facebookmetapixel
सिंगटेल ने भारती एयरटेल में 0.8% हिस्सेदारी बेची, करीब 1.2 अरब डॉलर का सौदाAI Stocks में आई गिरावट: क्या फूटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बुलबुला? जानिए पूरा मामलाPhysicsWallah IPO: कमाई 4 गुना बढ़ी, पर घाटा भी बड़ा! क्या निवेश करना फायदेमंद रहेगा?Groww की एंट्री से से पहले इन 5 Brokerage Stocks में दिख रहे हैं तगड़े मूव्स, चेक करें चार्ट₹500 से बजाज फिनसर्व एएमसी के नए फंड में शुरू कर सकते हैं निवेश; कब खुल रहा ऑफर, क्या है स्ट्रैटेजी?IPO की बाढ़ क्यों आई? Zerodha के नितिन कामत ने बताया टैक्स सिस्टम का असली खेलLIC शेयर पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा, दमदार नतीजों के बाद 23% तक रिटर्न की उम्मीद42 दिनों में बिकीं 52 लाख से ज्यादा गाड़ियां, त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड तोड़ बिक्रीStudds Accessories IPO: ग्रे मार्केट में ₹630 तक पहुंचा था शेयर, पर लिस्टिंग पर पड़ा ढीलाNifty पर बड़ा खतरा! अगर आज 25,372 के नीचे बंद हुआ तो गिर सकता है 1,000 अंक – क्या तैयार हैं आप?

Stocks To Watch Today: Vedanta, Torrent Power, Jubilant FoodWorks समेत निवेशकों की नजर आज रहेगी इन स्टॉक्स पर

Stocks To Watch Today: बड़ी घोषणाओं और नए प्रोजेक्ट्स के चलते आज ONGC, टॉरंट पावर, जुबिलेंट फूडवर्क्स, एचजेडएल और अन्य कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।

Last Updated- August 18, 2025 | 7:39 AM IST
Stocks to Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, August 18: भारतीय शेयर बाजार में आज ग्लेनमार्क फार्मा, इनॉक्स विंड, KEC इंटरनेशनल, EMS, टॉरंट पावर, JK सीमेंट, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स, इंडियन बैंक, ICICI बैंक, ONGC और टाटा पावर जैसे स्टॉक्स पर निवेशकों का फोकस रह सकता है। आज के कारोबार में इन कंपनियों से जुड़ी बड़ी घोषणाएं, नए प्रोजेक्ट, निवेश और विस्तार के कदम बाजार पर असर डाल सकते हैं।

आइए, जानते हैं किन-किन कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशक 18 अगस्त को रख सकते हैं नजर-

ONGC, Power Grid, NTPC, Tata Power

एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने इन कंपनियों की इश्यू क्रेडिट रेटिंग को ‘BBB-‘ से बढ़ाकर ‘BBB’ कर दिया है। इनके भविष्य के लिए स्थिर (स्टेबल) नजरिया रखा गया है। साथ ही, ONGC, Power Grid और NTPC द्वारा जारी या गारंटीकृत कर्ज की रेटिंग भी ‘BBB’ कर दी गई है।

Torrent Power

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में टॉरंट ग्रुप का ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट उद्घाटित किया। इस प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 72 टन प्रति वर्ष है। यहाँ से उत्पादित ग्रीन हाइड्रोजन को टॉरंट गैस के सिटी गैस नेटवर्क में प्राकृतिक गैस के साथ मिलाया जाएगा, जिसमें 2% तक की हाइड्रोजन की मात्रा रहेगी।

PVR INOX

कंपनी ने बेंगलुरु के महिंद्रा मिलेनियम मॉल में 8-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स और मुंबई के स्काई सिटी मॉल, बोरिवली में 10-स्क्रीन मेगाप्लेक्स खोला है। इन नए लॉन्च के बाद कंपनी अब 355 प्रॉपर्टीज और 111 शहरों (भारत और श्रीलंका) में कुल 1,763 स्क्रीन के साथ सबसे बड़ा मल्टीप्लेक्स नेटवर्क संचालित करती है।

