Stocks To Watch: ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सुबह 08:10 बजे, गिफ्ट निफ्टी 19,215 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।
वॉल स्ट्रीट में भी मजबूती देखने को मिली क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई और येन डॉलर के मुकाबले दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, रिपोर्टों के अनुसार बैंक ऑफ जापान अपनी यील्ड कर्व कंट्रोल पॉलिसी में बदलाव करने पर विचार कर रहा है।
आज L&T, Bharti Airtel, Tata Consumer, GAIL, Indian Oil, Jindal Steel and Power, Mankind Pharma, and Max Financial, आदि पेश करेंगी तिमाही नतीजे।
कंपनी को नैनो के उत्पादन के लिए पूर्ववर्ती स्थल सिंगूर में अपने निवेश के मुआवजे के रूप में 765.78 करोड़ रुपये और ब्याज का एक मध्यस्थ पुरस्कार मिला है।
कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार, रिलायंस जियो ने 5जी टैरिफ नहीं बढ़ाने का फैसला करके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले एक विपरीत कदम उठाया है। बता दें, वर्तमान में ये टैरिफ 4जी के बराबर है।
Also Read: BS BFSI Summit: 2024 में BJP की नहीं बनी सरकार तो 25% लुढ़क सकता है शेयर बाजार- Chris Wood
ऑटोमोबाइल प्रमुख ने FY24 की दूसरी तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में मामूली वृद्धि दर्ज की है। जोकि 386.34 करोड़ रुपये है। वहीं FY2023 की जुलाई से सितंबर अवधि के दौरान ये 386.31 करोड़ रुपये था।
मैरिको की दूसरी तिमाही की आय अनुमान से कम रही और इसका नेट प्रॉफिट 17.3 फीसदी बढ़कर 353 करोड़ रुपये हो गया। जोकि विश्लेषकों के 357 करोड़ रुपये के औसत अनुमान से कम है।
कंपनी ने लगभग 21.37 करोड़ रुपये के कुल मूल्य पर टैरिफ-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से ब्यावर दौसा ट्रांसमिशन का अधिग्रहण किया है।
रियल्टी प्रमुख का सितंबर तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31 फीसदी की वृद्धि के साथ 622.78 करोड़ रुपये हो गया है । वहीं इसका राजस्व सालाना आधार पर 3.5 फीसदी बढ़कर 1,347.7 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का सितंबर तिमाही में कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 66 फीसदी की सालाना वृद्धि के साथ 70.67 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं इसका परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 19.5 फीसदी बढ़ गया।
कंपनी का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 36.44 फीसदी बढ़कर 210.69 करोड़ रुपये हो गया है।
फर्म का दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 47.8 फीसदी बढ़कर 5.76 करोड़ रुपये हो गया। इसका रेवेन्यू 4.4 फीसदी बढ़कर 97.9 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 98 फीसदी गिरकर 29.1 करोड़ रुपये रह गय। जोकि एक साल पहले 1,388 करोड़ रुपये था। वहीं इसका राजस्व 9.9 फीसदी बढ़कर 1,617.4 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन से अपनी 14 चीनी इकाइयों में से प्रत्येक के लिए 1,361 करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य भुगतान प्राप्त हुआ है। बता दें, यह राशि चीनी सीजन 2022-23 के लिए बकाया गन्ना भुगतान के लिए है।
कंपनी को गुजरात में 200.25 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी ने Tirex में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। जिसके बाद ये Tirex की सहायक कंपनी बन गई है।
स्वीटी घोडाके ने 30 अक्टूबर से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।