Stocks to Watch Today, May 25, 2023: आज यानी गुरुवार के कारोबार पर कल की बाजार की सुस्ती का असर पड़ सकता है। ग्लोबल मार्केट से भी कमजोर संकेत मिल रहे हैं। SGX Nifty आज सुबह लाल निशान पर खुला है, जो कि 14 अंकों की गिरावट के साथ 18,270 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।
वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन भी गिरावट का रुख जारी रहा, क्योंकि डेट सीलिंग को लेकर हुई बैठक में कोई प्रगति नहीं देखी गई।
इस बीच घरेलू बाज़ार में ये कुछ स्टॉक्स आज ट्रेंड में रह सकते हैं
Earnings Watch:
आज AIA Engineering, Ashapura Minechem, Aster DM Healthcare, Balmer Lawrie, Bharat Dynamics, Bharat Gears, Dhanuka Agritech, Dredging Corporation of India, eClerx, Emami, Esab India, FDC, GSFC, Heritage Foods, Hindustan Oil Exploration, Vodafone Idea, Indian Energy Exchange (IEX), IFCI, Igarashi Motors, Ingersoll Rand, ITD Cementation, JSW Holdings, Jubilant Industries, Kolte Patil Developers, Medplus Health, Page Industries, Radico Khaitan, SAIL, Saksoft, Strides Pharma, Suven Pharma, Triveni Engineering, TTK Prestige, Voltamp Transformers, Zee Entertainment और Zee Learn जैसी कंपनियां अपनी मार्च तिमाही की कमाई की घोषणा करने वाली हैं।
Life Insurance Corporation of India (LIC):
बीमा कंपनी के Q4FY23 में अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 466 प्रतिशत की सालाना (YoY) वृद्धि हुई है। जो कि 13,421 करोड़ रुपये हो गई है। हालांकि कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम में 8.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। जिसके बाद यह घटकर 1.31 लाख करोड़ रुपये रह गई है। पहले साल की प्रीमियम इनकम में भी 12.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और तब यह 12,811 करोड़ रुपये थी।
Hindalco:
Q4FY23 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 37 प्रतिशत YoY बढ़कर 2,411 करोड़ रुपये हो गया। जबकि चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 55,857 करोड़ रुपए के आसपास रहा।
FSN E-Commerce Ventures (Nykaa):
FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa): कंपनी ने मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 71.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। पिछले साल की मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 8.50 करोड़ रुपये की तुलना में यह घट कर 2.4 करोड़ रुपये रह गया है।
हालांकि कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 33.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,302 करोड़ रुपये हो गया। बता दें, कंपनी के फैशन व्यवसाय में मांग में कमी देखी गई; साथ-ही बढ़ते मटेरियल और कर्मचारियों की लागत के कारण इसका खर्च भी बढ़ गया।
National Aluminum Company (Nalco):
कंपनी ने Q4FY23 में नेट प्रॉफिट में 51.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। जिसके बाद यह 459 करोड़ रुपये रह गया है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 1,025.46 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी की कुल आय भी 17 प्रतिशत घटकर 3,726.76 करोड़ रुपये रह गई ।
Brigade Enterprises:
कंपनी ने मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 63.09 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। जबकि पिछले साल कंपनी ने 11.63 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया था।वहीं कंपनी की टोटल इनकम 964.72 करोड़ रुपये से घटकर 872.11 करोड़ रुपये रह गई।
IT:
S&P Global Ratings के विश्लेषकों का मानना है कि भारतीय आईटी कंपनियां वित्त वर्ष 25 में अपने रेवेन्यू में 5 प्रतिशत की गिरावट देख सकती हैं। उनके अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) खर्च के प्रति सतर्क दृष्टिकोण के साथ-साथ मैक्रोइकॉनॉमिक चिंताओं से रेवेन्यू पर असर पड़ने की संभावना है।
Oil India:
कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में अपने नेट प्रॉफिट में 9.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,788.28 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1,630.01 करोड़ रुपये थी। कुल आय 22.2 प्रतिशत बढ़कर 6,075.55 करोड़ रुपये हो गई।
RattanIndia Enterprises:
कंपनी ने मुंबई में दो नए डीलरशिप खोले हैं। जिसके साथ ही कंपनी का इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है।
Titagarh Wagons:
कंपनी का Q4 नेट प्रॉफिट मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 19.6 प्रतिशत YoY घटकर 53 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कंपनी कि कुल आय 426.33 करोड़ रुपये से दोगुनी से अधिक बढ़कर 982.53 करोड़ रुपये हो गई।
Stocks in F&O ban:
आज गुरुवार को F&O बैन पीरियड में Delta Corp और Indiabulls Housing Finance के स्टॉक हैं।