facebookmetapixel
एनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमकेIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरल

Stocks To Watch: शेयर बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकस

Last Updated- March 21, 2023 | 9:11 AM IST
Stocks to watch today

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भी तेजी देखने को मिल सकती है।

SGX Nifty की भी पॉजिटिव शुरुआत हुई है। सुबह 8:15 बजे तक, एसजीएक्स निफ्टी ने 70 अंक ऊपर, 17,094 पर शुरुआत की। वहीं, क्रेडिट सुइस और यूबीएस की डील के बाद अमेरिकी बाजार में भी तेजी देखने को मिली। डॉव जोंस, नैस्डैक कंपोजिट और एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 फीसदी तक चढ़े।

एशिया-प्रशांत में भी एसएंडपी 200, कोस्पी, कोस्डैक और हैंग सेंग सूचकांक भी 1 फीसदी तक चढ़े।

इस बीच, आज इन कंपनियों के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती हैं:

RIL, ONGC/Oil India:

क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) 4,400 रुपये प्रति टन से घटाकर 3,500 रुपये प्रति टन कर दिया गया है, जबकि डीजल पर पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 50 पैसा था जिसे बढ़ाकर 1 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है।

Sterling and Wilson Renewable Energy:

कंपनी ने सोमवार को कहा कि वह 2,100 करोड़ रुपये की एक प्रोजेक्ट के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। कंपनी ने कहा कि यह Khavda RE Power Park, Rann of Kutch, Gujarat में एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड की प्रस्तावित 1,200 मेगावाट सौर पीवी परियोजना में प्रत्येक 300 मेगावाट के 4 ब्लॉकों वाले सिस्टम पैकेज के संतुलन के लिए सफल बोलीदाता थी।

Kotak Mahindra Bank:

बैंक ने 300 करोड़ रुपये जुटाने के लिए निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1 लाख रुपये अंकित मूल्य के 30,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित किए।

Adani Enterprises:

कंपनी ने सोमवार को कहा है कि मुंद्रा पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमपीएल) की ग्रीन पीवीसी परियोजना का वित्तीय समापन वित्तीय संस्थानों के पास लंबित है। अदाणी ग्रुप के बयान के मुताबिक, इसको छह महीने के भीतर मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

Uno Minda:

कंपनी Kosei Minda Aluminum कंपनी में 81.69 प्रतिशत हिस्सेदारी और ज्वाइंट वेंचर पार्टनर कोसी, जापान से कोसी मिंडा मोल्ड में 49.9 प्रतिशत हिस्सेदारी कंसोलिडेटेड चौपहिया एलॉय कारोबार के लिए शेयर स्वैप सौदों में हासिल करेगी।

Tata Motors:

कंपनी ने Usha Sangwan को 15 मई, 2023 से 14 मई, 2028 तक पांच साल के लिए अतिरिक्त निदेशक और स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

Rail Vikas Nigam:

कंपनी ने विश्व स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा ईपीसी परियोजनाओं के लिए जैक्सन ग्रीन के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है।

Dynamatic Technologies:

कंपनी के बोर्ड ने तीन संस्थाओं से 112.91 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 2,509 रुपये प्रति शेयर पर 4.5 लाख शेयर आवंटित किए।

First Published - March 21, 2023 | 9:11 AM IST

संबंधित पोस्ट