facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

जुबिलैंट भरतिया खरीदेगा Coca-Cola की बॉटलिंग इकाई में 40 फीसदी हिस्सा

इस सौदे का मूल्य 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है।

Last Updated- December 11, 2024 | 10:12 PM IST
Jubilant Bhartia will buy 40 percent stake in Coca-Cola's bottling unit जुबिलैंट भरतिया खरीदेगा Coca-Cola की बॉटलिंग इकाई में 40 फीसदी हिस्सा

वै​श्विक शीतल पेय कंपनी कोका कोला की बॉटलिंग कंपनी में जुबिलैंट भरतिया समूह 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। कोका कोला ने आज कहा कि जुबिलैंट भरतिया समूह ने उसकी हिंदुस्तान कोका कोला हो​ल्डिंग्स (एचसीसीएच) में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।

हिंदुस्तान कोका कोला होल्डिंग्स भारत में कोका कोला की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी हिंदुस्तान कोका कोला बेवरिजेज की प्रवर्तक कंपनी है। इस सौदे का मूल्य 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। सौदे के जानकार सूत्रों के अनुसार भरतिया समूह ने कोका कोला के साथ गैर-खुलासा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कोका कोला इंडिया और द​क्षिण प​श्चिम ए​शिया की परिचालन इकाई के प्रेसिडेंट संकेत रे ने कहा, ‘हम भारत में कोका कोला सिस्टम में जुबिलैंट भरतिया समूह का स्वागत करते हैं। वि​भिन्न क्षेत्रों के अपने व्यापक अनुभव के साथ जुबिलैंट अपने साथ दशकों की समृद्ध विरासत लाएगी जिससे कोका कोला तंत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, साथ ही बाजार में हमारी पहुंच बढ़ेगी और स्थानीय समुदायों एवं ग्राहकों को भी लाभ होगा।’

जुबिलैंट भरतिया समूह को इस सौदे के लिए मॉर्गन स्टैनली ने वित्तीय सलाहकार के तौर पर परामर्श दिया था। कोका कोला के लिए रॉशचाइल्ड ऐंड कंपनी ने सलाहकार की भूमिका अदा की।

एक बैंकर ने कहा कि दोनों कंपनियों में कई तरह की समानता है और इस सौदे से दोनों को लाभ होगा। जुबिलैंट भरतिया समूह डोमिनोज पिज्जा और अन्य फूड श्रृंखला चलाता है। इससे दोनों साझेदारी कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम हैं। यह कदम कोका कोला कंपनी की अपनी परिसंपत्तियों को कम करने की रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत कंपनी वै​श्विक स्तर पर बॉटलिंग कारोबार को फ्रैंचाइजी पर दे रही है।

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि राजस्थान, बिहार, पूर्वोत्तर और प​श्चिम बंगाल में अपने बॉटलिंग परिचालन को नए सिरे से फ्रेंचाइजी पर देने से उसे 29.3 करोड़ डॉलर का शुद्ध फायदा हुआ है।

जुबिलैंट भरतिया समूह के संस्थापक और सह-चेयरमैन श्याम एस भरतिया ने बयान में कहा, ‘हम कोका कोला सिस्टम के साथ साझेदार के लिए रोमांचित हैं। इसके पास दुनिया भर में प्रतिष्ठित शीतल पेय ब्रांड हैं। भारत दुनिया का सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बेवरिज बाजार है।’

हिंदुस्तान कोका कोला बेवरिजेज के मुख्य कार्या​धिकारी जुआन पाब्लो रोड्रिग्ज ने कहा, ‘यह रणनीतिक निवेश हमारे कारोबारी सफर के महत्त्वपूर्ण पड़ाव को दर्शाता है। जुबिलैंट भरतिया समूह की विशेषज्ञता हमारी ताकत को और बढ़ाएगी, जिससे हम अपने शेयरधारकों को शानदार मूल्य देना जारी रखेंगे।

दुनिया भर में कोका कोला के लिए भारत 5वां सबसे बड़ा बाजार है। बिज़नेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर द्वारा जुटाए गए वित्तीय आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में कोका कोला की आय 4 फीसदी बढ़कर 4,802 करोड़ रुपये रही और इस दौरान उसका शुद्ध मुनाफा 32 फीसदी घटकर 420 करोड़ रुपये रहा।

First Published - December 11, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट