facebookmetapixel
सरकारी सहयोग मिले, तो एरिक्सन भारत में ज्यादा निवेश को तैयार : एंड्रेस विसेंटबाजार गिरे या बढ़े – कैसे SIP देती है आपको फायदा, समझें रुपी-कॉस्ट एवरेजिंग का गणितजुलाई की छंटनी के बाद टीसीएस के कर्मचारियों की संख्या 6 लाख से कम हुईEditorial: ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ में छाया स्वदेशी 4जी स्टैक, डिजिटल क्रांति बनी केंद्रबिंदुबैलेंस शीट से आगे: अब बैंकों के लिए ग्राहक सेवा बनी असली कसौटीपूंजीगत व्यय में इजाफे की असल तस्वीर, आंकड़ों की पड़ताल से सामने आई नई हकीकतकफ सिरप: लापरवाही की जानलेवा खुराक का क्या है सच?माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में पहली बार बदला संचालन और अनुपालन का ढांचादेशभर में कफ सिरप कंपनियों का ऑडिट शुरू, बच्चों की मौत के बाद CDSCO ने सभी राज्यों से सूची मांगीLG Electronics India IPO: निवेशकों ने जमकर लुटाया प्यार, मिली 4.4 लाख करोड़ रुपये की बोलियां

Stocks To Watch Today: Maruti Suzuki, Reliance Power, SBI समेत इन स्टॉक्स पर निवेशक रखें नजर, शेयरों में दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch Today: मारुति सुजुकी 2030-31 (FY31) तक अपनी सर्विस नेटवर्क को 2,760 नए टचपॉइंट्स जोड़कर 8,000 तक ले जाएगी।

Last Updated- December 12, 2024 | 9:03 AM IST
Stocks To watch today
Representative Image

Stocks To Watch Today: ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। सुबह 7:35 बजे, Gift Nifty 10.6 पॉइंट ऊपर चढ़कर 24,745.5 पर ट्रेड करते दिखे।

बुधवार के सेशन में बीएसई सेंसेक्स 81,526.14 पर बंद हुआ, जो 16.09 पॉइंट या 0.02% की बढ़त थी। इसी तरह, एनएसई निफ्टी50 भी 31.75 पॉइंट या 0.13% ऊपर 24,641.80 पर बंद हुआ।

इस बीच, आज (12 दिसंबर, 2024) ये स्टॉक्स रहेंगे फोकस में:

Jubilant FoodWorks/ Varun Beverages:

जुबिलेंट भारतीय ग्रुप, जो जुबिलेंट फूडवर्क्स की पैरेंट कंपनी है, ने कोका-कोला की लोकल बॉटलिंग यूनिट हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेज में 40% हिस्सेदारी खरीदने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। यह डील जयपुरिया फैमिली के साथ कंपटीशन लाएगी, जो पेप्सिको की बॉटलिंग यूनिट वरुण बेवरेजेज चलाती है।

Gland Pharma:

इस फार्मा कंपनी को United States Food and Drug Administration (USFDA) से “फाइटोनाडायोन इंजेक्टेबल एमल्शन यूएसपी, 10mg/mL सिंगल डोज़ ऐंप्यूल्स” के लिए अप्रूवल मिला है।

Reliance Power:

रिलायंस पावर की सब्सिडियरी, रिलायंस एनयू सनटेक, ने भारत का सबसे बड़ा सोलर एनर्जी और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) प्रोजेक्ट 930 मेगावाट का कॉन्ट्रैक्ट जीता है। यह प्रोजेक्ट सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) द्वारा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Tivolt और टाटा पावर ईवी इन्फ्रा के लिए हुईं एकजुट

Maruti Suzuki:

कंपनी 2030-31 (FY31) तक अपनी सर्विस नेटवर्क को 2,760 नए टचपॉइंट्स जोड़कर 8,000 तक ले जाएगी। यह 53% की बढ़त होगी। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने यह घोषणा की।

Greaves Cotton:

कंपनी के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (GEML) के कुछ शेयरों की बिक्री के लिए ऑफर-फॉर-सेल (OFS) को मंजूरी दी है। यह बिक्री GEML के आने वाले IPO के तहत की जाएगी।

Tata Power:

मुरुगप्पा ग्रुप की EV कंपनी टिवोल्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जो TI क्लीन मोबिलिटी की सब्सिडियरी है, ने टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (TPREL) के साथ एक समझौता किया है। इसका मकसद कमर्शियल वाहनों के लिए EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाना है।

Swiggy:

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने ‘One BLCK’ नाम से एक एक्सक्लूसिव, इनवाइट-ओनली मेंबरशिप लॉन्च की है। इसमें मेंबर्स को फास्ट डिलीवरी और ऑन-टाइम गारंटी जैसे बेहतरीन फायदे मिलेंगे।

SBI:

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के चेयरमैन सी एस सेट्टी ने कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट में म्यूचुअल फंड्स (MFs) और पेंशन फंड्स की ज्यादा भागीदारी की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पेंशन और म्यूचुअल फंड्स केवल AAA-रेटेड बॉन्ड्स में निवेश कर रहे हैं, जो कि कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट को मजबूत करने में मदद नहीं करेगा।

साथ ही, SBI ने जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के 52,074 करोड़ रुपये के खराब कर्ज (bad debt) को खरीदने के लिए इच्छुक कंपनियों से काउंटर बिड्स (counter bids) मंगाई हैं। यह प्रक्रिया स्विस चैलेंज ऑक्शन के तहत हो रही है, जिसे सरकारी नैशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) की एंकर बिड (anchor bid) से शुरू किया गया है।

Emami:

सेंट्रल दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कंज्यूमर डिस्प्यूट रिड्रेसल कमीशन ने कंपनी पर फेयर एंड हैंडसम क्रीम को लेकर अनुचित व्यापारिक गतिविधियों के चलते ₹15 लाख का जुर्माना लगाया है।

Godawari Power Ispat:

यह आयरन और स्टील कंपनी ने GAIL (इंडिया) के साथ RLNG गैस सप्लाई के लिए 7 साल का एग्रीमेंट साइन किया है। यह गैस कंपनी के नए पैलेट प्लांट के लिए उपयोग होगी।

Vedanta:

कंपनी का बोर्ड 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चौथा अंतरिम डिविडेंड घोषित करने पर विचार करेगा।

Ami Organics:

कंपनी के बोर्ड ने झगड़िया फैसिलिटी में इलेक्ट्रोलाइट एडिटिव्स प्रोडक्ट्स के ब्राउनफील्ड प्रोजेक्ट के लिए ₹177 करोड़ तक के कैपिटल एक्सपेंडिचर को मंजूरी दी है।

 

First Published - December 12, 2024 | 9:03 AM IST

संबंधित पोस्ट