facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

कंगाल हो गई थी अनिल अंबानी की यह कंपनी, 99% तक लुढ़कने के बाद अब रॉकेट बने शेयर

पिछले 4 वर्षों में रिलायंस पावर के शेयरों में लगभग 2000 फीसदी की तेजी आई है।

Last Updated- January 01, 2024 | 4:06 PM IST
SBI Rcom Fraud Anil Ambani

Reliance Power Stocks: नए साल के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है। कंपनी के शेयर आज इंट्राडे ट्रेड में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24.25 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गए।

अपने हाई लेवल से लगभग 99 फीसदी तक लुढ़कने के बाद रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट बन गए है। कंपनी के शेयर 1.13 रुपये से बढ़कर 24 रुपये पर पहुंच गए है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की शुरुआत से ही रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी का रुख बना हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट्स रिलायंस पावर के शेयरों को लेकर बुलिश हैं। शॉर्ट टर्म में कंपनी के शेयर 30 रुपये तक पहुंच सकते हैं।

टैरिफ वृद्धि का मिल रहा लाभ

हाल के महीनों में टाटा, अदाणी जैसे दिग्गजों द्वारा समर्थित अधिकांश बिजली शेयरों में तेजी देखी जा रही है। इन शेयरों में तेजी का एक बड़ा कारण पावर सेक्टर के लिए टैरिफ वृद्धि है। टैरिफ में वृद्धि से बिजली कंपनियों के मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। इस कारण दलाल स्ट्रीट पर निवेशक इन दिनों पावर शेयरों पर बुलिश है। इस पॉजिटिव सेंटीमेंट का फायदा रिलायंस पावर के शेयरों को भी मिल रहा है।

Also read: Vodafone Idea Share: रॉकेट बना Vodafone Idea का शेयर, 2024 के पहले ही दिन भर दी निवेशकों की झोली, दो दिन में 40% चढ़ा

99% तक लुढ़कने के बाद 2000% चढ़े रिलायंस पावर के शेयर

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लगभग कंगाल हो गई थी। मुश्किल दौर से गुजरने के बाद कंपनी एक बार फिर से पटरी पर वापस लौटती हुई दिखाई दे रही है। बता दें कि कंपनी के शेयर 23 मई 2008 को 274.84 रुपये पर थे, जो कि 27 मार्च 2023 को 1.13 रुपये प्रति शेयर के दाम पर पहुंच गए थे। हालांकि इसके बाद से ही रिलायंस पावर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 4 वर्षों में रिलायंस पावर के शेयरों में लगभग 2000 फीसदी की तेजी आई है।

First Published - January 1, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट