facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा: शहरी चुनौती कोष के लिए परियोजना का चयनवैज्ञानिक प्रतिभाओं को हासिल करने का मौकाEditorial: अमेरिका और चीन टैरिफ, अनिश्चितता का हो अंतवित्त वर्ष 2031-32 तक 85 अरब डॉलर का होगा ग्रीन बिल्डिंग बाजारश्रीराम प्रॉपर्टीज का आवासीय परियोजना के लिए करारभारत में रेडिसन होटल ग्रुप के हुए 200 होटल, 2030 तक 500 का लक्ष्यडीजीसीए ने अकासा एयर को नोटिस भेजा, ऑडिट में दिखी खामियां10 वर्षों में भारत से 20 अरब डॉलर के कुल निर्यात लक्ष्य को पार: एमेजॉनस्मार्टफोन निर्यात सितंबर में 1.8 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर, 100 प्रतिशत की वृद्धिBata Q2 results 2025: दूसरी तिमाही में 73% घटा मुनाफा, खर्च बढ़ने और बिक्री में गिरावट से पड़ा असर

कंगाल हो गई थी अनिल अंबानी की यह कंपनी, 99% तक लुढ़कने के बाद अब रॉकेट बने शेयर

पिछले 4 वर्षों में रिलायंस पावर के शेयरों में लगभग 2000 फीसदी की तेजी आई है।

Last Updated- January 01, 2024 | 4:06 PM IST
SBI Rcom Fraud Anil Ambani

Reliance Power Stocks: नए साल के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज इंट्राडे ट्रेड में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24.25 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए।

अपने हाई लेवल से लगभग 99 फीसदी तक लुढ़कने के बाद रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट बन गए है। कंपनी के शेयर 1.13 रुपये से बढ़कर 24 रुपये पर पहुंच गए है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत से ही रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स रिलायंस पावर के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। शॉर्ट टर्म में कंपनी के शेयर 30 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

टैरिफ वृद्धि का मिल रहा लाभ

हाल के महीनों में टाटा, अदाणी जैसे दिग्गजों द्वारा समर्थित अधिकांश बिजली शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इन शेयरों में तेजी का एक बड़ा कारण पावर सेक्टर के लिए टैरिफ वृद्धि है। टैरिफ में वृद्धि से बिजली कंपनियों के मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। इस कारण दलाल स्ट्रीट पर निवेशक इन दिनों पावर शेयरों पर बुलिश है। इस पॉजिटिव सेंटीमेंट का फायदा रिलायंस पावर के शेयरों को भी मिल रहा है।

Also read: Vodafone Idea Share: रॉकेट बना Vodafone Idea का शेयर, 2024 के पहले ही दिन भर दी निवेशकों की झोली, दो दिन में 40% चढ़ा

99% तक लुढ़कने के बाद 2000% चढ़े रिलायंस पावर के शेयर

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लगभग कंगाल हो गई थी। मुश्किल दौर से गुजरने के बाद कंपनी एक बार फिर से पटरी पर वापस लौटती हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि कंपनी के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे, जो कि 27 मार्च 2023 को 1.13 रुपये प्रति शेयर के दाम पर पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद से ही रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 4 वर्षों में रिलायंस पावर के शेयरों में लगभग 2000 फीसदी की तेजी आई है।

First Published - January 1, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट