facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Stocks to watch: L&T, GAIL, ONGC, Fortis Health, Tata Power, Paytm, Vedanta के शेयर आज रहेंगे फोकस में

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार के दौरान बड़े पैमाने पर गिरावट रही

Last Updated- June 23, 2023 | 8:54 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to watch on June 23, 2023: एसजीएक्स निफ्टी ने शुक्रवार को शेयर बाजारों की धीमी शुरुआत का संकेत दिया और सुबह 7:40 बजे यह 18,818 के स्तर पर स्थिर रहा।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजारों में मिश्रित कारोबार हुआ जबकि एसएंडपी 500 और NASDAQ कंपोजिट सूचकांक 0.9 प्रतिशत तक बढ़ गए तथा डॉव जोन्स सपाट बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार के दौरान बड़े पैमाने पर गिरावट रही और निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, एसएंडपी 200 इंडेक्स में 1 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

इस बीच, शुक्रवार को घरेलू बाजार में कारोबार के दौरान इन शेयरों पर निवेशकों की नजरें रह सकती है;

L&T: कंस्ट्रक्शन कंपनी ने भारतीय नौसेना की कलवरी श्रेणी की पनडुब्बियों के लिए दो एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के साथ समझौता किया है।

Fortis Healthcare: कंपनी ने Vadapalani, चेन्नई में अपने अस्पताल व्यवसाय संचालन को श्री कावेरी मेडिकल केयर (इंडिया) को 152 करोड़ रुपये की बिक्री पर बेचने के लिए निश्चित समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

GAIL: गैस वितरक कंपनी GAIL ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) को पछाड़कर पंजाब के गुरदासपुर से जम्मू तक गैस पाइपलाइन बनाने का लाइसेंस हासिल किया। 175 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन जम्मू तक पर्यावरण-अनुकूल ईंधन ले जाएगी और इसकी प्रारंभिक क्षमता प्रति दिन कम से कम 20 लाख मानक घन मीटर ले जाने की होगी।

Tata Power: रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी विदेश में अपनी कुछ संपत्तियां बेचकर 2,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। इसमें जाम्बिया में हाइड्रो संपत्तियां और इंडोनेशिया में दो कोयला खदानें शामिल हैं।

Paytm: कंपनी ने नार्थईस्ट में युवाओं के लिए स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने को लेकर अरुणाचल प्रदेश इनोवेशन एंड इन्वेस्टमेंट पार्क (APIIP) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के अनुसार, पेटीएम इनक्यूबेशन सेंटर कम उम्र के स्टार्टअप्स को रियायती मूल्य पर उत्पाद उपलब्ध कराएगा।

ONGC: सरकारी कंपनी ONGC ने अरब सागर में पन्ना तेल (Panna oilfield) क्षेत्र को एक उप-समुद्र पाइपलाइन के माध्यम से तट से जोड़ा है। इस कदम से कंपनी को प्रति दिन 43,000 डॉलर की बचत होगी, जो पहले जहाजों के माध्यम से कच्चे तेल के परिवहन में खर्च होता था।

Vedanta: कंपनी ने कहा कि उसने तमिलनाडु के थूथुकुडी में अपने कॉपर प्लांट को बेचने की योजना नहीं बनाई थी और इसे बेचने की मीडिया रिपोर्टों को ‘गलत, निराधार और अनुचित’ बताया।

Wipro: आईटी सेवा कंपनी ने केप टाउन में सेंचुरी सिटी के सेबल पार्क में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रबंधन ने कहा कि नया कार्यालय दक्षिण अफ्रीका में बढ़ते ग्राहक आधार की आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करेगा और स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करेगा।

First Published - June 23, 2023 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट