facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

Stocks to Watch Today: Bharti Airtel, Concor, IGL, IRCTC जैसे स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

Stocks to Watch Today: GIFT Nifty करीब 60 अंकों की तेजी के साथ 19800 के पार निकल गया है। एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

Last Updated- November 21, 2023 | 8:49 AM IST
Stock Market Today
Representative Image

Stocks to Watch Today: बाजार की गिरावट पर आज विराम लग सकता है क्योंकि ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।

GIFT Nifty करीब 60 अंकों की तेजी के साथ 19800 के पार निकल गया है। एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। इससे पहले सोमवार को घरेलू मार्केट में नरमी दर्ज की गई थी। BSE सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 65,655 पर बंद हुआ था।

खबरों के लिहाज से देखें तो इन स्टॉक्स में आज एक्शन देखने को मिल सकता है।

Bharti Airtel: द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी 2015 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम से संबंधित अपने बकाया का एक बड़ा हिस्सा समय से पहले चुकाने के लिए ऑफशोर बॉन्ड सहित 1 बिलियन डॉलर का धन जुटाने की संभावना तलाश रही है।

IRCTC: रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी को ट्रेनों में खानपान के लिए 7 साल (5+2 वर्ष) की लंबी अवधि की निविदाएं जारी करने की अनुमति दी है, जो शुरुआती 5 साल की अवधि के पूरा होने पर और ट्रेनों के क्लस्टरिंग के माध्यम से संतोषजनक प्रदर्शन के अधीन है।

Concor and IGL: कंपनी ने अपने टर्मिनलों के भीतर एलएनजी/एलसीएनजी बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस के साथ साझेदारी की है। प्रारंभ में, सुविधाएं कॉनकोर के दादरी (गौतमबुद्ध नगर) टर्मिनल पर स्थापित की जाएंगी।

SBI: सरकार ने विनय एम टोंस को 30 नवंबर, 2025 तक भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें : Stock Market Today: आज थम सकती है बाजार में गिरावट, ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेत

Adani Enterprises: इसकी सहायक कंपनी मुंबई ट्रैवल रिटेल ने मकाऊ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुल्क मुक्त शराब और तंबाकू की दुकानों की निविदा पर बोली लगाने के लिए एमटीआरपीएल मकाऊ को शामिल किया है।

Tata Power: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने कहा कि उसने पिछले सात महीनों में अपने पोर्टफोलियो में ग्रुप कैप्टिव परियोजनाओं के 1.4 गीगावॉट के मील के पत्थर को पार कर लिया है। इन्हें जोड़ने के साथ, अक्टूबर तक इसकी कुल नवीकरणीय क्षमता 7,961 मेगावाट तक पहुंच गई।

Tech Mahindra: टेक महिंद्रा अमेरिका ने डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए नियोम टेक के साथ एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह नियोम समूह की कंपनियों को उत्पाद और प्लेटफ़ॉर्म विकास सेवाएँ प्रदान करने के लिए एक नई सहायक कंपनी को शामिल करेगा।

यह भी पढ़ें : वैश्विक मंदी से प्रभावित होगी ऑफिस स्पेस की मांग

Vascon Engineer: कंपनी को पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम से 356.78 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए आशय पत्र मिला है।

ICICI Lombard General Insurance: कंपनी ने 1 दिसंबर, 2023 से प्रभावी पांच साल की अवधि के लिए संजीव मंत्री को एमडी और सीईओ नियुक्त किया।

K M Sugar Mills: कंपनी ने कहा कि अयोध्या कारखाने में 15 मेगावाट केबल में आग लगने से दुर्घटना हुई। इस घटना में एक इंजीनियर की मौत हो गई और फैक्ट्री का संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

First Published - November 21, 2023 | 8:49 AM IST

संबंधित पोस्ट