facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

तेजी का माहौल बनता दिख रहा है बाजार में

Last Updated- December 08, 2022 | 2:43 AM IST

निफ्टी अपने 2850 के सपोर्ट स्तर से बाउंस कर गया और 2975 पर बंद हुआ है जो 3000 के रेसिस्टेंस स्तर से थोड़ा सा ही नीचे है।


सपोर्ट स्तर से रीट्रेसमेंट अंतरराष्ट्रीय मजबूती और रिलायंस, स्टेट बैंक और ओएनजीसी जैसे बड़े शेयरों में शार्ट कवरिंग की वजह से रहा है। निफ्टी वायदा में 2895 के स्तर पर शार्ट कवरिंग देखी गई जो उसे 3027 के स्तर तक ले गई।

वीएफएमडायरेक्ट डॉट कॉम के टेक्निकल एनालिस्ट कमलेश लांगोटे के मुताबिक पिछले दो दिनों में सूचकांकों में मंदी का पैटर्न बना है जो बरकरार रह सकता है अगर निफ्टी अगले हफ्ते 2850 से नीचे बंद होता है। अगले हफ्ते 3000 से ऊपर तेजी का माहौल बन सकता है और 2850 से नीचे करेक्शन बरकरार रह सकता है।

यह सोमवार को पहले 15 मिनट में साफ हो जाएगा। वायदा कारोबार के संकेतों से साफ है कि निफ्टी को 2900 के स्तर पर तगडा सपोर्ट है क्योकि 2900 के भाव पर पुट सौदों का ओपन इंटरेस्ट सबसे ज्यादा है। 3000 के स्तर पर रेसिस्टेंस है क्योकि पुट कॉल रेशियो 3000 के भाव पर 0.73 है जो मंदड़ियों के पक्ष में है।

हालांकि निफ्टी नवंबर वायदा 13 अंक के प्रीमियम पर बंद हुआ है और इसमें 13.6 लाख का ओपन इंटरेस्ट जुडा है जो इस बात का संकेत है कि तेजड़ियों ने ताजा लांग पोजीशन ले ली है। इसका मतलब है कि निफ्टी सोमवार को 3000 के स्तर से ऊपर कारोबार कर सकता है।

3200-3400 के भाव पर कॉल सौदों में बढ़ते ओपन इंटरेस्ट से भी साफ है कि कुछ कारोबार तेजी का माहौल बनता देख रहे हैं। टेक्निकल एनालिस्ट मानस जायसवाल के मुताबिक 27 अक्टूबर को शुरू हुआ पुलबैक साप्ताहिक चार्ट में पियर्सिंग पैटर्न बनने से था जिसका लक्ष्य 3450 रहा है।

First Published - November 7, 2008 | 8:52 PM IST

संबंधित पोस्ट