बाजार

डेरिवेटिव + इक्विटी + डेट… टाटा MF का नया विशेष निवेश फंड लॉन्च

नई योजना इक्विटी, डेट और डेरिवेटिव रणनीतियों के मिश्रण से कम जोखिम के साथ आक्रामक रिटर्न देने का लक्ष्य रखती है

Published by
अभिषेक कुमार   
Last Updated- November 24, 2025 | 8:48 AM IST

टाटा म्युचुअल फंड (एमएफ) ने टाइटेनियम हाइब्रिड लॉन्ग-शॉर्ट फंड लॉन्च किया है, जो विशेष निवेश फंड (एसआईएफ) क्षेत्र में आगाज का प्रतीक है। यह योजना इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करेगी और पारंपरिक हाइब्रिड फंडों की तुलना में अधिक संतुलित जोखिम/रिटर्न प्रोफाइल प्रदान करने के लिए डिजायन की गई रणनीतियों के मिश्रण का इस्तेमाल करेगी।

टाटा ऐसेट मैनेजमेंट के चीफ बिजनेस ऑफिसर आनंद वरदराजन ने कहा कि इस फंड का लक्ष्य कम जोखिम के साथ हाइब्रिड फंडों के समान आक्रामक रिटर्न देना है। इस योजना में 65-75 फीसदी सकल इक्विटी आवंटन बनाए रखा जाएगा, जिसमें 25 फीसदी तक अनहेज्ड शॉर्ट पोजीशन शामिल हैं। फंड के दस्तावेजों में कहा गया है कि हेज्ड डेरिवेटिव्स के जरिये शुद्ध इक्विटी निवेश 25 फीसदी तक कम हो सकता है। डेट इंस्ट्रूमेंट्स में 25-35 फीसदी निवेश होगा, जबकि रियल एस्टेट निवेश ट्रस्टों और इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्टों में निवेश की सीमा 10 फीसदी होगी।

परिसंपत्ति आवंटन और बिना हेजिंग वाले शॉर्ट और डेरिवेटिव का इस्तेमाल बाजार की स्थितियों के अनुसार बदलता रहेगा। तेजी वाले बाजारों में लॉन्ग पोजीशन हावी रहेंगी जबकि मूल्यांकन अधिक होने पर शॉर्ट पोजीशन और हेजिंग इक्विटी एक्सपोजर बढ़ेंगे। टाइटेनियम एसआईएफ के फंड मैनेजर सूरज नंदा ने कहा, लॉन्ग और शॉर्ट पोजीशन के रणनीतिक उपयोग के माध्यम से यह फंड अस्थिरता को नियंत्रित करते हुए जोखिम-समायोजित रिटर्न हासिल करने का प्रयास करता है।

First Published : November 24, 2025 | 8:48 AM IST