facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरLenskart IPO Listing: अब क्या करें निवेशक? Buy, Sell या Hold?बैंक खाली हो रहे हैं! कहां जा रहा है पैसा?Torrent Power Q2 results: मुनाफा 50% बढ़कर ₹741.55 करोड़, रिन्यूएबल एनर्जी से रेवन्यू बढ़ाFY26 में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7% बढ़कर ₹12.92 लाख करोड़ पर पहुंचा, रिफंड में सुस्ती का मिला फायदाDelhi Red Fort Blast: लाल किला धमाके से पुरानी दिल्ली के बाजारों में सन्नाटा, कारोबार ठपअक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?

Stocks To Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ये शेयर रहेंगे फोकस में

Last Updated- February 13, 2023 | 9:54 AM IST
Stocks to watch today

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की सपाट नोट पर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 6.48 अंक यानी 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 60689.18 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 1.20 अंक यानी 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ 17857.70 के स्तर पर रहा।

आज बाजार का फोकस ग्लोबल मार्केट से आ रहे संकेतों के साथ ही आने वाले तिमाही नतीजों पर भी रहेगा। इसमें ZEEL, NYKAA जैसी कंपनियों के नतीजे आने हैं।

इसके अलावा आज बाजार में मुद्रास्फीति के आंकड़ों (Inflation Data), विदेशी पूंजी से भी प्रभावित रहेगा। अदानी ग्रुप के शेयरों पर भी बाजार की नजर रहेगी। वहीं कच्चे तेल (Crude Oil) में उतार-चढ़ाव, डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी आज बाजार के लिए महत्वपूर्ण ट्रिगर होंगें।

जानें हफ्ते के पहले कारोबारी दिन कौन से शेयर फोकस में रहेंगे:

M&M: ऑटोमेकर साल 2024 तक तेलंगाना के ज़हीराबाद प्लांट से अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतार सकती है। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उपयोग नए उत्पाद विकास और नए इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए किया जाएगा। प्लांट में e-autos और e-Jeeto दोनों का निर्माण किया जाएगा।

Sun Pharma: कंपनी ने अमेरिकी बाजार में हाई ब्लड प्रेशर के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली जेनेरिक दवा की 34,000 से अधिक बोतलों को वापस से लिया। परीक्षण फेल होने के बाद कंपनी के दवाओं को वापस लेने का फैसला लेना पड़ा है। बता दें, कंपनी ने गुजरात में अपनी हलोल स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में इनका उत्पादन किया था। प्रभावित लॉट को बाद में इसकी यूएस-आधारित इकाई द्वारा बाजार में वितरित किया गया था।

Tata Steel: प्रबंध निदेशक और सीईओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टाटा स्टील के साथ सात सहायक कंपनियों का विलय वित्त वर्ष 2023-24 में पूरा होने की उम्मीद है। इससे पहले, बोर्ड ने अधिक तालमेल, उच्च दक्षता और कम लागत के लिए सहायक कंपनियों को अपने में विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

Glenmark Pharma: कंपनी ने Q3FY23 में 290.8 करोड़ रुपये का समेकित लाभ दर्ज किया। कंपनी के लाभ में 21.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। समेकित राजस्व भी तिमाही के दौरान 9.2 प्रतिशत बढ़कर 3,463.9 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा कि भारत के कारोबार में द्वितीयक बिक्री में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है।

Oil India: राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ने तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि के कारण Q3FY22 में 1,244.90 करोड़ रुपये से Q3FY23 में 1,746.10 करोड़ रुपये का उच्चतम तिमाही शुद्ध लाभ दर्ज किया। टर्नओवर भी 27 फीसदी बढ़कर 5,981.63 करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा, बोर्ड ने 10 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश घोषित किया।

Inox Wind: कंपनी ने Q3FY23 में समेकित शुद्ध घाटा बढ़कर 287.86 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, कुल खर्च, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में बढ़कर 522.31 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 283.65 करोड़ रुपये था।

Sundaram Finance: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुंदरम होम फाइनेंस ने लघु व्यवसाय ऋण खंड के तहत 10 करोड़ रुपये से अधिक का वितरण करने का लक्ष्य रखा है।

NALCO: कंपनी ने Q3FY23 में 284 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 170 करोड़ रुपये था। मजबूत उत्पादन वृद्धि, लोअर सेल वॉल्यूम, हायर इनपुट कॉस्ट और चुनौतीपूर्ण वैश्विक वातावरण के बावजूद कंपनी का लाभ मार्जिन में बढ़त हुई। कंपनी को चौथी तिमाही का परिणाम और बेहतर होने की उम्मीद है।

F&O ban: अंबुजा सीमेंट्स और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस को सोमवार को बैन पीरियड में है।

First Published - February 13, 2023 | 9:45 AM IST

संबंधित पोस्ट