facebookmetapixel
डर की दुनिया में सोने की सबसे ज्यादा खरीदारी! 5,000 डॉलर के पार भाव, अब $6,000 की तैयारीBudget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!

स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनी ने किया 2:1 स्टॉक स्प्लिट, 3:1 बोनस इश्यू का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट

स्पेशलिटी केमिकल्स कंपनी Paushak Ltd ने 2:1 स्टॉक स्प्लिट और 3:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया, रिकॉर्ड डेट और Q1 नतीजे भी जारी।

Last Updated- August 13, 2025 | 8:13 AM IST
Nuvama Wealth stock split

स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली पौषक लिमिटेड (Paushak Ltd) ने निवेशकों के लिए दोहरी खुशखबरी दी है। कंपनी ने 2:1 स्टॉक स्प्लिट और 3:1 बोनस इश्यू की घोषणा की है। 11 अगस्त को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने ₹10 फेस वैल्यू वाले 1 शेयर को दो हिस्सों में बांटने का फैसला लिया, यानी अब हर शेयर की फेस वैल्यू ₹5 होगी। इसका मतलब है कि कंपनी के पास शेयर जारी करने की अधिकतम सीमा अब 90 लाख शेयर (₹10 वाले) से बढ़कर 4 करोड़ शेयर (₹5 वाले) हो जाएगी। पेड-अप कैपिटल भी 30,82,114 शेयरों से बढ़कर 61,64,228 शेयर हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह कदम पब्लिक शेयरधारकों की अधिक भागीदारी के लिए उठाया गया है।

Paushak Ltd का3:1 बोनस इश्यू

स्टॉक स्प्लिट के साथ कंपनी ने 3:1 बोनस इश्यू का भी ऐलान किया है। इसका मतलब है कि ₹5 वाले हर 1 शेयर पर निवेशकों को 3 बोनस शेयर मिलेंगे। इस प्रक्रिया में 1,84,92,684 बोनस शेयर जारी होंगे, जिससे पेड-अप कैपिटल बढ़कर 2,46,56,912 शेयर हो जाएगी। इसके लिए कंपनी अपने फ्री रिजर्व से ₹9.25 करोड़ का इस्तेमाल करेगी, जो 31 मार्च 2025 तक ₹359.64 करोड़ था।

यह भी पढ़ें: 1000% डिविडेंड वाली कंपनी: रिकॉर्ड और पेमेंट डेट तय, जानें नाम और तिमाही नतीजे

Paushak के 1 शेयर से बन जाएंगे 8 शेयर

कंपनी के मुताबिक, दोनों कॉरपोरेट एक्शन पूरे होने के बाद, ₹10 फेस वैल्यू का 1 शेयर बदलकर ₹5 फेस वैल्यू के 8 शेयर बन जाएगा। यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 तक पूरी हो सकती है, अगर सभी आवश्यक मंजूरियां मिल जाती हैं।

Paushak के मजबूत Q1 नतीजे

जून 2025 में खत्म पहली तिमाही में पौषक का नेट प्रॉफिट 16.68% बढ़कर ₹12.03 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹10.31 करोड़ था। कंपनी की ऑपरेटिंग आय भी 7.44% बढ़कर ₹55.88 करोड़ पर पहुंच गई। पौषक लिमिटेड, एलेम्बिक ग्रुप की कंपनी है और पिछले 57 साल से भारत में खास तरह के और कस्टमाइज्ड फॉसजीन केमिकल बनाती है।

First Published - August 13, 2025 | 7:47 AM IST

संबंधित पोस्ट