facebookmetapixel
फैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगी

सुबह की सारी मंदी शामतक झाड़ ली बाजार ने

Last Updated- December 07, 2022 | 9:43 PM IST

केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बयान से बाजार को अंतिम घंटे में रिकवर होने में मदद मिली। इससे पहले सेंसेक्स 550 अंकों की भारी गिरावट के साथ 12,713 के स्तर पर खुला।

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद यह जल्द ही फिसलकर 12,558 पर पहुंच गया। बाजार को जुलाई के 12,500 के स्तर पर सपोर्ट मिलने के बाद निचले स्तर पर खरीद देखी गई।

अंतत: 53 अंकों की बढ़त पर 13,316 के स्तर पर बंद होने से पहले बाजार 13,347 पर भी गया। एनएसई का निफ्टी 29.9 अंकों की बढ़त के साथ 4038.15 अंकों पर बंद हुआ। इसने आज 238.6 अंकों की भरपाई की। निफ्टी आज 4000 से ऊपर के स्तर पर बने रहने के लिए संघर्षरत रहा।

बीएसई बैंकेक्स 2.7 फीसदी (177 अंक) की रैली के साथ 6,770 के स्तर पर गया जबकि तेल और गैस के सूचकांक 2.3 फीसदी चढ़कर 8,973 पर पहुंचा। आज जिन 2,690 शेयरों पर कारोबार हुआ उनमें से 1,941 गिरे जबकि 679 चढ़े शेष 70 अपरिवर्तित रहे।

बुधवार को स्टरलाइट का शेयर 3.5 फीसदी चढ़ा। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और एनटीपीसी के शेयर 3-3 फीसदी की बढ़त पर क्रमश:  1,222 रुपये, 1,933 रुपये और 174 रुपये पर बंद हुए।

आईसीआईसीआई बैंक और मारुति के शेयर 2.7 फीसदी की बढ़त पर 576 रुपये  और 718 रुपये तक गए। इसी तरह महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंफ्रा 2.5 फीसदी चढ़कर 551 रुपये और 850 रुपये तक पहुंचे, वहीं ए सबीआई (1,561 रुपये) और ओएनजीसी (999 रुपये)2-2 फीसदी, ओएनजीसी (601 रुपये) व लॉर्सन एंड ट्रूबो(2,539 रुपये) दोनों 1.5  फीसदी चढ़े।

रैनबैक्सी का शेयर आज 10 फीसदी गिरकर 341 रुपये पर पहुंच गया। जयप्रकाश ऐसोसिएट्स 6.7 फीसदी की गिरावट पर 127  रुपये पर बंद हुआ। इनके बाद सत्यम (335 रुपये) 4 फीसदी, इंफोसिस(1,542 रुपये) और टाटा स्टील (459 रुपये) दोनों 3.3 फीसदी,  डीएलएफ(396 रुपये) 3 फीसदी, टाटा पावर (949 रुपये) 2 फीसदी, एचडीएफसी (2,131)1.5 फीसदी और भारती एयरटेल (760 रुपये)  और टीसीएस (720 रुपये) 1-1 फीसदी गिरे। वैल्यू चार्ट में रिलायंस 452.40 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ अव्वल रहा।



 

First Published - September 18, 2008 | 9:19 PM IST

संबंधित पोस्ट