facebookmetapixel
जीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण कियाDell Technologies ने भारत में AI सर्वर और स्टोरेज कारोबार को बढ़ावा देने पर दिया जोरइजरायल के हाइफा ने शहीद भारतीय सैनिकों दी गई श्रद्धांजलि, बताया: ऑटोमन से भारतीयों ने दिलाई आजादीसरकार एलएबी, केडीए के साथ लद्दाख पर बातचीत के लिए हमेशा तैयार: गृह मंत्रालयभारतीय टीम ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से किया इनकारM&M ने फिनलैंड की सैम्पो रोसेनल्यू को ₹52 करोड़ में टेरा को बेचने का किया ऐलान

Stocks to Watch: आज इन स्टॉक्स पर रखें नज़र, करा सकते हैं अच्छी कमाई

Stocks to watch today: मंगलवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में GDP के आंकड़ों के इंतजार के बीच कारोबार मिला-जुला हुआ।

Last Updated- January 17, 2023 | 9:17 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to watch today: मंगलवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में GDP के आंकड़ों के इंतजार के बीच कारोबार मिला-जुला हुआ। शेन्ज़ेन कॉम्पोनेन्ट 0.2 प्रतिशत बढ़ा जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैटलाइन से थोड़ा नीचे रहा। वहीं हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 0.24 प्रतिशत की गिरावट आई।

बैंक ऑफ जापान की दो-दिवसीय मौद्रिक नीति बैठक शुरू होते ही निक्केई 225 1.05 प्रतिशत चढ़ गया। सुबह 7:25 बजे, SGX निफ्टी  17,961 पर रहा। पब्लिक हॉलिडे के कारण वॉल स्ट्रीट बंद है।

इस बीच आज 17 जनवरी को ये कुछ स्टॉक्स हैं जो फोकस में रहेगा:

RIL, ONGC:

सोमवार की देर रात केंद्र ने कच्चे तेल पर अपने विंडफॉल टैक्स को घटा दिया है। इसे 2,100 रुपये प्रति टन से घटा कर 1,900 रुपये ($ 23.28) प्रति टन कर दिया गया है। नई कीमतें मंगलवार से प्रभावी होंगी।

केंद्र द्वारा जारी अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि सरकार ने ATF पर निर्यात कर को 4.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 3.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर निर्यात कर को 6.5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया है।

Reliance Industries:

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और उसकी सहयोगी बीपी पीएलसी ने सोमवार को गैस मार्केटिंग नियमों में बदलाव के बाद, अपने KG-D6 ब्लॉक से नेचुरल गैस की बिक्री के लिए होने वाली नीलामी को निलंबित कर दिया। फर्मों ने एक नोटिस करके ये सूचना दी। यह ई-बिडिंग 18 जनवरी को होनी थी।

Bank Of Baroda:

केंद्र ने बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD और CEO) के रूप में संजीव चड्ढा के कार्यकाल को उनके रिटायरमेंट डेट यानी 30 जून 2023  तक के लिए बढ़ा दिया है।

V-Mart Retail:

सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर में कंपनी के एक स्टोर में भीषण आग लग गई। हालांकि कंपनी ने इस घटना में किसी के हताहत न होने की जानकारी दी है। लेकिन घटना में स्टोर में रखी इन्वेंट्री, अचल संपत्ति, नकदी और अन्य चीज़ों का नुक्सान हुआ है, जिसके कारण स्टोर का कामकाज भी थप हो गया है।

PNB Housing Finance:

कंपनी ने मंगलवार, 24 जनवरी को बोर्ड की बैठक बुलाई है। बैठक में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (NCD) के माध्यम से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार किया जाएगा।

M&M:

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV XUV400 की कीमत की घोषणा की। कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत 15.99 लाख रुपये तय की है। ये कीमत दोनों वैरिएंट में से प्रत्येक के लिए पहली 5,000 बुकिंग पर ही लागू होंगी। Mahindra का लक्ष्य लॉन्च के एक साल के अंदर ही XUV400 की 20,000 यूनिट्स की डिलीवरी करना है।

JSW Ispat Special Products:

कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही (Q3FY23) में उसका कंसोलिडेटेड नेट लॉस में बढ़ौतरी हुई है।  ये अब 97.98 करोड़ रुपये हो गया, जोकि  पिछले साल 27.12 करोड़ रुपये था। पिछले साल कंपनी की कुल इनकम 1,476.46 करोड़ रुपये से घटकर 1,110.33 करोड़ रुपये रह गई थी।

इसके अलावा Angel One, Vikas Ecotech, Phoenix Mills, Tinplate Company of India, NTPC, Siemens आदि के स्टॉक्स भी आज ट्रेंड में रहेंगे।

Stocks in F&O ban:

मंगलवार को GNFC, Indiabulls Housing Finance, L&T Financial Services के स्टॉक्स बैन पीरियड में हैं ।

First Published - January 17, 2023 | 9:13 AM IST

संबंधित पोस्ट