Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea का शेयर पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से तूफान की तरह भागा है और नए साल 2024 के पहले ही दिन स्टॉक एक्सचेंजों पर 8 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया।
वोडाफोन आइडिया (VIL) का शेयर सोमवार को इंट्रा-डे कारोबार में 15 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ चार साल के हाई लेवल स्तर 18.42 रुपये तक चढ़ गया था।
टेलिकॉम सर्विस कंपनी वोडाफोन आईडिया का शेयर 1 अप्रैल, 2019 के हाई लेवल 18.30 रुपये को पार कर गया था। हालांकि, बाद में शेयर नीचे आ गया। बता दें कि पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में वोडाफोन आईडिया के शेयरों में 40 प्रतिशत तक का उछाल आया है।
वोडाफोन के जल्द ही अपने बहुत विलंबित फंड रेजिंग योजना को पूरा करने की खबरों के बीच पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर 39 प्रतिशत तक चढ़ गया है।
बिजनेस वर्ल्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार लिंक (Starlink) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) भारत के टेलीकॉम क्षेत्र में अपनी पहली एंट्री के लिए वोडाफोन आईडिया के साथ गठजोड़ कर सकते हैं।
बाजार में इस तरह की चर्चाएं भी है कि स्टारलिंक की भारतीय बाजार में एंट्री को सक्षम बनाने के लिए सरकार वोडाफोन आईडिया में अपनी 33.1 प्रतिशत हिस्सेदारी मस्क को बेच सकती है।
यह भी पढ़ें: Sensex की Top10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.29 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
बिजनेस वर्ल्ड के मुताबिक, मस्क अपनी ऑटो कंपनी की मेगा फैक्ट्री लगाने के लिए राज्य में एक बड़े भूमि सौदे को लेकर 10 से 12 जनवरी के बीच वाइब्रेंट गुजरात बिजनेस समिट में भाग लेने भारत का दौरा करने आ रहे हैं।
दोपहर 2:26 बजे वोडाफोन आईडिया का शेयर 7.80 प्रतिशत या 1.25 रुपये चढ़कर 17.27 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं, BSE Sensex 188.10 अंक या 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 72,428.36 पर ट्रेड कर रहा था।
काउंटर पर औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम आज लगभग दोगुना हो गया। वोडाफोन आइडिया की कुल इक्विटी का 2.8 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करने वाले संयुक्त 137.2 करोड़ शेयर एनएसई और बीएसई पर बदल गए।
इससे पहले शुक्रवार को भी वोडाफोन आईडिया का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 18 प्रतिशत से ज्यादा उछाल के साथ 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया था।