facebookmetapixel
UPS में मिलेगी NPS जैसी टैक्स छूट, रिटायरमेंट पेंशन भी अब टैक्स-फ्रेंडली; सरकार ने जारी किए FAQsGK Energy IPO मिला या नहीं ? तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ी लिस्टिंग का इशाराइस साल सीमेंट कंपनियों का मुनाफा 18 फीसदी तक बढ़ने का अनुमानमहंगा हुआ सोना, बिक्री बढ़ाने के लिए ज्वैलर्स ने घटाए मेकिंग चार्जत्योहारी सीजन में कार बिक्री का धमाका, 2,500 करोड़ रुपये का उपकर बेकारडाबर च्यवनप्राश की निंदा वाली लाइन हटाए पतंजलि : अदालतStock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 204 अंक टूटा; निफ्टी 25100 के नीचे फिसलादीपावली और नवरात्र के मौके पर ICICI, HDFC, SBI और Axis Bank ने लॉन्च किए फेस्टिव लोन ऑफरबैंकिंग सिस्टम में नकदी की कमी, अग्रिम कर और GST निकासी का असरकेंद्र जल्द ले सकता है समुद्री विकास योजनाओं पर फैसला, 70,000 करोड़ का पैकेज तैयार

Stocks To Watch Today: NTPC, L&T, TCS, IRCTC जैसे दिग्गजों की वजह से बाजार में दिख सकती है बड़ी चाल

Stocks To Watch Today: बड़े तिमाही नतीजों और अहम डील्स के बीच आज बाजार में दिख सकती है बड़ी हलचल।

Last Updated- July 30, 2025 | 7:21 AM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today, July 30: शेयर बाजार में आज यानी 30 जुलाई को हलचल भरा सेशन देखने को मिल सकता है। इसकी वजह है कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे और कुछ अहम कारोबारी फैसले। निवेशकों की नजर आज जिन कंपनियों पर रहेगी, उनमें एलएंडटी (L&T), एनटीपीसी (NTPC), बैंक ऑफ इंडिया, Zydus Lifesciences, Tilaknagar Industries, Star Health, Allied Blenders और न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) शामिल हैं।

NTPC

सरकारी बिजली कंपनी NTPC ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 5.85% की सालाना बढ़त के साथ ₹4,774 करोड़ का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। हालांकि, कंपनी की आय (Revenue) इस दौरान 4.2% घटकर ₹42,572 करोड़ रही। इससे संकेत मिलता है कि इस तिमाही में बिजली उत्पादन या उसकी कीमतों में कमी आई है।

L&T

इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलएंडटी ने जून तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 29.9% की सालाना बढ़त के साथ ₹3,617 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, कंपनी की आय 15.5% बढ़कर ₹63,678 करोड़ रही, जिसका श्रेय मजबूत ऑर्डर बुक और बेहतर प्रोजेक्ट एक्जीक्यूशन को दिया जा रहा है।

TCS

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है, जो कंपनी के कुल वर्कफोर्स का करीब 2 फीसदी है।

सूत्रों के मुताबिक, 90 फीसदी छंटनी जुलाई-सितंबर तिमाही में पूरी हो जाएगी। कंपनी ने कहा कि यह कदम भविष्य की जरूरतों के अनुसार खुद को तैयार करने के लिए उठाया गया है।

मिड से सीनियर लेवल के कर्मचारियों को बाहर किया जा रहा है और तीन से पांच महीने की सैलरी के बराबर पैकेज की पेशकश की जा रही है। बेंच पर मौजूद कर्मचारियों को फिर से प्रशिक्षित किया जाएगा, लेकिन सुधार नहीं होने पर उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Jio Financial

मुकेश अंबानी का परिवार अपनी वित्तीय सेवाओं वाली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, अंबानी परिवार कंपनी में 10,000 करोड़ रुपये तक का निवेश कर सकता है। यह निवेश राइट इश्यू, तरजीही शेयर आवंटन (प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट), योग्य संस्थागत नियोजन (QIP) या इन सभी के संयोजन के जरिए हो सकता है।

इस प्रस्ताव पर कंपनी के निदेशक मंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा। घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अगर यह निवेश होता है तो अंबानी परिवार की कंपनी में हिस्सेदारी मौजूदा 47% से बढ़कर 51% से अधिक हो सकती है। यानी जियो फाइनेंशियल एक तरह से फिर पूरी तरह से प्रमोटर-नियंत्रित कंपनी बन सकती है।

GAIL

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौता (Joint Venture Agreement) किया है। इस समझौते के तहत, राजस्थान के धौलपुर और रामगढ़ में स्थित गेल के गैस आधारित पावर प्लांट्स को एक नए संयुक्त उद्यम कंपनी (JVC) को ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा, यही JVC भविष्य में 750 मेगावॉट की सौर ऊर्जा और 250 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजनाएं भी विकसित करेगी।

IRCTC

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को सर्विस टैक्स से जुड़ा एक नोटिस मिला है। यह नोटिस 2007 से 2011 के बीच अचल संपत्ति किराए पर देने (Renting of Immovable Property) से जुड़े सर्विस टैक्स की मांग को लेकर भेजा गया है। टैक्स विभाग ने कंपनी से कुल ₹6.79 करोड़ की वसूली का दावा किया है।

Decathlon

डेकाथलॉन भारत में जो प्रोडक्ट्स बेचती है, उनमें से अभी करीब 70% सामान लोकल स्तर पर खरीदा जाता है। कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में यह हिस्सेदारी बढ़कर 90% तक पहुंच जाएगी।

चटर्जी ने कहा, “हम ऑफलाइन और ओमनी-चैनल प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति लगातार बढ़ा रहे हैं। ऐसे में प्रोडक्शन क्वालिटी हमारी रणनीति का अहम हिस्सा है। हमारा लक्ष्य है कि हर भारतीय को खेल के ज्यादा अवसर मिलें और हम स्थायी विकास की दिशा में आगे बढ़ें।”

Blue Dart Express

कूरियर सर्विस देने वाली कंपनी ब्लू डार्ट एक्सप्रेस ने जून तिमाही (Q1) में मुनाफे में गिरावट दर्ज की है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 8.6 फीसदी घटकर 48.8 करोड़ रुपये रह गया है।

हालांकि, कंपनी की आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह बढ़कर 1,441.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। लेकिन कर्मचारियों पर आने वाला खर्च और वित्तीय लागत (finance cost) बढ़ने से कंपनी के मुनाफे पर दबाव पड़ा है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, ब्लू डार्ट को बढ़ते परिचालन खर्च और लागत में वृद्धि की चुनौती से जूझना पड़ रहा है, जिससे उसकी लाभप्रदता प्रभावित हो रही है।

First Published - July 30, 2025 | 7:21 AM IST

संबंधित पोस्ट