facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Stocks to Watch: LIC, HDFC AMC, Allcargo, GCPL, Esab India और Zee के शेयरों में आज हलचल की संभावना, रखें पैनी नजर

सुबह 08:20 बजे, GIFT निफ्टी 8 अंक की बढ़त के साथ 19,548.00 पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- August 11, 2023 | 9:06 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch on Friday, August 11, 2023: ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को देसी शेयर बाजार की शुरुआत धीमी गति से होने की संभावना है। बढ़ती महंगाई और बैंकों के लिए 12 अगस्त से 10 प्रतिशत इंक्रीमेंटल CRR से जुड़ी चिंताओं ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया हैं।

सुबह 08:20 बजे, GIFT निफ्टी 8 अंक की बढ़त के साथ 19,548.00 पर कारोबार कर रहा था।

आज कुल 639 कंपनियां जारी करेंगी Q1 नतीजें

Earnings Watch: शुक्रवार को कुल 639 कंपनियां जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करने वाली हैं। इनमें प्रमुख हैं – एबीबी इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल्स, अतुल ऑटो, बीईएमएल, बीएफ यूटिलिटीज, कोचीन शिपयार्ड, कॉफी डे, सिटी यूनियन बैंक, डीबी रियल्टी, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन, एल्गी इक्विपमेंट्स, इरोस मीडिया, ग्लेनमार्क, गोदरेज इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईएफसीआई , आईआरएफसी, जिंदल सॉ, जिंदल स्टील, केपीआई ग्रीन, मैक्स इंडिया, एमटीएनएल, मुथूट फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम, नौकरी, एनएचपीसी, एनआईआईटी, एनएमडीसी, नायका, ओएनजीसी, पतंजलि, पीएफसी, फाइजर, रेमंड, आरसीएफ, श्री रेणुका शुगर्स, रिको ऑटो, शक्ति पंप्स, स्पाइसजेट, सुंदरम ब्रेक्स, सन टीवी, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टार्सन्स, टाइड वॉटर, टिमकेन, टीवी टुडे, उत्तम शुगर, वोल्टास और वंडरला हॉलीडेज।

Also read: Stock Market: क्या बाजारों पर रहेगा ऊंची मुद्रास्फीति का है असर

आज इन कंपनियों के शेयरों पर रखें नजर

Life Insurance Corporation of India (LIC): जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 नेट प्रॉफिट दोगुना से अधिक बढ़कर 9,543.71 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 4,831.65 कोरड़ रुपये था। इसकी कुल प्रीमियम आय 98,363 करोड़ रुपये रही।

Zee Entertainment: गुरुवार को NCLT द्वारा Zee-Sony India के मर्जर को मंजूरी देने के बाद, स्टॉक के लगातार दूसरे दिन फोकस में रहने की संभावना है।

HDFC AMC, REC, IDFC First: पावर फाइनेंस कंपनी (PFC), REC, HDFC AMC, IDFC First Bank, एस्ट्रल, कमिंस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और अशोक लीलैंड के शेयर निवेशकों के रडार पर होने की संभावना है क्योंकि ये आठ कंपनियां MSCI ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में शामिल होंगी।

Chemplast Sanmar: कंपनी ने 680 करोड़ रुपये की विस्तार योजना का पहला चरण पूरा कर लिया है। नए प्रोडक्शन ब्लॉक को सर्वोत्तम श्रेणी के सुरक्षा मानकों के आधार पर डिजाइन और निर्मित किया गया है। इसके दूसरे चरण को अगले आठ महीनों के भीतर पूरा करने का इरादा है।

Also read: PM Modi ने इन्वेस्टर्स को दी ‘बड़ी टिप’, कहा-सरकारी कंपनियों में करें निवेश, बढ़ेगा आपका पैसा

Shalimar Paints: भारत की सबसे पुरानी पेंट कंपनी अपनी चमक फिर से हासिल करने की यात्रा पर निकल पड़ी है। प्लांट के इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना, रिसर्च और डेवलपमेंट क्षमताओं का विस्तार करना और सप्लाई चेन को मजबूत करना प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पैठ बनाने की योजना है। पहले चरण में निवेश 200 करोड़ रुपये है।

Godrej Consumer Products: कंपनी ने 515 करोड़ रुपये में चेंगलपेट जिले के थिरुपोरुर में फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Allcargo Logistics: जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 नेट प्रॉफिट 3.5 गुना बढ़कर 198.26 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 57.37 करोड़ रुपये था। हालांकि, कुल आय सालाना आधार पर 37.8 प्रतिशत घटकर 571.42 करोड़ रुपये रह गई।

Esab India: जून 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का Q1 नेट प्रॉफिट 65.5 प्रतिशत बढ़कर 42.38 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 25.60 करोड़ रुपये था। कुल आय सालाना आधार पर 22.8 फीसदी बढ़कर 300.77 करोड़ रुपये हो गई।

Also read: Closing Bell: RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा से लुढ़का शेयर बाजार, Sensex 300 अंक टूटा, Nifty 19,600 के नीचे

Himatsingka Seide: कंपनी ने जून 2023 को समाप्त तिमाही में 29.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में 54.73 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। कुल आय सालाना आधार पर 1.1 फीसदी बढ़कर 686.54 करोड़ रुपये रही।

Stocks in F&O ban: बलरामपुर चीनी, कैन फिन होम्स, चंबल फर्टिलाइजर्स, डेल्टा कॉर्प, ग्रैन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस और ज़ी एंटरटेनमेंट समेत शुक्रवार को F&O ban अवधि में कुल नौ स्टॉक हैं।

प्राइमरी मार्केट अपडेट

TVS Supply Chain Solutions: 880 करोड़ रुपये के IPO को ऑफर अवधि के पहले दिन के अंत में 55 प्रतिशत तक सब्सक्राइब किया गया था, जिसमें रिटेल कोटा 1.7 गुना सब्सक्राइब हुआ था। यह इश्यू सोमवार को बंद हो जाएगा।

First Published - August 11, 2023 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट