facebookmetapixel
Stocks to watch today, Sep 12: NBCC, RailTel समेत इन 17 स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर10 करोड़ शेयर वापस खरीदेगी Infosys, अब TCS-Wipro की बारी?Stock Market Today: बाजार में तेजी के संकेत, Infosys बायबैक और IPO पर रहेगी नजर50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदा

Stocks to Watch: आज होली के दिन HAL, L&T, Allcargo Logistics, Zee Ent, Power Grid, NBCC के स्टॉक्स रहेंगे फोकस में

Adani समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये (900 मिलियन डॉलर से अधिक) के Share-Based Financing को चुका दिया है

Last Updated- March 08, 2023 | 10:44 AM IST
Stocks To watch today

कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स 59,900 और निफ्टी 17600 के पास कारोबार कर रहे हैं।  बाजार की गिरावट में IT और रियल्टी स्टॉक्स सबसे आगे हैं। निफ्टी में हिंडाल्को 3% टूटकर टॉप लूजर है। जबकि SBI LIFE का शेयर इंडेक्स में टॉप गेनर है।

इस बीच, आज के कारोबार में ये कुछ स्टॉक्स ट्रेंड में बने रहेंगे:

Adani Group:

समूह ने मंगलवार को कहा कि उसने 7,374 करोड़ रुपये (900 मिलियन डॉलर से अधिक) के Share-Based Financing को चुका दिया है। साथ ही महीने के अंत तक ऐसे सभी बचे हुए लोन का भुगतान कर देगा। ऐसा करके कंपनी Leverage और Debt के चलते निवेशकों की चिंताओं को दूर कर उनका भरोसा फिर से जीत सकेगी।

Allcargo Logistics:

कंपनी 373 करोड़ रुपये में Contract Logistics में अपने JV partners से शेष 38.87 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। अधिग्रहण  के ज़रिए, कंपनी का इरादा Contract Logistics में अपनी हिस्सेदारी को 100 प्रतिशत करना है।

GAIL (India):

चालू वित्त वर्ष के लिए Interim Dividend पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए कंपनी का बोर्ड 13 मार्च को बैठक करेगा।

HAL:

Hindustan Aeronautics को रक्षा मंत्रालय से 6,800 करोड़ रुपये से अधिक के 70 HTT-40 ट्रेनर विमान बनाने का ऑर्डर मिला है।

Larsen & Toubro:

कंपनी को रक्षा मंत्रालय से तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों की आपूर्ति के लिए 3,100 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। जहाजों को चेन्नई के कट्टुपल्ली में L&T Shipyard में स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और बनाया जाएगा।

Zee Entertainment Enterprises:

कंपनी ने सभी दावों और विवादों को निपटाने के लिए ऑपरेशनल क्रेडिटर Indian Performing Rights Society के साथ समझौता किया है। जिसके बाद, IPRS ने कंपनी के खिलाफ अपनी दिवालिया याचिका वापस ले ली है।

Power Grid:

कंपनी के बोर्ड ने देश में दो ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स के लिए करीब 4,071 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। बोर्ड ने नवंबर 2024 तक चालू होने वाली 3,546.94 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर Kurnool Wind Energy Zone/ Solar Energy Zone (AP) — Part-A & Part-B को मंजूरी दे दी है।

Ajanta Pharma:

बोर्ड 10 मार्च को कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

NMDC:

कंपनी ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, विश्वनाथ सुरेश को निदेशक (commercial) के रूप में नियुक्त किया है।

RBL Bank:

बैंक ने 6 मार्च, 2023 से दीपक रुइया को Deputy Chief Financial Officer नियुक्त किया है। कार्यालय में नियुक्ति होने से पहले तक दीपक रुइया CFO पद की सभी ज़िम्मेदारियां संभालेंगे।

Indraprastha Gas:

कंपनी ने Genesis Gas Solutions के साथ 110 करोड़ रुपये का जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। जिसके तहत भारत का पहला Integrated Smart Meter विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

इसके अलावा Coffee Day Enterprises, KPI Green Energy, LTIMindtree, NTPC, Wipro, PVR, आदि के स्टॉक्स भी आज फोकस में रह सकते हैं।

First Published - March 8, 2023 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट