facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Stocks to Watch today: आज GMR Airports, IRCTC, Paytm, HEG, Lemon Tree, PSUs पर निवेशकों की नजर, देखें पूरी लिस्ट

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को Paytm पेमेंट्स बैंक के खिलाफ केंद्रीय बैंक की कार्रवाई की समीक्षा की किसी भी संभावना को दृढ़ता से खारिज कर दिया।

Last Updated- February 13, 2024 | 9:34 AM IST
Stocks to Watch

Stocks to Watch on Tuesday, February 13, 2024: प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त को देखते हुए भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के मंगलवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत पॉजिटिव रुख के साथ होने की संभावना है। सुबह 07:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर 21,730 के आसपास ट्रेड कर रहा था, जबकि सोमवार को स्पॉट निफ्टी 21,616 पर बंद हुआ था।

वहीं, एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और मलेशिया का कोस्पी 1 प्रतिशत तक ऊपर थे, जबकि अन्य प्रमुख बाजार अवकाश के कारण बंद थे। इसके अलावा अमेरिकी शेयर बाजार कल मिश्रित रुख के साथ बंद हुए।

इस बीच, आज इन शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है;

Earnings today: बीएचईएल, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन, आयशर मोटर्स, गुजरात गैस, हिंडाल्को, हिंदुस्तान कॉपर, हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन, इंडियाबुल्स रियलस्टेट, आईआरसीटीसी, केआईओसीएल, एमटीएनएल, नेशनल एल्युमीनियम, एनबीसीसी, ऑयल इंडिया, प्रेस्टीज एस्टेट्स, आरसीएफ, सीमेंस, सुला वाइनयार्ड्स, टेक सॉल्यूशंस, टाइड वॉटर और ज़ी एंटरटेनमेंट उन कुछ उल्लेखनीय कंपनियों में से हैं जो मंगलवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने वाली हैं।

Paytm: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ केंद्रीय बैंक की कार्रवाई की समीक्षा की किसी भी संभावना को दृढ़ता से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि व्यापक आकलन के बाद यह निर्णय लिया गया।

PSUs: एमएससीआई ने फरवरी की समीक्षा के तहत एमएससीआई इंडिया मानक सूचकांक में एनएमडीसी, बीएचईएल, पीएनबी और यूनियन बैंक जैसे पीएसयू शेयरों को जोड़ा है। जीएमआर हवाईअड्डे भी जोड़े गए।

HEG: कंपनी का दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत गिरकर 37.08 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 102.83 करोड़ रुपये था। हालाँकि, कुल आय सालाना आधार पर 3.3 प्रतिशत बढ़कर 585.62 करोड़ रुपये रही।

Dilip Buildcon: दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 19.8 प्रतिशत बढ़कर 95.29 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 79.52 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 7.9 फीसदी बढ़कर 2,596.78 करोड़ रुपये हो गई।

Allcargo Logistics: कंपनी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 91.9 प्रतिशत गिरकर 3.18 करोड़ रुपये रह गया, जबकि Q3FY23 में यह 39.03 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 22.9 फीसदी घटकर 410.05 करोड़ रुपये रह गई।

Tilaknagar Industries: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 42.3 प्रतिशत गिरकर 43.77 करोड़ रुपये रह गया, जबकि Q3FY23 में यह 75.88 करोड़ रुपये था। हालांकि, कुल आय सालाना आधार पर 19.1 प्रतिशत बढ़कर 805.97 करोड़ रुपये हो गई।

BLS International: Q3FY24 का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 90.2 प्रतिशत बढ़कर 87.20 करोड़ रुपये हो गया, जबकि राजस्व लगभग 437.88 करोड़ रुपये था।

Lemon Tree Hotels: तेलंगाना के विकाराबाद जिले के मारपल्ले में आगामी होटल के लिए कंपनी ने लाइसेंस समझौते पर साइन किया है।

First Published - February 13, 2024 | 9:23 AM IST

संबंधित पोस्ट