गुरुवार 12 जून को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त या सपाट रह सकती है। सुबह 8 बजे GIFT Nifty फ्यूचर्स 19 अंकों की बढ़त के साथ 25,231 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निवेशकों की नजर अमेरिका और चीन के बीच हुई ट्रेड डील पर है, जिसमें दोनों देशों ने एक-दूसरे के सामान पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस डील के अनुसार अमेरिका, चीन से आने वाले सामान पर 55% टैक्स लगाएगा, जबकि चीन अमेरिकी सामान पर 10% टैक्स लगाएगा।
एशिया में जापान का निक्केई 0.72% गिरा, जबकि साउथ कोरिया का कोस्पी 0.34% चढ़ा। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स 0.25% ऊपर रहा, लेकिन हांगकांग का हैंगसेंग 0.80% और चीन का CSI 300 इंडेक्स 0.23% गिरा। अमेरिकी बाजार बुधवार को 0.5% तक की गिरावट के साथ बंद हुए, हालांकि मई में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) उम्मीद से कम यानी सिर्फ 0.1% बढ़ा। भारतीय बाजार में आज मई महीने की खुदरा महंगाई (CPI) के आंकड़े जारी होंगे। इसके साथ ही निफ्टी का वीकली F&O एक्सपायरी भी है, जिससे कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
मुंबई के लीलावती अस्पताल को चलाने वाले LKMM ट्रस्ट ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि HDFC बैंक ने लोन से जुड़े कोई कागज़ या रिकॉर्ड पेश नहीं किया। बैंक ने इन सभी आरोपों को “झूठा और बदनाम करने वाला” बताते हुए खारिज किया है।
ब्रेंट क्रूड की कीमत 4.3% चढ़कर $69.77 और WTI क्रूड 4.9% चढ़कर $68.15 प्रति बैरल हो गया है। इस वजह से पेंट, टायर, एविएशन और एडहेसिव कंपनियों के शेयरों में दबाव रह सकता है। हालांकि, रिलायंस, ONGC, ऑयल इंडिया और हिंदुस्तान एक्सप्लोरेशन जैसे तेल कंपनियों को फायदा हो सकता है।
MCX, IEX और NSE को सेबी से मंजूरी मिली है कि वे अब 1 महीने की बिजली फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स लॉन्च कर सकते हैं।
कंपनी का बोर्ड 14 जून को मीटिंग कर फंड जुटाने का प्रस्ताव रखेगा। इसमें प्राइवेट प्लेसमेंट, क्यूआईपी या शेयर्स स्प्लिट जैसे विकल्पों पर विचार किया जाएगा।
कंपनी ने तीन अन्य कंपनियों के साथ किया गया शेयर खरीद समझौता (SPA) रद्द कर दिया है। यह कदम अनुबंध के उल्लंघन के कारण उठाया गया है।
कंपनी को ₹650 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट का ठेका मिला है, जो महाराष्ट्र के 26 स्थानों पर EPC मॉडल पर बनेगा।
Also Read: Stock Tips: टेक्निकल ब्रेकआउट के बाद रफ्तार में ये तीन दिग्गज स्टॉक्स, ₹1700 से ₹9500 तक के टारगेट
कंपनी ने अपनी पांच साल की कैपेक्स योजना घोषित की है, जिसमें ₹2,000 करोड़ निवेश कर माइनिंग क्षमता को FY31 तक 4 MTPA से बढ़ाकर 12.2 MTPA किया जाएगा।
USFDA ने कंपनी की अंकलेश्वर यूनिट के लिए ‘No Action Indicated’ (NAI) क्लासिफिकेशन के साथ EIR रिपोर्ट जारी की है, यानी सब कुछ संतोषजनक पाया गया।
Sterlite और Dilip Buildcon की साझेदारी को BSNL से ₹2,631 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारतनेट योजना के तहत नेटवर्क तैयार करने का कार्य है।
कंपनी ने अपने बिजनेस विस्तार के लिए $750 मिलियन का लोन ECB (External Commercial Borrowing) के जरिए जुटाया है।
Axana Estates LLP, Plutus Wealth और Junomoneta Finsol द्वारा दिए गए ओपन ऑफर को कंपनी के स्वतंत्र निदेशकों ने “उचित और वाजिब” बताया है।
कंपनी का बोर्ड 16 जून को मीटिंग करेगा जिसमें शेयर बायबैक का प्रस्ताव रखा जाएगा।
कंपनी पर महाराष्ट्र के टैक्स विभाग द्वारा ₹8.49 करोड़ का जीएसटी डिमांड लगाया गया था, जिसे अब पूरी तरह से वापस ले लिया गया है।
कंपनी ने ₹500 करोड़ जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। यह फंड क्यूआईपी (Qualified Institutional Placement) के जरिए उठाया जाएगा।