वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच आज यानी 23 दिसंबर को भारतीय बाजार की नेगेटिव नोट पर शुरुआत होने की संभावना है। आर्थिक विकास में मंदी की आशंका के साथ-साथ ताजा कोविड -19 का खतरा बाजार को प्रभावित कर सकता है।
सुबह 07:20 बजे, एसजीएक्स निफ्टी फ्यूचर्स 18,090 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 50 कल 18,127 के करीब पर बंद हुआ था।
इस बीच, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इन शेयरों पर फोकस रहने की संभावना है।
Aban Holdings:
कंपनी के स्टॉक की कमजोर नोट पर लिस्टेड होने की संभावना है। कंपनी का 345.60 करोड़ रुपये का आईपीओ केवल 1.1 गुना सब्सक्राइब हुआ।
Landmark Cars:
ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन के 552 करोड़ रुपये के आईपीओ को 3.1 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। ग्रे मार्केट प्रीमियम के मुताबिक, इस स्टॉक की भी अच्छी शुरुआत होने की संभावना है।
Tata Communications:
टाटा समूह ने 486 करोड़ रुपये में न्यूयॉर्क की लाइव वीडियो प्रोडक्शन कंपनी द स्विच एंटरप्राइजेज का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
Reliance Industries:
रिलायंस जियो (Reliance Jio) की इकाई रिलायंस प्रोजेक्ट्स एंड प्रॉपर्टी मैनेजमेंट (RPPMSL) ने रिलायंस इंफ्राटेल (Reliance Infratel) के मोबाइल टावर और फाइबर संपत्ति का अधिग्रहण करने के लिए एसबीआई एस्क्रो खाते में 3,720 करोड़ रुपये जमा किए।
JK Cement:
जेके सीमेंट (JK Cement) ने राजस्थान स्थित एक्रो पेंट्स (Acro Paints) की 60 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करके पेंट्स कारोबार में अपनी शुरुआत की घोषणा की। कंपनी ने 153 करोड़ रुपये में डील की है।
Stocks in F&O ban :
शुक्रवार को Indiabulls Housing Finance का स्टॉक बैन पीरियड में