facebookmetapixel
चाबहार बंदरगाह पर अमेरिकी सख्ती को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा: हम अभी प्रभावों का आकलन कर रहेIPO का धमाका: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 9 बड़े आईपीओ, निवेशकों को मिलेगा सुनहरा मौकाSEBI ने अदाणी ग्रुप को RPT केस से दी राहत, लेकिन अभी भी दो गंभीर आरोपों की जांच जारीPension Rule Change: 1 अक्‍टूबर से बदल जाएंगे NPS, UPS और अटल पेंशन योजना के ये नियम, जानें डिटेल्सJSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादनMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीद से 1% चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की दौलत ₹7.15 लाख करोड़ बढ़ीExplainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा₹586 करोड़ का नोटिस! Maharatna PSU को टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा शो-कॉज नोटिस, जानें डिटेल्सRBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेट

10 हिस्सों में Stock Split करने जा रही है ये NBFC कंपनी, 80 रुपये से कम है भाव

यह कंपनी के इतिहास में पहली बार है जब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है।

Last Updated- March 24, 2025 | 4:10 PM IST
Stock split

NBFC कंपनी Akme Fintrade (India) Ltd ने अपने शेयरों के स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 10:1 के अनुपात में शेयरों के विभाजन (Stock Split) को मंजूरी दी है। यानी कंपनी का एक शेयर अब 10 नए शेयरों में बंट जाएगा।

पहली बार स्टॉक स्प्लिट का ऐलान

यह कंपनी के इतिहास में पहली बार है जब स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि कंपनी ने पिछले साल ही शेयर बाजार में लिस्टिंग करवाई थी और लिस्टिंग के एक साल के अंदर ही यह फैसला लिया है।

फेस वैल्यू होगी Re 1

फिलहाल Akme Fintrade के हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। स्टॉक स्प्लिट के बाद यह घटकर Re 1 हो जाएगी। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास एक शेयर है, उन्हें अब 10 नए शेयर मिलेंगे, लेकिन उनकी कुल कीमत में कोई बदलाव नहीं होगा।

रिकॉर्ड डेट 18 अप्रैल तय

कंपनी ने शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है। 18 अप्रैल 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। इस दिन जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा।

शेयर प्राइस फिलहाल 70 रुपये के आस-पास

सोमवार को ट्रेडिंग सत्र के अंत तक BSE पर कंपनी के शेयर 72.40 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। Akme Fintrade का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 308.97 करोड़ रुपये है। कंपनी ने जून 2024 में अपना IPO लॉन्च किया था, जिसमें शेयर की इश्यू प्राइस 120 रुपये रखी गई थी।

First Published - March 24, 2025 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट