facebookmetapixel
Bihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी किया

Closing Bell: RBI की मौद्रिक नीति की घोषणा से लुढ़का शेयर बाजार, Sensex 300 अंक टूटा, Nifty 19,600 के नीचे

Stock Market में यह गिरावट RBI द्वारा सिस्टम से तरलता कम करने के लिए बैंकों को 12 अगस्त से इंक्रीमेंटल CRR को 10 प्रतिशत पर बनाए रखने के निर्देश के बाद आई है।

Last Updated- August 10, 2023 | 4:21 PM IST
Closing Bell: Stock market continues to decline, Sensex breaks 365 points, Nifty below 19,300

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नीतिगत दरों की घोषणा और साप्ताहिक F&O समाप्ति के बीच घरेलू इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव के कारण अस्थिर रहे।

आज के कारोबर में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 300 से अधिक अंक टूटा। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी लगभग 90 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट RBI द्वारा सिस्टम से तरलता कम करने के लिए बैंकों को 12 अगस्त से इंक्रीमेंटल CRR को 10 प्रतिशत पर बनाए रखने के निर्देश के बाद आई है।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 307.63 अंक यानी 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 65,688.18 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,956.25 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,509.14 तक आया।

Also read: UPI को मिलेगी AI की ताकत, सिंगल टैप और Voice command से कर सकेंगे पेमेंट!

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 89.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,543.10 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,623.60 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,495.40 तक आया।

इंडसइंड बैंक बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 11 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, JSW स्टील, टाइटन, बजाज फाइनैंस और टेक महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.59 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस और विप्रो लाभ में रहे।

Also read: RBI MPC Meet: इंक्रीमेंटल CRR से एक लाख करोड़ रुपये से अतिरिक्त नकदी निकलेगी- आरबीआई गवर्नर

2.89 फीसदी तक टूटा एशियन पेंट्स

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 19 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, ITC, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एशियन पेंट्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.89 फीसदी तक गिर गए।

First Published - August 10, 2023 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट