आज के कारोबार के सकारात्मक पहलुओं के चलते निफ्टी 4491 के सबसे निचले स्तर पर जाने के बाद 4517 के स्तर पर बंद हुआ।
यह इस बात का संकेत है हाल फिलहाल निफ्टी 4500 के सपोर्टिंग लेवल को बरकरार रखने में कामयाब हो रहा है। हालांकि एफ एंड ओ के कमजोर वोल्यूम पर रिवर्सल आया जिससे वह बीते कारोबारी दिवस से कम हो गया।
यह बाजार के खिलाड़ियों के लिए चिंता की बात है। वे आने वाले दिन में निफ्टी और सेंसेक्स के रिकार्ड निचले स्तर पर जाने की संभावना जता रहे हैं। वीएफएमडायरेक्ट डॉट काम के तकनीकी विश्लेषक कमलेश लंगोटे ने बताया कि शॉर्ट टर्म में गिरावट की आशंका तभी खत्म हो सकती है जब आने वाले 2-3 दिनों तक निफ्टी 4550 के स्तर से ऊपर बंद हो।
डिस्काउंट का दायरा कल के 22 अंक के मुकाबले आज 31 अंक हो जाने से यह संकेत मिलता है कि डिस्काउंट को लेकर कोई चिंता की बात नहीं और बाजार के उछाल मारने पर लंबी पोजीशन न लें। निफ्टी जून फ्यूचर के कांट्रेक्ट आज 1.63 करोड़ कम हुए। हालांकि आज निफ्टी फ्यूचर में ओपन इंट्रेस्ट 8.38 फीसदी ऊपर गया। यह मंदड़ियों द्वारा शॉर्ट टर्म बिल्ड अप की ओर से इशारा करता है।
तकनीकी तौर पर सूचकांक 200 डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) के नीचे कारोबार कर रहा है। 10-डीएमए, 20-डीएमए से नीचे है और निफ्टी 10-डीएमए और 20-डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। यह वर्तमान रुझान के नकारात्मक होने का संकेत है। साथ ही बाजार तीन प्रयासों के बाद भी सोमवार को बने फासले पर बंद नहीं हुआ। यदि बाजार इस गेप को भरने में नाकाम रहा तो आने वाले दिनों में यह सबसे निचले स्तर पर जा सकता है।
कॉल और पुट विकल्पों पर सक्रिय कारोबार हो रहा है। यह निफ्टी को 4400 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट होने की बात कहता है। कॉल ऑप्शन में 4500 व 4600 स्ट्राइक प्राइस पर खरीद देखी गई, वहीं पुट ऑप्शन पर पूरे कारोबारी दिवस में 4500 स्ट्राइक प्राइस पर शॉर्ट कवरिंग देखी गई। यह निफ्टी को 4500 के स्तर पर सपोर्ट होने और आगे 4600 के लक्ष्य की ओर जाने का इशारा करता है।