JK Cement

कंपनी ने राजस्थान के जैसलमेर में 7 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली नई सीमेंट लाइन लगाने का ग्रीनफील्ड विस्तार परियोजना मंजूर की है। इसमें 4 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाला क्लिंकराइजेशन यूनिट और 3 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाली सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट शामिल है। इसके अलावा राजस्थान और पंजाब में दो स्प्लिट ग्राइंडिंग यूनिट (प्रत्येक 2 मिलियन टन प्रति वर्ष) लगाई जाएंगी। कुल निवेश लगभग ₹4,805 करोड़ का अनुमान है।

Lemon Tree Hotels

कंपनी की सहायक कंपनी Fleur Hotels ने दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी से नेहरू प्लेस, नई दिल्ली में प्राइम लैंड के लिए 5-स्टार होटल विकसित करने और संचालित करने का लाइसेंस लेटर प्राप्त किया है।

Hindustan Zinc

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) के निदेशक मंडल के तीन प्रस्तावों पर जल्द ही मतदान होना है। लेकिन ये प्रस्ताव अब चर्चा में हैं क्योंकि निवेश सलाहकार फर्म आईआईएएस इंडिया ने इन प्रस्तावों के खिलाफ वोट करने की सिफारिश की है।

मुख्य विवाद सीईओ अरुण मिश्र की दोबारा नियुक्ति और उनके वेतन को लेकर है। फर्म अरुण मिश्र को सीईओ बने रहने के लिए समर्थन दे रही है, लेकिन उनके वेतन पैकेज से सहमत नहीं है।

वित्त वर्ष 2025 में अरुण मिश्र को एचजेडएल से 13.54 करोड़ रुपये मिले और होल्डिंग कंपनी वेदांत से 6.37 करोड़ रुपये के स्टॉक ऑप्शन दिए गए। कुल मिलाकर उनका वेतन पैकेज 19.9 करोड़ रुपये बन गया। अनुमान है कि वित्त वर्ष 2026 में यह पैकेज 31.42 करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है। एचजेडएल में स्टॉक ऑप्शन योजना नहीं होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों को होल्डिंग कंपनी के स्टॉक ऑप्शन दिए जाते हैं।

Vedanta

सेबी ने वेदांत को चेतावनी पत्र भेजा है। वजह यह है कि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में स्कीम ऑफ अरेंजमेंट में बदलाव किया, लेकिन इसके लिए सेबी से पूर्व लिखित अनुमति नहीं ली।

Jubilant FoodWorks

त्वरित सेवा वाले रेस्टोरेंट (क्यूएसआर) क्षेत्र में अप्रैल-जून तिमाही में बिक्री और मुनाफा कमजोर रहे। लेकिन देश की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्स ने अच्छी बढ़त दिखाई।

डोमिनोज पिज्जा के कारण कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 18% बढ़ा। ऑर्डर 17.3% बढ़े और लाइक-फॉर-लाइक बिक्री 11.6% रही। यह लगातार तीसरी तिमाही है जिसमें बिक्री दो अंकों में बढ़ी।

डिलिवरी ने कुल राजस्व में 73% योगदान दिया, जो पिछले साल 69% था। लंच के समय ग्राहकों की बढ़ती संख्या से रेस्टोरेंट में बैठकर खाने की बिक्री सालाना आधार पर 2.5% बढ़ी।

Star Housing Finance

कंपनी ने बोर्ड से मंजूरी ले ली है कि वह निजी प्लेसमेंट के जरिए 50 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) जारी कर सकती है। यह जारी कई हिस्सों में हो सकता है।

GMR Airports

जुलाई 2025 में यात्री संख्या में सालाना आधार पर 3.9% की गिरावट आई और कुल यात्री 92.72 लाख रहे। इसी दौरान विमान संचालन में 2.3% की कमी हुई और कुल फ्लाइटें 59,220 रहीं।

F&O में आज इन शेयरों पर बैन

आज फ्यूचर्स और ऑप्शंस ट्रेडिंग में कुछ शेयरों पर ट्रेडिंग बैन लगा दिया गया है। इन शेयरों में शामिल हैं:

  • PG Electroplast

  • PNB Housing Finance

  • RBL Bank

  • Titagarh Rail Systems

इन शेयरों पर बैन का मतलब है कि इनका ट्रेड आज F&O मार्केट में नहीं किया जा सकता।

First Published - August 18, 2025 | 7:39 AM IST

संबंधित पोस्ट