Stocks To Watch Today, July 4: ग्लोबल मार्केट्स में हल्की-मोटी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे घरेलू बाजारों की शुरुआत भी कमजोर हो सकती है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि शुक्रवार को किन कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है, तो यहां ऐसे स्टॉक्स की जानकारी दी जा रही है, जो आज सुर्खियों में बने रह सकते हैं।
एनएसई निफ्टी 50 गुरुवार को 48 अंक या 0.19% गिरकर 25,405 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 170 अंक या 0.20% टूटकर 83,240 पर पहुंचा।
Stock Market Today: ग्लोबल संकेत मिले-जुले, फ्लैट हो सकती है शेयर बाजार की शुरुआत
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बिक्री को बढ़ावा देने वाली सरकारी योजना के जरिए अगले कुछ सालों में करीब ₹6,500 करोड़ की कमाई करने की तैयारी कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि इसमें से ₹4,000 करोड़ की आय पैसेंजर व्हीकल (PV) और ₹2,500 करोड़ की कमाई कमर्शियल व्हीकल (CV) श्रेणी से होगी। यह रकम ऑटो सेक्टर के लिए सरकार की PLI स्कीम के तहत जुटाई जाएगी।
टाटा पावर की रिन्यूएबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) बिजनेस में FY26 की पहली तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी ने बताया कि Q1FY26 में उसने 112% सालाना बढ़त दर्ज की है। FY25 की पहली तिमाही में कंपनी ने 354 मेगावाट की सौर परियोजनाएं शुरू की थीं, जबकि FY26 की पहली तिमाही में 752 मेगावाट की नई सोलर प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की गई है।
तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) ने जापानी शिपबिल्डिंग कंपनी Mitsui O.S.K. Lines के साथ करार किया है। इस समझौते के तहत Mitsui कंपनी दो Very Large Ethane Carriers (VLEC) का निर्माण, स्वामित्व और संचालन करेगी। इन जहाजों का इस्तेमाल ओएनजीसी द्वारा इथेन आयात के लिए किया जाएगा। यह करार 3 जुलाई को ‘हेड्स ऑफ एग्रीमेंट’ के रूप में हुआ और इसे बोर्ड की मंजूरी मिलनी बाकी है।
अदाणी ग्रुप, जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) को खरीदने की रेस में सबसे आगे चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, अदाणी ग्रुप ने कंपनी के लिए ₹12,500 करोड़ की बोली लगाई है। खास बात यह है कि अदाणी ने इसमें से ₹8,000 करोड़ की रकम बिना किसी शर्त के एडवांस में देने की पेशकश की है। इस वक्त JAL इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया से गुजर रही है।
हालांकि, डालमिया ग्रुप भी इस डील में दिलचस्पी दिखा रहा है और वह अदाणी से ज्यादा रकम देने को तैयार है। लेकिन डालमिया ग्रुप की शर्त है कि पहले JAL की स्पोर्ट्स सिटी प्रोजेक्ट से जुड़ी एक बड़ी कानूनी अड़चन दूर होनी चाहिए। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के नए अध्यक्ष राजीव मेमानी ने चीन की हाल की दो बड़ी घटनाओं—फॉक्सकॉन द्वारा अपने कर्मचारियों को वापस बुलाना और दुर्लभ खनिजों की सप्लाई रोकना—को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह भारत सहित सभी देशों के लिए एक संकेत है कि विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) और सप्लाई चेन को सिर्फ कुछ देशों तक सीमित रखना जोखिम भरा हो सकता है।
राजीव मेमानी ने गुरुवार को नई दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन घटनाओं के पीछे कई वजहें हो सकती हैं, लेकिन असली कारण पहचानना मुश्किल है। उन्होंने इसे होम्योपैथिक दवा की तरह बताया—जिसमें यह पता लगाना कठिन होता है कि किस वजह से असर हुआ है।
उन्होंने कहा कि अगर हम पिछले रिकॉर्ड देखें तो जब भी क्वाड (भारत, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया) देशों की कोई बड़ी बैठक होती है, तब चीन की तरफ से कुछ न कुछ प्रतिक्रिया जरूर आती है।
वेदांता लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में रिकॉर्ड एल्युमिना उत्पादन दर्ज किया है। कंपनी ने अपनी लांजीगढ़ रिफाइनरी में कुल 5.87 लाख टन एल्युमिना का उत्पादन किया, जो पिछले साल की तुलना में 9% और पिछली तिमाही के मुकाबले 36% अधिक है।
इसके साथ ही कंपनी का फेरो क्रोम उत्पादन भी 150% की तेज बढ़त के साथ आगे बढ़ा है। इसकी बड़ी वजह क्रोम अयस्क उत्पादन में 66% की बढ़ोतरी को माना जा रहा है।
सरकारी बैंक यूको बैंक ने Q1 FY26 में 13.67% सालाना बढ़त के साथ कुल कारोबार को ₹5.24 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है। बैंक के एडवांस (ऋण) में 16.58% की सालाना वृद्धि हुई है, जो अब ₹2.25 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, जमाओं (डिपॉजिट) में 11.57% की बढ़ोतरी दर्ज हुई और यह आंकड़ा ₹2.99 लाख करोड़ हो गया है।