facebookmetapixel
सर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंक ऊपर; निफ्टी 26 हजार के पारStocks To Watch Today: डील, डिमांड और डिफेंस ऑर्डर, आज इन शेयरों पर रहेगी बाजार की नजरघने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालित

बिकवाली से औंधे मुंह गिरा बाजार

Last Updated- December 07, 2022 | 11:41 AM IST

राजनीतिक उठा-पटक, कच्चे तेल की कीमतों, फिच की ओर से क्रेडिट रेटिंग घटाकर नकारात्मक करने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया।


दिनभर गोता लगाने के बाद सेंसेक्स वर्ष 2008 के निम्न स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से गिरावट का रुख बना हुआ है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,275 अंक गंवा चुका है। सोमवार को आई गिरावट के बाद सेंसेक्स 15 माह के सबसे निम्न स्तर पर पहुंच गया।

मंगलवार को कारोबार समाप्ति पर सेंसेक्स 654.32 अंक लुढ़क कर 12,676.19 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 178.60 अंक गिरकर 3861.10 के स्तर पर बंद हुआ। मंगलवार को बाजार पूरी तरह मंदी की गिरफ्त में रहा और बीएसई के लगभग सभी सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई। हर ओर बिकवाली का माहौल था। बैंकिंग, धातु, फार्मा, पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप में करीब 3.15 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट का रुख रहा। इसका असर भी भारतीय शेयर बाजार में दिखा और शुरुआती गिरावट के बाद बाजार दिनभर उबर ही नहीं पाया। जानकारों का कहना है कि दोपहर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर रुख से लड़खड़ाने वाले सेंसेक्स को और नीचे लाने में फिच की खबर ने अहम भूमिका निभाई।

बीएसई सूचकांकों में रियल्टी, बैंकिंग, आईटी, दूरसंचार, पीएसई, फार्मा समेत सभी क्षेत्रों में बिकवाली की वजह से गिरावट का रुख रहा। सबसे ज्यादा गिरावट की मार झेलने वाली कंपनियों में रैनबैक्सी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसीसी, डीएलएफ, एवचडीएफसी और विप्रो प्रमुख रहीं।

सेंसेक्स
654.32   अंक लुढ़का
12,676.19  पर बंद

निफ्टी
178.60 अंक लुढ़का
3861.10 पर बंद

वर्ष 2008 में बड़ी गिरावट

तारीख             अंक
21जनवरी      1408 
22जनवरी      875 
11फरवरी       839
03मार्च            901 
18मई             826 
27जून            619 
सेंसेक्स 15 माह के निम्न स्तर पर पहुंचा 

First Published - July 16, 2008 | 12:41 AM IST

संबंधित पोस्ट