facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

टीसीएस का शेयर तोड़ेगा 16 साल का रुझान!

कंपनी द्वारा अपने वैश्विक कर्मचारियों का 2 प्रतिशत या 12,260 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के एक दिन बाद शेयर में यह बड़ी गिरावट आई।

Last Updated- July 28, 2025 | 11:21 PM IST
TCS Salary Hikes

टीसीएस का शेयर सोमवार को एनएसई पर 1.6 प्रतिशत गिरकर 3,088 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी द्वारा अपने वैश्विक कर्मचारियों का 2 प्रतिशत या 12,260 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के एक दिन बाद शेयर में यह बड़ी गिरावट आई।

2025 में अब तक यह शेयर बाजार के मुकाबले कमजोर रहा है और इसमें लगभग 22 प्रतिशत गिरावट आई है। इसकी तुलना में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 18 प्रतिशत की कमजोरी आई है जबकि इस दौरान निफ्टी 50 सूचकांक लगभग 5 प्रतिशत चढ़ा है।  

बड़ी गिरावट के बाद टीसीएस का शेयर अब मासिक चार्ट पर 16 वर्ष के बुलिश ट्रेंड को तोड़ने की दिशा में बढ़ रहा है। ऐतिहासिक चार्ट से पता चला है कि टीसीएस के शेयर ने जुलाई 2009 में ब्रेकआउट के बाद से मासिक चार्ट पर लगातार अपने सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट से ऊपर कारोबार किया है।

कोविड-19 की वजह से बिकवाली के दौर में भी शेयर कुछ समय के लिए ही इस प्रमुख दीर्घावधि ट्रेंड लाइन सपोर्ट से नीचे आया था। लेकिन आखिरकार मार्च 2020 में मासिक समापन आधार पर इससे ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

सोमवार 28 जुलाई, 2025 को यह शेयर मार्च 2020 के बाद पहली बार इस प्रमुख मासिक ट्रेंड लाइन सपोर्ट (3,122 रुपये) से नीचे कारोबार करता देखा गया। इससे नीचे मासिक क्लोजिंग इस शेयर के लिए 16 साल के अनुकूल रुझान टूटने का संकेत होगा।

मासिक चार्ट के अनुसार टीसीएस के शेयर के लिए अगला प्रमुख समर्थन 2,590 रुपये के स्तर पर हो सकता है  यानी 100-माह का मूविंग एवरेज (100-एमएमए)। मौजूदा परिदृश्य में इसका अर्थ है कि शेयर में लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट का जोखिम। तकनीकी चार्ट के अनुसार टीसीएस के लिए इंटरमीडिएट सपोर्ट 2,900 रुपये और 2,750 रुपये पर अनुमानित है।

इसके अलावा, टीसीएस का शेयर दैनिक और साप्ताहिक चार्टों पर प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करता दिखा है जो कई ऊपरी प्रतिरोधों की मौजूदगी का संकेत देता है। जब तक शेयर 3,212 रुपये के स्तर से नीचे रहता है तब तक इसके लिए अल्पावधि रुझान कमजोर रहने की संभावना है, जबकि उसे 3,388 रुपये पर प्रमुख मध्यावधि प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

First Published - July 28, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट