सीमित दायरे में उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार मंगलवार को फ्लैट बंद हुआ। कुछ चुनिंदा शेयरों में तेजी जरूर देखी गई।
आईटी कंपनियों के नतीजों से नाखुश बाजार ने इस सेक्टर को नीचे खींचा और टेक्नोलॉजी शेयरों का इंडेक्स 4 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। रियल्टी, कैपिटल गुड्स,फार्मा मेटल, बैंकिंग और पावर सेक्टरों में खरीदारी देखी गई। एशियाई बाजारों में कमजोरी देखी गई।
सुबह सेंसेक्स 52 अंकों की कमजोरी के साथ16687 अंकों पर खुला था लेकिन जल्दी ही ये फिसल कर 16598 पर आ गया, बाद में कुछ खरीदारी होने से यह सुधरा और शाम को सेंसेक्स 44.54 अंक सुधरकर 16,783.87 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 12.30 अंकों की तेजी के साथ 5049.30 अंकों पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में तेजी रही उनमें बीएचईएल और जयप्रकाश एसोसिएट्स 5.5-5.5 फीसदी चढ़कर क्रमश: 1872 और 246 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा एचडीएफसी 3.7 फीसदी तेज होकर 2577 पर, डीएलएफ 3.5 फीसदी चढ़कर 674 पर, एचडीएफसी बैंक 3 फीसदी चढ़कर 1488 पर और एल ऐंड टी 2.6 फीसदी मजबूत होकर 2921 रुपए पर बंद हुआ।
जबकि इन्फोसिस 2.8 फीसदी लुढ़ककर 1599 पर आ गया। इसके अलावा रैनबैक्सी,ग्रासिम, मारुति, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, रिलायंस और रिलायंस कम्युनिकेशंस भी कमजोर होकर बंद हुए।
सेक्टरों की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर मजबूती लेकर ही बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स सेक्टर में खरीदारी बढ़ने से यह 2 फीसदी मजबूत होकर 13941.82 पर बंद हुआ। इसके अलावा बैंकेक्स 1.5 फीसदी तेज होकर 8716.83 अंकों पर पहुंचा जबकि मेटल इंडेक्स 2 फीसदी बढ़कर 15529.38 पर और एफएमसीजी सेक्टर 0.6 फीसदी उछलकर 2380.94 अंकों पर रहा।
पावर इंडेक्स भी 1 फीसदी मजबूत हुआ जबकि ऑटो इंडेक्स 4546.21 अंकों पर फ्लैट रहा। ऑयल ऐंड गैस इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा जबकि आईटी सेक्टर सबसे ज्यादा 4.3 फीसदी गिरकर 3930.47 अंकों पर बंद हुआ।
इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी रही और ये 7037.62 अंकों पर बंद हुआ जबकि स्माल कैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा और 8798.08 अंकों पर बंद हुआ। मंगलवार को हुए कारोबार में कुल 1652 शेयर तेजी लेकर बंद हुए जबकि 1201 शेयर कमजोर पड़ गए।