facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिक

Stocks to buy: बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने साल 2026 के लिए अपने टॉप स्टॉक पिक्स जारी किए हैं।

Last Updated- December 31, 2025 | 10:36 AM IST
stocks to buy

Stocks To Buy: एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (31 दिसंबर) को साल 2025 के आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी से बाजार को ऊपर की तरफ पुश मिला।

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के माहौल के बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म चॉइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ ने साल 2026 के लिए अपने टॉप स्टॉक पिक्स जारी किए हैं। चॉइस के विश्लेषकों का मानना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा, मैरिको और हिंदुस्तान पेट्रोलियम शेयरों में आगे भी अच्छी मजबूती बनी रहेगी। मजबूत लॉन्ग-टर्म ट्रेंड और अच्छे तकनीकी संकेतों के आधार पर इन शेयरों पर ‘Buy’ की रेटिंग दी गई है।

Mahindra & Mahindra

चॉइस के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) का शेयर मजबूत लॉन्ग-टर्म अपट्रेंड में बना हुआ है। फिलहाल यह शेयर अपने हालिया ऊपरी स्तरों के पास ‘फॉलिंग वेज’ पैटर्न में कंसोलिडेट कर रहा है, जो ट्रेंड बदलने के बजाय नियंत्रित मुनाफावसूली का संकेत देता है। शेयर प्राइस 3,500–3,550 रुपये के अहम डिमांड जोन से ऊपर मजबूती से टिका हुआ है। यह 100-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के अनुरूप है। इसके अलावा, ₹3,250–₹3,350 के आसपास मौजूद 200-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज मीडियम टर्म में मजबूत सपोर्ट को और पुख्ता करता है।

ब्रोकरेज ने कहा, ”करीब ₹3,650 के स्तर पर ट्रेड कर रहा M&M, 20-दिवसीय EMA के पास मजबूती दिखा रहा है। इससे गिरावट पर सक्रिय खरीदारी के संकेत मिलते हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) करीब 51 पर बना हुआ है, जो फिलहाल न्यूट्रल मोमेंटम दर्शाता है, लेकिन कंसोलिडेशन खत्म होने के बाद ऊपर की ओर विस्तार की गुंजाइश बनी हुई है।”

चॉइस को उम्मीद है कि यह शेयर आगे चलकर ₹4,000 और उसके बाद ₹4,180 तक जा सकता है। वहीं, नीचे की ओर ₹3,540 तक की गिरावट को खरीदारी का मौका माना जाना चाहिए, जबकि ₹3,350 एक अहम स्ट्रक्चरल सपोर्ट लेवल बना हुआ है।

Marico

चॉइस के अनुसार, मैरिको का शेयर मजबूत लॉन्ग-टर्म अपट्रेंड में बना हुआ है और डेली चार्ट पर साफ तौर पर दिख रहे राइजिंग चैनल से इसे समर्थन मिल रहा है। मार्च के निचले स्तरों से तेज रिकवरी के बाद, शेयर इसी चैनल के भीतर कंसोलिडेशन कर रहा है, जो ट्रेंड बदलने के बजाय स्वस्थ जमा (हेल्दी अक्यूम्युलेशन) का संकेत देता है।

शेयर की कीमत ₹720–₹725 के अहम डिमांड जोन से ऊपर बनी हुई है, जो 50-दिवसीय और 100-दिवसीय EMA के साथ मेल खाता है और निकट अवधि में सपोर्ट को मजबूत करता है। वहीं ₹690–₹700 के आसपास मौजूद 200-दिवसीय EMA मध्यम अवधि में मजबूत सपोर्ट देता है, जिससे व्यापक बुलिश संरचना बरकरार रहती है।

चॉइस ने इस शेयर के लिए ₹820 का टारगेट रखा है। इसके बाद ₹855 का टारगेट है। ये टारगेट राइजिंग चैनल की ऊपरी सीमा और मापे गए मूव प्रोजेक्शंस के अनुरूप हैं।

Hindustan Petroleum

चॉइस के अनुसार, हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर पहले आई करेक्शन के बाद फिर से बुलिश ट्रेंड में लौट आया है। शेयर लगातार ऊंचे हाई और ऊंचे लो बना रहा है और अपने दायरे के ऊपरी स्तरों के पास स्वस्थ कंसोलिडेशन कर रहा है। यह संकेत देता है कि मौजूदा चाल ट्रेंड बदलने के बजाय मुनाफावसूली से जुड़ी है।

चॉइस ने इस शेयर के लिए ₹525 का टारगेट तय किया है, जिसके बाद ₹550 का टारगेट है। ये लक्ष्य पहले के स्विंग प्रोजेक्शंस के अनुरूप हैं। ब्रोकरेज ने कहा, ”₹460 तक की गिरावट को खरीदारी का मौका माना जा सकता है। जबकि ₹442 व्यापक ट्रेंड के लिए एक अहम स्ट्रक्चरल सपोर्ट लेवल बना हुआ है।”

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 31, 2025 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट