facebookmetapixel
Year Ender 2025: इक्विटी म्युचुअल फंड्स का कैसा रहा हाल? इन 3 कैटेगरी ने निवेशकों को किया मालामालYear Ender 2025: NFOs आए… लेकिन निवेशकों ने क्यों पीछे खींचे हाथ?Tata Steel पर नीदरलैंड्स में $1.4 अरब का मुकदमा दायर, पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का आरोपRevised vs Updated ITR: दोनों में क्या है अंतर और किस टैक्सपेयर्स को क्या भरना जरूरी, आसान भाषा में समझेंNational Pension Scheme में हुए कई बदलाव, निवेशकों को जानना जरूरी!कोरोना के बाद वायु प्रदूषण सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट! डॉक्टरों का दावा: फेफड़ा-दिल को हो रहा बड़ा नुकसान2026 में कैसी रहेगी बाजार की चाल, निवेशक किन सेक्टर्स पर रखें नजर? मोतीलाल ओसवाल ने दिया न्यू ईयर आउटलुकYear Ender: ग्लोबल बैंक के लिए बैंकिंग सेक्टर में फिर बड़ा मर्जर? क्या और घटेगी सरकारी बैंकों की संख्याGold, Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ने भी बनाया रिकॉर्ड; चेक करें आज का भावशिप रिसाइक्लिंग पर सरकार की बड़ी तैयारी: हॉन्ग कॉन्ग कंवेंशन के अनुरूप कड़े नियम जल्द

टीसीएस का शेयर तोड़ेगा 16 साल का रुझान!

कंपनी द्वारा अपने वैश्विक कर्मचारियों का 2 प्रतिशत या 12,260 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के एक दिन बाद शेयर में यह बड़ी गिरावट आई।

Last Updated- July 28, 2025 | 11:21 PM IST
TCS SAP Deal

टीसीएस का शेयर सोमवार को एनएसई पर 1.6 प्रतिशत गिरकर 3,088 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी द्वारा अपने वैश्विक कर्मचारियों का 2 प्रतिशत या 12,260 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा के एक दिन बाद शेयर में यह बड़ी गिरावट आई।

2025 में अब तक यह शेयर बाजार के मुकाबले कमजोर रहा है और इसमें लगभग 22 प्रतिशत गिरावट आई है। इसकी तुलना में निफ्टी आईटी इंडेक्स में 18 प्रतिशत की कमजोरी आई है जबकि इस दौरान निफ्टी 50 सूचकांक लगभग 5 प्रतिशत चढ़ा है।  

बड़ी गिरावट के बाद टीसीएस का शेयर अब मासिक चार्ट पर 16 वर्ष के बुलिश ट्रेंड को तोड़ने की दिशा में बढ़ रहा है। ऐतिहासिक चार्ट से पता चला है कि टीसीएस के शेयर ने जुलाई 2009 में ब्रेकआउट के बाद से मासिक चार्ट पर लगातार अपने सुपर ट्रेंड लाइन सपोर्ट से ऊपर कारोबार किया है।

कोविड-19 की वजह से बिकवाली के दौर में भी शेयर कुछ समय के लिए ही इस प्रमुख दीर्घावधि ट्रेंड लाइन सपोर्ट से नीचे आया था। लेकिन आखिरकार मार्च 2020 में मासिक समापन आधार पर इससे ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।

सोमवार 28 जुलाई, 2025 को यह शेयर मार्च 2020 के बाद पहली बार इस प्रमुख मासिक ट्रेंड लाइन सपोर्ट (3,122 रुपये) से नीचे कारोबार करता देखा गया। इससे नीचे मासिक क्लोजिंग इस शेयर के लिए 16 साल के अनुकूल रुझान टूटने का संकेत होगा।

मासिक चार्ट के अनुसार टीसीएस के शेयर के लिए अगला प्रमुख समर्थन 2,590 रुपये के स्तर पर हो सकता है  यानी 100-माह का मूविंग एवरेज (100-एमएमए)। मौजूदा परिदृश्य में इसका अर्थ है कि शेयर में लगभग 16 प्रतिशत की गिरावट का जोखिम। तकनीकी चार्ट के अनुसार टीसीएस के लिए इंटरमीडिएट सपोर्ट 2,900 रुपये और 2,750 रुपये पर अनुमानित है।

इसके अलावा, टीसीएस का शेयर दैनिक और साप्ताहिक चार्टों पर प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करता दिखा है जो कई ऊपरी प्रतिरोधों की मौजूदगी का संकेत देता है। जब तक शेयर 3,212 रुपये के स्तर से नीचे रहता है तब तक इसके लिए अल्पावधि रुझान कमजोर रहने की संभावना है, जबकि उसे 3,388 रुपये पर प्रमुख मध्यावधि प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

First Published - July 28, 2025 | 10:57 PM IST

संबंधित पोस्ट