facebookmetapixel
टैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए1 महीने में जबरदस्त रिटर्न का अनुमान, च्वाइस ब्रोकिंग को पेप्सी बनाने वाली कंपनी से बड़ी तेजी की उम्मीदShadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: सपाट शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 375 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे

Stocks To Watch: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Last Updated- December 19, 2022 | 9:15 AM IST
Stocks to watch

वैश्विक बाजार से मिले जुले संकेतों के बीच आज यानी 19 दिसंबर को भारतीय इक्विटी बाजारों में सकारात्मक शुरुआत होने की संभावना है। हालांकि बीते हफ्ते बाजार में बिकवाली का दबाव देखा गया। सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 1.36 फीसदी की गिरावट रही।

अमेरिकी बाजार की बात करें तो डाओ जोन्स में भी साप्ताहिक आधार पर 1.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

आज सुबह 7:50 बजे, SGX निफ्टी ने लगभग 50 अंकों की बढ़त के साथ 18,371 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
डाओ फ्यूचर में भी मजबूती है। एशिया-प्रशांत बाजार, निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 सूचकांकों में1 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। कोरिया के KOSPI में 0.31 फीसदी की गिरावट रही। डॉलर इंडेक्स 104.28 के स्तर पर है।

कमोडिटी बाजार की बात करें तो, ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड दोनों की कीमतें क्रमशः 1.7 प्रतिशत बढ़कर 80 डॉलर प्रति बैरल और 75 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

घरेलू बाजार की बात करें तो आज टाटा मोटर्स के शेयर फोकस में रहेंगे। इसके अलावा. इन स्टॉक्स पर भी रखें अपनी नजर:

Tata Power:
कंपनी ने महाराष्ट्र विद्युत नियामक आयोग (MERC) से फ्यूल-एडजस्टमेंट शुल्क की सीमा में छूट देने की मांग की है जिससे की बिजली खरीद लागत को रिकवर किया जा सके।

M&M, Tata Motors:
Ola Electric के आने से इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाज़ार में कम्पटीशन बढ़ने की संभावना है। इससे पहले मई में, Tata ने इलेक्ट्रिक Ace EV, चार-पहिया eSCV को लॉन्च किया था, और जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी भी कर सकती है।

Spandana Sphoorty Financial:
डिबेंचर के जरिए फंड जुटाने की योजना पर कंपनी की बोर्ड मीटिंग 21 दिसंबर को होगी।

Paisalo Digital:
निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-सूचीबद्ध, असुरक्षित, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर विचार करने और जारी करने के लिए कंपनी का बोर्ड 22 दिसंबर को बैठक करेगा।

Jindal Steel and Power:
कंपनी के प्रबंध निदेशक बिमलेंद्र झा ने कहा JSPL विशेष इस्पात के लिए PLI योजना के तहत 7,930 करोड़ रुपए निवेश करेगी

Stocks in F&O ban:
19 दिसंबर को Balrampur Chini, BHEL, Delta Corp, GNFC, Indiabulls Housing Finance, IRCTC और PNB Tata Chemicals के स्टॉक बैन पीरियड में

First Published - December 19, 2022 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट