facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

Stocks to watch: Lupin, GAIL, PNB Housing, Shriram Finance, जैसे स्टॉक्स आज फोकस में

Last Updated- March 14, 2023 | 8:45 AM IST
Stocks to Watch

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भी कमजोरी देखने को मिल सकती है। क्योंकि दुनियाभर के शेयर बाजारों से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी 2% से ज्यादा टूट गए हैं। इससे पहले यूरोपियन मार्केट में तेज गिरावट दर्ज की गई थी।

हालांकि, अमेरिकी वायदा बाजारों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही है। इसी तरह SGX Nifty की शुरुआत हल्की मजबूती के साथ हुई है.। इंडेक्स 17200 के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि डॉलर इंडेक्स 104 के नीचे है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 897 अंक टूटकर 58,237.85 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 258 अंक फिसलकर 17,154.30 पर बंद हुआ था. तेज गिरावट में ऑटो और बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे थे।

Embassy Office Parks REIT: कंपनी अपनी वाणिज्यिक परियोजनाओं में हरित पहल के लिए 300 करोड़ रुपये लगाएगी। हाल ही में, उन्होंने 20 मेगावाट (मेगावाट) सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट का पहला चरण शुरू किया, जिसका उद्देश्य 30 मिलियन यूनिट सौर ऊर्जा उत्पन्न करना है।

PNB Housing Finance: कंपनी को शेयरों के राइट्स इश्यू के जरिए 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली। कंपनी इश्यू से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करना चाहती है।

Shriram Finance: कंपनी का लक्ष्य अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष में अपनी वृद्धि को वित्तपोषित करने के लिए $2.4 बिलियन तक जुटाना है। प्रबंधन ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 में अपनी संपत्ति प्रबंधन (एयूएम) को 15 प्रतिशत बढ़ाकर लगभग 1.9 ट्रिलियन-2 ट्रिलियन रुपये करना है।

Lupin: यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) ने पुणे, भारत में ल्यूपिन के बायोरिसर्च सेंटर का निरीक्षण पूरा किया। ल्यूपिन बायोरिसर्च सेंटर बीए/बीई, पीके/पीडी, इन-विट्रो बीई और बायोसिमिलर अध्ययन आयोजित करता है।

GAIL (India): राज्य द्वारा संचालित फर्म ने 21 मार्च, 2023 की रिकॉर्ड तिथि के साथ, चुकता इक्विटी शेयर पूंजी पर 40 प्रतिशत के अंतरिम लाभांश की घोषणा की है, जो कि 4 रुपये प्रति शेयर है। वर्तमान शेयरधारिता के आधार पर 1,355 करोड़ रुपये का लाभांश सरकार को दिया जाएगा, जबकि शेयरधारकों को 1,275 करोड़ रुपये मिलेंगे।

Axita Cotton: कंपनी ने इंडियन रॉ कॉटन के लिए तारास्पिनिंग मिल्स, बांग्लादेश और खदीजा सादेक स्पिनिंग मिल्स, बांग्लादेश से अनुबंध प्राप्त किया, जो कुल $2.72 मिलियन है।

Surya Roshni:
कंपनी को राजस्थान, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में शहरी गैस वितरण परियोजनाओं के लिए एचपीसीएल से 3LPE कोटेड स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए 96.3 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

Dhanlaxmi Fabrics: प्रबंधन ने अपने 30 साल पुराने कारखाने के भवन, तकनीकी उन्नति, और इसके डोंबिवली इकाई में स्थापित और स्थापित उपकरणों के लिए प्रमुख संरचनात्मक नवीनीकरण करने का निर्णय लिया है, जिसमें बीओडी, सीओडी ऑनलाइन मीटर स्थापित करना शामिल है।

Stocks in F&O ban:
आज, 14 मार्च को केवल GNFC बैन पीरियड में है।

First Published - March 14, 2023 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट