facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

Closing Bell: RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा से लुढ़का शेयर बाजार, Sensex 300 अंक टूटा, Nifty 19,600 के नीचे

Stock Market में यह गिरावट RBI द्वारा सिस्टम से तरलता कम करने के लिए बैंकों को 12 अगस्त से इंक्रीमेंटल CRR को 10 प्रतिशत पर बनाए रखने के निर्देश के बाद आई है।

Last Updated- August 10, 2023 | 4:21 PM IST
Closing Bell: Stock market continues to decline, Sensex breaks 365 points, Nifty below 19,300

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा और साप्ताहिक F&O समाप्ति के बीच घरेलू इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव के कारण अस्थिर रहे।

आज के कारोबर में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 300 से अधिक अंक टूटा। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी लगभग 90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट RBI द्वारा सिस्टम से तरलता कम करने के लिए बैंकों को 12 अगस्त से इंक्रीमेंटल CRR को 10 प्रतिशत पर बनाए रखने के निर्देश के बाद आई है।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,956.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,509.14 तक आया।

Also read: UPI को मिलेगी AI की ताकत, सिंगल टैप और Voice command से कर सकेंगे पेमेंट!

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,543.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,623.60 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,495.40 तक आया।

इंडसइंड बैंक बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, JSW स्टील, टाइटन, बजाज फाइनैंस और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.59 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और विप्रो लाभ में रहे।

Also read: RBI MPC Meet: इंक्रीमेंटल CRR से एक लाख करोड़ रुपये से अतिरिक्त नकदी निकलेगी- आरबीआई गवर्नर

2.89 फीसदी तक टूटा एशियन पेंट्स

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, ITC, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.89 फीसदी तक गिर गए।

First Published - August 10, 2023 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट