वैश्विक बाजारों में रिकवरी से आज यानी 22 दिसंबर को घरेलू इक्विटी बाजारों की पॉजिटिव शुरुआत होने की संभावना है। एनएसई निफ्टी 50 गुरुवार को लगभग 100 अंकों के अंतर के साथ शुरू हो सकता है।
सुबह 8:01 बजे, SGX Nifty 100 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ 18,355 के स्तर पर देखने को मिला।
इस बीच, आज के दिन बाजार में इन शेयरों पर फोकस रहने की संभावना है।
Sula Vineyards:
वाईन बनाने वाली कंपनी के शेयरों की आज लिस्टिंग होगी। Grey Market Premium के अनुसार, स्टॉक के कमजोर नोट पर लिस्ट होने की संभावना है। कंपनी का 960.35 रुपये का आईपीओ हाल ही में 2.टाइम्स सब्सक्राइब हुआ।
Reliance Industries (RIL):
रिलायंस रिटेल ने 22 दिसंबर को METRO Cash & Carry में 100 फीसदी की हिस्सेदारी हासिल की। ये डील 2850 करोड़ रुपए में हुई है।
Spandana Sphoorty Financial:
कंपनी के बोर्ड ने 300 करोड़ रुपए तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पहली, 14 महीने की अवधि के लिए 200 करोड़ रुपये के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए। दूसरा, 36 महीने की अवधि के लिए 100 करोड़ रुपये के नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए।
Torrent Pharma, Reliance Capital:
अहमदाबाद स्थित टोरेंट समूह ने बुधवार को रिलायंस कैपिटल का 8,640 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है। टोरेंट फार्मास्युटिकल टोरेंट ग्रुप की प्रमुख कंपनी है।
Glenmark Pharma:
ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने डायबिटीज मरीजों के लिए भारत में पियोग्लिटाज़ोन और मेटफॉर्मिन के साथ ट्रिपल फिक्स्ड-डोज़ कॉम्बिनेशन टेनेलिग्लिप्टिन लॉन्च किया है। इसकी कीमत 14.90 रुपये प्रति दिन है।
Stocks in F&O ban :
GNFC, Indiabulls Housing Finance और IRCTC बैन पीरियड में