Stock to Buy: घरेलू शेयर बाजारों में सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 पिछले कई दिनों से जारी गिरावट के बाद करेक्शन के मोड़ में है। विदेशी निवेशकों (FIIs) की बिकवाली के बीच अमेरिका के टैरिफ वॉर को लेकर बाजार में घबराहट का माहौल बना हुआ है।
बाजार में कमजोर सेंटीमेंट्स के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने होटल स्टॉक शैले होटल्स लिमिटेड (Chalet Hotels) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपनी रेटिंग बरकरार रखते हुए 1150 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।
एंटिक ब्रोकिंग ने ग्रोथ के मजबूत आउटलुक को देखते हुए शैले होटल्स लिमिटेड (Chalet Hotels) पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने होटल स्टॉक पर 1150 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह से शेयर लॉन्ग टर्म में 59% का अपसाइड दिखा सकता है। शैले होटल्स का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1.87% चढ़कर 722.75 रुपये पर बंद हुआ।
स्टॉक की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो यह अपने ऑल टाइम हाई 1050 रुपए से 31% करेक्ट हो चुका है। पिछले एक महीने में शेयर में 5.28% की गिरावट आई है। जबकि पिछले एक साल की तुलना में लगभग 16.26% नीचे चल रहा है। स्टॉक ने पिछले दो साल में 98.80%, तीन साल में 177.39% और पांच साल में 119.25% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,051 रुपये और 52 वीक लो 643.65 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 15,788 करोड़ रुपये है।
एंटिक ब्रोकिंग के अनुसार, शैलेट होटल्स ने हाल ही में तेज करेक्शन देखा है। वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही के दौरान मजबूत प्रदर्शन और मजबूत आउटलुक के बावजूद विदेशी निवेशकों (FII) की बिक्री के कारण बीएसई मिडकैप में एक साल की तुलना में 15% से कम प्रदर्शन किया है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का कहना है कि शार्ट टर्म में बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजनों जैसे संगीत समारोहों, सम्मेलनों और शादियों से मजबूत मांग का आउटलुक देखा जा रहा है। कंपनी कैलेंडर वर्ष 2026 में डबल डिजिट की RevPAR ग्रोथ की गति को बनाए रखने के लिए आश्वस्त है।
ब्रोकरेज के अनुसार, मौजूदा करेक्शन स्टॉक को खरीदने का सही समय प्रदान करता है। हम 1150 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ कंपनी का वैल्यू 22x FY27 EV/EBITDA पर रखना जारी रखते हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)