बाजार

Stocks To Watch Today: आज बाजार में दिख सकती है हलचल! IRB से टाटा ग्रुप तक इन शेयरों पर रहेगी खास नजर

आज के कारोबार में इंफ्रा, हेल्थकेयर, होटल और टाटा ग्रुप से जुड़ी कंपनियों पर निवेशकों की खास नजर रहेगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- December 22, 2025 | 6:51 AM IST

Stocks To Watch Today: आज के शेयर बाजार में कई बड़ी कंपनियों से जुड़ी ऐसी खबरें सामने आई हैं, जो निवेशकों के फैसलों पर सीधा असर डाल सकती हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में बड़े प्रोजेक्ट और लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट्स की मंजूरी मिली है, हेल्थकेयर कंपनियां अधिग्रहण और विस्तार की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं, वहीं होटल, स्टील और केमिकल सेक्टर में हिस्सेदारी बिक्री, विदेशी निवेश और सरकारी आदेशों से जुड़ी अहम अपडेट आई हैं। इन सभी घटनाओं के चलते आज के कारोबार में चुनिंदा शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है और बाजार की चाल इन्हीं खबरों से तय हो सकती है।

आज के कारोबार में नजर रहने वाले शेयर ( Stocks to Watch, 22 दिसंबर)

IRB Infrastructure Developers

कंपनी के बोर्ड ने IRB Infrastructure Trust (Private InvIT) से जुड़े बड़े संबंधित-पक्ष समझौतों को मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी TOT-17 प्रोजेक्ट में रोड अपग्रेडेशन, ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का काम करेगी।
यह जिम्मेदारी 20 साल की राजस्व आधारित अवधि के लिए होगी, जिसकी अनुमानित वैल्यू करीब ₹6,785 करोड़ तक हो सकती है। साथ ही, बोर्ड ने Lucknow–Ayodhya–Gorakhpur और Lucknow–Sultanpur कॉरिडोर से जुड़े प्रस्तावों को 13 जनवरी को शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए रखने का फैसला किया है।

Fortis Healthcare

Fortis की सब्सिडियरी कंपनी ने Bengaluru के Yeshwanthpur में स्थित People Tree Hospital (125 बेड) का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है। यह डील ₹430 करोड़ में होगी। पास की 0.8 एकड़ जमीन के साथ कंपनी भविष्य में बेड क्षमता 300 से ज्यादा बढ़ा सकेगी। अगले तीन साल में करीब ₹410 करोड़ का अतिरिक्त निवेश किया जाएगा।

Medi Assist Healthcare Services

HDFC Mutual Fund ने कंपनी में 0.51% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके तहत 3.81 लाख शेयर करीब ₹16.5 करोड़ में लिए गए हैं।
सितंबर 2025 तक HDFC Large & Mid Cap Fund के पास कंपनी में पहले से 7.53% हिस्सेदारी मौजूद थी।

PVR Inox

PVR Inox ने Ladakh के Leh (Saboo) में दो-स्क्रीन वाला नया मल्टीप्लेक्स शुरू किया है। यह थिएटर FOCO मॉडल के तहत खोला गया है। अब कंपनी भारत और Sri Lanka में कुल 1,774 स्क्रीन, 356 प्रॉपर्टीज और 112 शहरों में ऑपरेट कर रही है।

RITES

RITES Ltd ने Botswana सरकार के साथ एक MoU साइन किया है। इसका मकसद Botswana में ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास और आधुनिकीकरण करना है।

Tata Steel

Tata Steel ने अपनी विदेशी सब्सिडियरी T Steel Holdings में $150 million (करीब ₹1,355 करोड़) का निवेश किया है। इसके बाद भी यह कंपनी Tata Steel की 100% सब्सिडियरी बनी रहेगी।
इसके अलावा, कंपनी को CGST & Central Excise विभाग से टैक्स और पेनल्टी से जुड़ा एक आदेश मिला है।

Tata Chemicals

Tata Chemicals International ने Singapore की Novabay कंपनी को खरीदने के लिए €25 million का Share Purchase Agreement साइन किया है। यह अधिग्रहण कुछ शर्तें पूरी होने के बाद पूरा होगा।

Indian Hotels Company

Indian Hotels Company (IHCL) के बोर्ड ने Taj GVK Hotels & Resorts में अपनी 25.52% हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी है।
करीब 1.6 करोड़ शेयर प्रमोटर ग्रुप की सदस्य Shalini Bhupal को ₹370 प्रति शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे।

First Published : December 22, 2025 | 6:51 AM IST