facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

आईटी शेयरों में आई तगड़ी मुनाफावसूली

Last Updated- December 05, 2022 | 11:01 PM IST

सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार मंगलवार को फ्लैट बंद हुआ। कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी जरूर देखी गई।


आईटी कंपनियों के नतीजों से नाखुश बाजार ने इस सेक्टर को नीचे खींचा और टेक्नोलॉजी शेयरों का इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। रियल्टी, कैपिटल गुड्स,फार्मा मेटल, बैंकिंग और पावर सेक्टरों में खरीदारी देखी गई। एशियाई बाजारों में कमजोरी देखी गई। 


सुबह सेंसेक्स 52 अंकों की कमजोरी के साथ16687 अंकों पर खुला था लेकिन जल्दी ही ये फिसल कर 16598 पर आ गया, बाद में कुछ खरीदारी होने से यह सुधरा और शाम को सेंसेक्स 44.54 अंक सुधरकर 16,783.87 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 12.30 अंकों की तेजी के साथ 5049.30 अंकों पर बंद हुआ।


सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें बीएचईएल और जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.5-5.5 फीसदी चढ़कर क्रमश: 1872 और 246 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा एचडीएफसी 3.7 फीसदी तेज होकर 2577 पर, डीएलएफ 3.5 फीसदी चढ़कर 674 पर, एचडीएफसी बैंक 3 फीसदी चढ़कर 1488 पर और एल ऐंड टी 2.6 फीसदी मजबूत होकर 2921 रुपए पर बंद हुआ।


जबकि इन्फोसिस 2.8 फीसदी लुढ़ककर 1599 पर आ गया। इसके अलावा रैनबैक्सी,ग्रासिम, मारुति, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, रिलायंस और रिलायंस कम्युनिकेशंस भी कमजोर होकर बंद हुए।


सेक्टरों की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर मजबूती लेकर ही बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स सेक्टर में खरीदारी बढ़ने से यह 2 फीसदी मजबूत होकर 13941.82 पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंकेक्स 1.5 फीसदी तेज होकर 8716.83 अंकों पर पहुंचा जबकि मेटल इंडेक्स 2 फीसदी बढ़कर 15529.38 पर और एफएमसीजी सेक्टर 0.6 फीसदी उछलकर 2380.94 अंकों पर रहा।


पावर इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ जबकि ऑटो इंडेक्स 4546.21 अंकों पर फ्लैट रहा। ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा जबकि आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा  4.3 फीसदी गिरकर 3930.47 अंकों पर बंद हुआ।


इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी रही और ये 7037.62 अंकों पर बंद हुआ जबकि स्माल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा और 8798.08 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार को हुए कारोबार में कुल 1652 शेयर तेजी लेकर बंद हुए जबकि 1201 शेयर कमजोर पड़ गए।

First Published - April 22, 2008 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट