माना जाता है।

Last Updated- March 18, 2025 | 6:57 PM IST
BHEL

सरकारी कंपनी BHEL (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) के शेयर में जोरदार तेजी के संकेत मिल रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस च्वाइस ब्रोकिंग ने BHEL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक, स्टॉक को ₹201.9 पर खरीदा जा सकता है। इसमें ₹229.70 तक का टारगेट दिया गया है और ₹188 पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी गई है।

तकनीकी चार्ट पर तेजी के संकेत

BHEL के शेयर अभी करीब ₹201.90 पर ट्रेड कर रहे हैं। डेली चार्ट पर शेयर ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न बनाया है, जो एक मजबूत रिवर्सल (Trend बदलने का) पैटर्न माना जाता है। यह पैटर्न नीचे के स्तर पर बना है, जिससे संकेत मिल रहा है कि शेयर में अब तेजी शुरू हो सकती है।

अगर स्टॉक ₹202.50 के ऊपर बंद होता है तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। ऊपर की तरफ टारगेट ₹229.70 है, जबकि नीचे की तरफ ₹198 पर मजबूत सपोर्ट है। अगर शेयर इसमें गिरावट दिखाए और ₹198 के पास आए, तो खरीदने का मौका रहेगा।

RSI और मूविंग एवरेज भी दे रहे सपोर्ट

डेली चार्ट पर RSI (Relative Strength Index) 54.8 है, यह दिखाता है कि शेयर ओवरसोल्ड जोन से ऊपर आ रहा है। यह भी तेजी के संकेत देता है। साथ ही, BHEL का शेयर 20 EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर ट्रेड कर रहा है और 100 EMA के करीब है, जो ₹203.20 पर है। अगर स्टॉक इस स्तर के ऊपर टिकता है तो तेजी और पक्की हो सकती है।

ट्रेडर्स के लिए बढ़िया मौका

इस समय BHEL के शेयर में अच्छा रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो नजर आ रहा है। ट्रेडर्स के लिए ₹188 का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करना फायदेमंद हो सकता है। ऊपर में ₹229.70 का टारगेट मिल सकता है।

First Published - March 18, 2025 | 6:52 PM IST

संबंधित पोस्ट