facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

इस फूड कंपनी ने किया नाम बदलने का ऐलान, शेयरों में आई 6% से ज्यादा की गिरावट, बताई ये वजह…  

सनड्रॉप की कमान संभालने के लिए कंपनी ने नितीश बजाज को समूह प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। नितीश को उपभोक्ता उत्पादों और ब्रांड प्रबंधन में 28 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

Last Updated- November 14, 2024 | 5:41 PM IST
This food company announced change of name, shares fell by more than 6%, gave this reason… इस फूड कंपनी ने किया नाम बदलने का ऐलान, शेयरों में आई 6% से ज्यादा की गिरावट, बताई ये वजह…

एसीटी II पॉपकॉर्न (ACT II popcorn) और सनड्रॉप (Sundrop) जैसे लोकप्रिय ब्रांडों के नाम से भारतीय बाजार में खाने-पीने और खाद्य तेल बेचने वाली कंपनी, एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड (Agro Tech Foods Limited) ने आज यानी गुरुवार को अपना नाम बदलने का ऐलान किया। इस खबर के सामने आने के बाद, इंट्राडे ट्रेड में कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई। इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड ने भारती एंटरप्राइजेज से डेल मोंटे फूड्स (Del Monte Foods) का अधिग्रहण करने की भी घोषणा की।

अब Sundrop के नाम से पहचानी जाएगी Agro Tech Foods

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एग्रो टेक फूड्स शेयरों की अदला-बदली सौदे के माध्यम से डेल मोंटे फूड्स में 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। प्रस्तावित अधिग्रहण के पूरा होने पर, डेल मोंटे फूड्स कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।
बोर्ड ने कंपनी का नाम एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड से बदलकर सनड्रॉप ब्रांड्स लिमिटेड करने को भी मंजूरी दे दी है।

Agro Tech Foods करेगी डेल मोंटे फूड्स का अधिग्रहण

एग्रो टेक फूड्स कंपनी के 1.33 करोड़ शेयर 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 975.50 रुपये प्रति शेयर की दर से जारी करेगी। ये शेयर डीएमपीएल इंडिया, भारती एंटरप्राइजेज और संबंधित ट्रस्टों को प्रेफरेंशियल आधार पर जारी किए जाएंगे।

एग्रो टेक फूड्स लिमिटेड के सीईओ और कार्यकारी निदेशक आशीष कुमार शर्मा ने कहा, “हम डेल मोंटे फूड्स को संड्रॉप ब्रांड्स परिवार में शामिल करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह साझेदारी आधुनिक उपभोक्ताओं को बेहतर खाद्य अनुभव प्रदान करने के हमारे उन्नत दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।”

इस लेन-देन के तहत, एग्रो टेक फूड्स को डेल मोंटे की तमिलनाडु के होसुर और पंजाब के लुधियाना स्थित मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च एंव डेवलपमेंट (R&D) केंद्र तक पहुंच भी मिलेगी। प्रोडक्ट इनोवेशन और गुणवत्ता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध यह अत्याधुनिक प्लांट कंपनी के विस्तार में अहम भूमिका निभा सकता है।

Also read: 1 साल में मिल सकता है 61% तक रिटर्न, नतीजों के बाद इन 5 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह

Agro Tech Foods का शेयर 6 प्रतिशत से ज्यादा टूटा

आज के इंट्रा-डे ट्रेड में BSE पर, एग्रो टेक फूड्स के शेयर 6.30 प्रतिशत टूटकर  969.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गए। NSE पर भी शेयर 6.75 प्रतिशत गिरकर 966.10 रुपये के भाव पर आ गए। पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को लगभग 35 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, इस साल अभी तक शेयर करीब 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।

नितीश बजाज संभालेंगे Sundrop की कमान

सनड्रॉप की कमान संभालने के लिए कंपनी ने नितीश बजाज को समूह प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है। नितीश को उपभोक्ता उत्पादों और ब्रांड प्रबंधन में 28 से अधिक वर्षों का अनुभव है। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने पीरामल के उपभोक्ता उत्पाद विभाग के सीईओ, सीएट टायर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) और रेकिट बेंकिज़र, रैनबैक्सी ग्लोबल कंज्यूमर हेल्थकेयर और हेंज इंडिया में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

First Published - November 14, 2024 | 5:41 PM IST

संबंधित पोस्ट