facebookmetapixel
Railway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेटबिजली, सड़क, शिक्षा और हेल्थ: 2017 के बाद यूपी में हर सेक्टर में हुए बड़े सुधार- BS समृद्धि में बोले उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकबॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने किराये पर दी प्रॉपर्टी, 9 साल में कमाएंगी ₹8.6 करोड़Al Falah चेयरमैन के खिलाफ ED की कार्रवाई, 415 करोड़ की अवैध कमाई की जांचयूपी की अर्थव्यवस्था ₹13 लाख करोड़ से ₹30 लाख करोड़ कैसे पहुंची? आबकारी मंत्री ने बिज़नेस स्टैंडर्ड–समृद्धि में बतायासैलरी आती है और गायब हो जाती है? तीन बैंक अकाउंट का ये फॉर्मूला खत्म कर सकता है आपकी परेशानीPM Kisan 21st Installment: किसानों के लिए खुशखबरी! खाते में आज आएंगे 2000 रुपये, जानें कैसे चेक करें स्टेटसबिज़नेस स्टैंडर्ड समृद्धि 2025Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदाGold Silver Rate Today: सोने की चमक बढ़ी! 1,22,700 रुपये तक पहुंचा भाव, चांदी की कीमतों में भी उछाल

Stocks to Watch, Jan 17: RIL, Infy, Axis Bank, Havells, LTIMindtree और HFCL; आज इन स्टॉक्स पर रहेंगी निगाहें

Reliance Industries ने अपने Q3 (तीसरी तिमाही) में 18,540 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया। यह पिछले साल की समान तिमाही में 17,265 करोड़ रुपये था।

Last Updated- January 17, 2025 | 7:59 AM IST
BSE
प्रतीकात्मक तस्वीर | क्रेडिट: Commons

Stocks to watch on Friday, January 17, 2025: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। GIFT Nifty फ्यूचर्स 23,330 के स्तर पर Nifty50 फ्यूचर्स से 47 पॉइंट्स ऊपर ट्रेड कर रहा था।

गुरुवार को प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। BSE सेंसेक्स 169 अंक (0.42%) की बढ़त के साथ 77,042.82 पर बंद हुआ, जबकि Nifty50 98 अंक (0.42%) की बढ़त के साथ 23,176.05 पर बंद हुआ।

शुक्रवार के लिए प्रमुख स्टॉक्स:

आज के नतीजे:

Wipro, Tech Mahindra, SBI Life Insurance, ICICI Lombard General Insurance, Indian Hotels, Jio Financial Services, Rallis India, Ramkrishna Forgings, Supreme Petrochem, Sterlite Technologies, Swaraj Engines, Seshasayee Paper & Boards, Steel Strips Wheels, Aether Industries, 5paisa Capital, Concord Enviro Systems, Sanathan Textiles, Ponni Sugars (Erode), Mamata Machinery, और MRO-TEK Realty।

आज की लिस्टिंग:

Capital Infra IPO (Mainline) और Sat Kartar Shopping IPO (SME) स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर:

Reliance Industries: Q3 में समेकित शुद्ध लाभ 18,540 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 17,265 करोड़ रुपये था, सालाना आधार पर 7.39% की वृद्धि। राजस्व 2,44,000 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 2,28,000 करोड़ रुपये था। EBITDA 43,789 करोड़ रुपये पर रहा।

Infosys: Q3 शुद्ध लाभ 6,810 करोड़ रुपये रहा, तिमाही आधार पर 4.77% की वृद्धि। राजस्व 41,760 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBIT मार्जिन 21.34% रहा।

Axis Bank: शुद्ध लाभ 6,304 करोड़ रुपये, सालाना आधार पर 3.83% की वृद्धि। सकल NPA 1.46% रहा।

Havells India: Q3 शुद्ध लाभ 278 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 288 करोड़ रुपये था। राजस्व 10.75% बढ़कर 4,889 करोड़ रुपये हुआ।

LTIMindtree: Q3 शुद्ध लाभ 1,085 करोड़ रुपये, तिमाही आधार पर 13.2% की गिरावट।

Metro Brands: शुद्ध लाभ 94.1 करोड़ रुपये, सालाना आधार पर 1.67% की गिरावट।

Radhika Jeweltech: शुद्ध लाभ 44.59% बढ़कर 22.7 करोड़ रुपये हुआ।

TVS Motors: कंपनी ने Morocco में अपने दोपहिया वाहन लॉन्च करने की घोषणा की।

Ravindra Energy: 44 MW सोलर प्रोजेक्ट विकसित करने का ठेका मिला।

BPCL: SBI के नेतृत्व में कंसोर्टियम के साथ 31,802 करोड़ रुपये का लोन एग्रीमेंट साइन किया।

AIA Engineering: चीन और घाना में मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित करने की योजना।

Bajaj Healthcare: कंपनी को Magnesium L Threonate (Magtein®) के लिए अनुबंध प्राप्त हुआ।

Hatsun Agro Product: शुद्ध लाभ 40.9 करोड़ रुपये, सालाना आधार पर 28.71% की गिरावट।

HFCL: BSNL से 2,501 करोड़ रुपये का काम ऑर्डर मिला।

Mastek: शुद्ध लाभ 25.98% गिरकर 94.7 करोड़ रुपये हुआ।

Waaree Renewable Tech: शुद्ध लाभ 16.71% गिरकर 53.5 करोड़ रुपये हुआ।

Spencers Retail: शुद्ध नुकसान 47.3 करोड़ रुपये पर रहा।

Last Mile Enterprises: 1:10 अनुपात में शेयर विभाजन को मंजूरी दी गई।

First Published - January 17, 2025 | 7:55 AM IST

संबंधित पोस्ट