facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

Stocks To Watch Today: बाजार में गिरावट के आसार, आज इन कंपनियों पर रहेगा निवेशकों का फोकस

Stocks To Watch: एशिया बाजारों में, लंबी छुट्टी के बाद जापान के निक्केई ने 1 प्रतिशत से अधिक की कटौती के साथ कारोबार फिर से शुरू किया।

Last Updated- January 04, 2024 | 9:09 AM IST
FII in India
Representative Image

Stocks To Watch Today: फेड द्वारा दरों में कटौती की अनिश्चित शुरुआत के संकेत के बाद गुरुवार को ग्लोबल मार्केट में कमजोरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा, भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट दर्ज हो सकती है।

सुबह 08:32 बजे Gift Nifty 40 अंक ऊपर 21,630 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

एशिया बाजारों में, लंबी छुट्टी के बाद जापान के निक्केई ने 1 प्रतिशत से अधिक की कटौती के साथ कारोबार फिर से शुरू किया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.88 प्रतिशत गिर गया, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत गिर गया, हांगकांग का हैंग सेंग 0.4 प्रतिशत गिर गया, और ऑस्ट्रेलिया का ASX200 0.25 प्रतिशत गिर गया।

रातोंरात, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.76 प्रतिशत गिर गया, जबकि व्यापक बाजार एसएंडपी500 में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डैक कंपोजिट में 1.18 फीसदी की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में कमजोरी, कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

इस बीच, आज इन कंपनियों के स्टॉक पर निवेशकों का रहेगा फोकस:

Adani Ports: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) के निदेशक मंडल ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के सार्वजनिक निर्गम के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक धन जुटाने की मंजूरी दे दी है।

Bajaj Finance: Q3FY24 में ग्राहक मताधिकार में 3.85 मिलियन की ग्रोथ हुई, न्यू लोन बुकिंग 26 प्रतिशत सालाना बढ़कर 9.86 मिलियन हो गई। 31 दिसंबर, 2023 तक AUM 35 प्रतिशत बढ़कर लगभग 3.11 ट्रिलियन रुपये हो गई।

Jio Financial Services: Jio फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और ब्लैकरॉक फाइनेंशियल मैनेजमेंट ने भारत में म्यूचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने के लिए भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आवेदन किया है।

NTPC: कंपनी ने कथित तौर पर वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले गुजरात राज्य सरकार के साथ 1.5 ट्रिलियन रुपये की परियोजनाओं के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए हैं।

Power Grid, Torrent Power, Gujarat Industries Power: एनटीपीसी के तरह, इन दोनों कंपनियों ने भी गुजरात राज्य सरकार के साथ क्रमशः 15,000 करोड़ रुपये, 47,350 करोड़ रुपये और 8,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

Amara Raja Energy and Mobility: मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कहा कि तेलंगाना सरकार महबूबनगर जिले में स्थापित की जा रही 9,500 करोड़ रुपये की Amara Raja ग्रुप की एडवांस्ड केमिस्ट्री के गीगाफैक्ट्री के कामकाज और बैटरी पैक असेंबली यूनिट के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें : EV को बढ़ावा देने के लिए फेम 2 के तहत 1,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मंजूर

RVNL: कंपनी ने अगले पांच साल में 35,000 करोड़ रुपये तक की मल्टी-मॉडल इंफ्रास्ट्रक्चर को फाइनेंस करने के लिए REC के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

Bharti Airtel, Vodafone Idea: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल ने अक्टूबर में 1.2 मिलियन सक्रिय ग्राहक खो दिए, जो पिछले 17 महीनों में सबसे अधिक है।

Dhampur Sugar Mills: कंपनी 300 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 1 मिलियन इक्विटी शेयर बायबैक करेगी।

First Published - January 4, 2024 | 9:09 AM IST

संबंधित पोस्ट