facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

सुबह की सारी मंदी शामतक झाड़ ली बाजार ने

Last Updated- December 07, 2022 | 9:43 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बयान से बाजार को अंतिम घंटे में रिकवर होने में मदद मिली। इससे पहले सेंसेक्स 550 अंकों की भारी गिरावट के साथ 12,713 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद यह जल्द ही फिसलकर 12,558 पर पहुंच गया। बाजार को जुलाई के 12,500 के स्तर पर सपोर्ट मिलने के बाद निचले स्तर पर खरीद देखी गई।

अंतत: 53 अंकों की बढ़त पर 13,316 के स्तर पर बंद होने से पहले बाजार 13,347 पर भी गया। एनएसई का निफ्टी 29.9 अंकों की बढ़त के साथ 4038.15 अंकों पर बंद हुआ। इसने आज 238.6 अंकों की भरपाई की। निफ्टी आज 4000 से ऊपर के स्तर पर बने रहने के लिए संघर्षरत रहा।

बीएसई बैंकेक्स 2.7 फीसदी (177 अंक) की रैली के साथ 6,770 के स्तर पर गया जबकि तेल और गैस के सूचकांक 2.3 फीसदी चढ़कर 8,973 पर पहुंचा। आज जिन 2,690 शेयरों पर कारोबार हुआ उनमें से 1,941 गिरे जबकि 679 चढ़े शेष 70 अपरिवर्तित रहे।

बुधवार को स्टरलाइट का शेयर 3.5 फीसदी चढ़ा। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और एनटीपीसी के शेयर 3-3 फीसदी की बढ़त पर क्रमश:  1,222 रुपये, 1,933 रुपये और 174 रुपये पर बंद हुए।

आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर 2.7 फीसदी की बढ़त पर 576 रुपये  और 718 रुपये तक गए। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंफ्रा 2.5 फीसदी चढ़कर 551 रुपये और 850 रुपये तक पहुंचे, वहीं ए सबीआई (1,561 रुपये) और ओएनजीसी (999 रुपये)2-2 फीसदी, ओएनजीसी (601 रुपये) व लॉर्सन एंड ट्रूबो(2,539 रुपये) दोनों 1.5  फीसदी चढ़े।

रैनबैक्सी का शेयर आज 10 फीसदी गिरकर 341 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश ऐसोसिएट्स 6.7 फीसदी की गिरावट पर 127  रुपये पर बंद हुआ। इनके बाद सत्यम (335 रुपये) 4 फीसदी, इंफोसिस(1,542 रुपये) और टाटा स्टील (459 रुपये) दोनों 3.3 फीसदी,  डीएलएफ(396 रुपये) 3 फीसदी, टाटा पावर (949 रुपये) 2 फीसदी, एचडीएफसी (2,131)1.5 फीसदी और भारती एयरटेल (760 रुपये)  और टीसीएस (720 रुपये) 1-1 फीसदी गिरे। वैल्यू चार्ट में रिलायंस 452.40 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ अव्वल रहा।



 

First Published - September 18, 2008 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट