facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Stocks to Watch: Adani Ent, Bajaj Fin, Infy, Voltas, SRF से लेकर JK Paper तक, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजर; दिख सकता है एक्शन

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, डॉ लाल पैथलैब्स, नवीन फ्लोरीन, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर और वारी एनर्जीस आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Last Updated- January 30, 2025 | 8:22 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to Watch Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर से जुड़े फैसले, वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत और कंपनियों के तिमाही नतीजे आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 पर असर डाल सकते हैं।

इस बीच, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अपनी बैठक में ब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला किया है। ब्याज दरों में कटौती के सिलसिले को रोकते हुए फेड ने फैसला किया कि आगे की आर्थिक और राजनीतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए जाएंगे।

प्रमुख बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को तेजी में बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 631 अंक या 0.83 प्रतिशत बढ़कर 76,532.96 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 205 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 23,163.10 पर बंद हुआ।

Q3 Results Today: लार्सन एंड टुब्रो, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, बजाज फिनसर्व, श्री सीमेंट, गेल (इंडिया), बैंक ऑफ बड़ौदा, पीबी फिनटेक, आवास फाइनेंसर्स, एस्ट्रल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोकॉन, केयर रेटिंग्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल, डाबर इंडिया , इंडेजीन, जिंदल स्टील एंड पावर, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, डॉ लाल पैथलैब्स, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, फीनिक्स मिल्स, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर और वारी एनर्जी आज अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Bajaj Finance: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनैंस का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 4,308 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 3,639 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बजाज फाइनैंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 18,058 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14,166 करोड़ रुपये थी।

Infosys: आईटी दिग्गज ने जेनरेटिव एआई का उपयोग करके डिजिटल लर्निंग में तेजी लाने के लिए सीमेंस एजी के साथ साझेदारी की है।

Voltas: वोल्टास को दिसंबर तिमाही में 132 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 30.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 3,090 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,626 करोड़ रुपये था।

Jindal Stainless: निर्यात बाजार में चुनौतियां बरकरार रहने से जिंदल स्टेनलेस का मुनाफा चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 5.4 फीसदी घट गया है। बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 692.33 करोड़ रुपये था जो इस वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 654.84 करोड़ रुपये रह गया है। संयुक्त आधार पर कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 8.5 फीसदी बढ़ गया है।

Union Bank of India: इंडियन बैंक ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी किए हैं। समीक्षाधीन अवधि के दौरान चेन्नई के इस बैंक का समेकित शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 2,205.63 करोड़ रुपये के मुकाबले 32 फीसदी बढ़कर 2,909.73 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के मुनाफे को मुख्य तौर पर परिसंपत्ति गुणवत्ता बढ़ने और दक्षता में सुधार से बल मिला है।

5Paisa Capital: कंपनी ने बताया कि आयकर विभाग ने उसके परिसरों में तलाशी शुरू की, लेकिन व्यवसाय संचालन सामान्य रूप से जारी है।

Adani Power: अदाणी पावर का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (तीसरी तिमाही) में शुद्ध लाभ 12 फीसदी बढ़ा है। कंपनी के शुद्ध मुनाफे को प्रदर्शन में सुधार और अन्य आय बढ़ने से बल मिला है। कंपनी के बोर्ड ने बुधवार को एनसीडी से जुटी जाने वाली राशि को पहले के 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11,000 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने 5,000 करोड़ रुपये तक शेयरों की बिक्री के जरिये रकम जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है। यह रकम निजी प्लेसमेंट, पात्र संस्थागत प्लेसमेंट, तरजीही निर्गम तक ही सीमित नहीं होगी और जरूरतक के अनुसार अन्य तरीके आजमाए जाएंगे।

Ambuja Cements: अदाणी समूह के निवेश वाली अंबुजा सीमेंट्स ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान शुद्ध लाभ में 156 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। लागत के बेहतर प्रबंधन, बिक्री वृद्धि और कर वापसी से एकमुश्त लाभ की वजह से ऐसा हुआ है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,115 करोड़ रुपये रहा। इसे पिछले साल की तुलना में परिचालन राजस्व में हुई 14.8 प्रतिशत की वृद्धि से मदद मिली, जो बढ़कर 9,329 करोड़ रुपये हो गया।

JK Paper: कंपनी का दिसंबर तिमाही में मुनाफा घटकर 65.4 करोड़ रूपए रह गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 235 करोड़ रुपये और सितम्बर तिमाही में 129 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू भी मामूली रूप से घटकर 1,732 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,780 करोड़ रुपये था।

First Published - January 30, 2025 | 8:18 AM IST

संबंधित पोस्ट