facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

निफ्टी में बरकरार रहा 4600 का सपोर्टिंग लेवल

Last Updated- December 07, 2022 | 5:40 AM IST

आज के कारोबार के सकारात्मक पहलुओं के चलते निफ्टी  4491 के सबसे निचले स्तर पर जाने के बाद 4517 के स्तर पर बंद हुआ।


यह इस बात का संकेत है हाल फिलहाल निफ्टी 4500 के सपोर्टिंग लेवल को बरकरार रखने में कामयाब हो रहा है। हालांकि एफ एंड ओ के कमजोर वोल्यूम पर रिवर्सल आया जिससे वह बीते कारोबारी दिवस से कम हो गया।

यह बाजार के खिलाड़ियों के लिए चिंता की बात है। वे आने वाले दिन में निफ्टी और सेंसेक्स के रिकार्ड निचले स्तर पर जाने की संभावना जता रहे हैं। वीएफएमडायरेक्ट डॉट काम के तकनीकी विश्लेषक कमलेश लंगोटे ने बताया कि शॉर्ट टर्म में गिरावट की आशंका तभी खत्म हो सकती है जब आने वाले 2-3 दिनों तक निफ्टी 4550 के स्तर से ऊपर बंद हो।

डिस्काउंट का दायरा कल के 22 अंक के मुकाबले आज 31 अंक हो जाने से यह संकेत मिलता है कि डिस्काउंट को लेकर कोई चिंता की बात नहीं और बाजार के उछाल मारने पर लंबी पोजीशन न लें। निफ्टी जून फ्यूचर के कांट्रेक्ट आज 1.63 करोड़ कम हुए। हालांकि आज निफ्टी फ्यूचर में ओपन इंट्रेस्ट 8.38 फीसदी ऊपर गया। यह मंदड़ियों द्वारा शॉर्ट टर्म बिल्ड अप की ओर से इशारा करता है।

तकनीकी तौर पर सूचकांक 200 डीएमए (डेली मूविंग एवरेज) के नीचे कारोबार कर रहा है। 10-डीएमए, 20-डीएमए  से नीचे है और निफ्टी 10-डीएमए और 20-डीएमए के नीचे कारोबार कर रहा है। यह वर्तमान रुझान के नकारात्मक होने का संकेत है। साथ ही बाजार तीन प्रयासों के बाद भी सोमवार को बने फासले पर बंद नहीं हुआ। यदि बाजार इस गेप को भरने में नाकाम रहा तो आने वाले दिनों में यह सबसे निचले स्तर पर जा सकता है।

कॉल और पुट विकल्पों पर सक्रिय कारोबार हो रहा है। यह निफ्टी को 4400 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट होने की बात कहता है। कॉल ऑप्शन में 4500 व 4600 स्ट्राइक प्राइस पर खरीद देखी गई, वहीं पुट ऑप्शन पर पूरे कारोबारी दिवस में 4500 स्ट्राइक प्राइस पर शॉर्ट कवरिंग देखी गई। यह निफ्टी को 4500 के स्तर पर सपोर्ट होने और आगे 4600 के लक्ष्य की ओर जाने का इशारा करता है।

First Published - June 13, 2008 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट