facebookmetapixel
शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!

Stocks to Watch: SpiceJet, Embassy REIT, BPCL, Nippon AMC, DOMS और Varun Bev के शेयरों में आज मूवमेंट की संभावना

New listings today: डोम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर फाइनेंस की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।

Last Updated- December 20, 2023 | 8:54 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch: इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को तेजी के साथ शुरुआत कर सकते हैं। कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ने के बावजूद ग्लोबल मार्केट में मजबूती देखी जा रही है, क्योंकि तेल दिग्गज कंपनियों ने लाल सागर में अपने मार्ग बदल दिए हैं।

सुबह 7:30 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 80 अंक की बढ़त के साथ 21,610 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

एक नजर ग्लोबल मार्केट पर

बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर को नेगेटिव जोन में बरकरार रखा। इस कारण आज सुबह एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है। निक्की 1.6 फीसदी उछला। हैंग सेंग और कोस्पी भी 1 फीसदी चढ़े। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.5 प्रतिशत ऊपर था।

कल रात अमेरिका में, डॉव जोन्स, S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट में 0.59-0.68 फीसदी की तेजी आई।

यह भी पढ़ें: भारत पर मंडरा सकता है कर्ज का जोखिम, IMF ने दी चेतावनी

आज इन शेयरों पर रखें नजर

New listings today: डोम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर फाइनेंस की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी।

SpiceJet: पिछले सप्ताह धन जुटाने की मंजूरी के बाद, मुंबई स्थित व्यवसायी हरिहर महापात्रा और उनकी पत्नी प्रीति स्पाइसजेट में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,100 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वारंट के रूपांतरण के बाद एरीज़ अपॉर्चुनिटीज फंड के पास 3 फीसदी हिस्सेदारी होगी जबकि एलारा कैपिटल के पास 8 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

Varun Beverages: कंपनी ने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका की द बेवरेज कंपनी लिमिटेड (BevCo) का 1,320 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी क्योंकि वह अफ्रीका में अपने भौगोलिक मौजूदगी का विस्तार करने की योजना बना रही है।

इसने 450 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ पतरातू में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए झारखंड सरकार के साथ एक MoU पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

BPCL: इसके बोर्ड ने 5,044 करोड़ रुपये की लागत से कोच्चि रिफाइनरी में पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) इकाई स्थापित करने को मंजूरी दी।

HCL Tech: इसके एक प्रोजेक्ट के लिए एक पृथक क्लाउड वातावरण (isolated cloud environment) में रैंसमवेयर की घटना घटी है। ओवरऑल एचसीएल टेक नेटवर्क पर इस घटना के कारण कोई प्रभाव नहीं देखा गया है। विस्तृत जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: रोजगार बाजार में पूरे साल रहा उतार-चढ़ाव, IT से लेकर फार्मा तक कुछ ऐसी बदलीं तस्वीरें

BSE: बीएसई उन प्रतिभूतियों पर इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में अतिरिक्त 15 प्रतिशत एक्सपोज़र मार्जिन लगाएगा, जिसमें टॉप 10 ग्राहकों का मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट (MWPL) का 20 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।

Nippon AMC: CNBC-TV 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इंडसइंड बैंक एक ब्लॉक डील के माध्यम से निप्पॉन एएमसी में 1.79 करोड़ शेयर या 2.86 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। हिस्सेदारी के लिए कुल प्रस्ताव का आकार 762 करोड़ रुपये है। ब्लॉक डील के लिए न्यूनतम कीमत 426.60 रुपये तय की गई है।

Embassy Office Parks REIT: मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैकस्टोन ने 83.3 करोड़ डॉलर के मेगा ब्लॉक डील के माध्यम से अपनी पूरी 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट से बाहर निकलने की योजना बनाई है।

Astral: CNBC-TV18 के अनुसार, इसके प्रमोटर ब्लॉक डील के जरिए 2-3 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाह रहे हैं। एस्ट्रल में प्रमोटर की 55.85 फीसदी हिस्सेदारी है।

IT stocks: एक्सेंचर ने दूसरी तिमाही में अनुमान से कम राजस्व का अनुमान लगाया है। LSEG द्वारा सर्वेक्षण किए गए विश्लेषकों के अनुमान के अनुसार, उसे उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में राजस्व 15.40-16 अरब डॉलर बनाम 16.20 अरब डॉलर के बीच रहेगा।

RVNL: कंपनी ने एक संयुक्त उद्यम में केरल में वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के लिए 124 करोड़ रुपये की परियोजना जीती है। संयुक्त उद्यम में RVNL की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है।

First Published - December 20, 2023 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट